salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
नई दिल्ली,(समयधारा) : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज अपना 54वां बर्थडे मना रहे है l
यह बर्थडे उनके लिए काफी ख़ास है एक तरफ बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दियें,
इससे पहले नच बलियें ने भी सफलता का रिकॉर्ड बनाया था l
और फिर आई चुलबुल पांडे की फिल्म दबंग3 ने देश भर में CAA के विरोध के बावाजूद काफी अच्छी कमाई की l
दर्शकों ने उन्हें काफी प्यार दिया l आज 54 साल के हुए अविवाहित इंडस्ट्रीज के भाईजान-दबंग-चुलबुल पांडे
-प्रेम पुजारी, सलमान खान को समयधारा परिवार की और से हैप्पीवाला बर्थडे(happywala birthday)
Dabangg3 Free Mobile Movie Download : आखिर क्यों करेगी फिल्म बंपर कमाई
#HappyBirthdaySalmanKhan: सलमान खान आज (27दिसंबर) 54 साल के हो गए है।
इससे पहले सल्लू मियां ने अपना 53वां बर्थ डे पनवेल फॉर्म हाउस पर मना रहे है।
यहां सलमान खान के जन्मदिन के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी गई है।
इस पार्टी में सलमान की फैमिली और फ्रेंड्स को इंवाइट किया गया है।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
BigBoss13 में सलमान खान आज देंगे बड़ा झटका..!!, करेंगे Elimination…??
‘मैं हूं हीरो तेरा’, ‘जग घूमेया’, ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’, ‘बेबी को बेस पसंद है’ जैसे रोमांच पैदा करने वाले गीतों से सजी
कई धमाकेदार फिल्मों से धमाल मचा चुके सुपरस्टार सलमान खान बॉलीवुड का जगमगाता सितारा हैं।
सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर,1965 को हुआ था। उनका पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है।
वह मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा (मूल नाम सुशीला चरक) के बड़े बेटे हैं।
उनके दादा अफगानिस्तान से आकर भारत के मध्यप्रदेश में आकर बस गए थे। उनकी मां मराठी हिंदू हैं।
गुजरे जमाने की बॉलीवुड अभिनेत्री व डांसर हेलेन सलमान की सौतेली मां हैं।
सलमान के दो भाई हैं- अरबाज खान और शोहेल खान व बहनें अलवीरा और अर्पिता हैं।
अलवीरा की शादी अभिनेता व निर्देशक अतुल अग्निहोत्री से हो चुकी है। उन्होंने बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिस्लॉस हाईस्कूल में स्कूली पढ़ाई की।
इससे पहले उन्होंने ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल में अपने छोटे भाई अरबाज से साथ कुछ वर्ष पढ़ाई की।
सलमान खान ने अपने अभिनय की शुरुआत वर्ष 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की।
इसमें उन्होंने सहायक कलाकार की भूमिका निभाई है। उन्होंने मुख्य अभिनेता के तौर पर 1989 की फिल्म
‘मैंने प्यार किया’ से शुरुआत की। यह फिल्म भारत की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्मों से एक फिल्म बन गई।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
इसके बाद उन्होंने एक-के बाद एक हिट फिल्में दीं। इनमें ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘एक लड़का एक लड़की’, ‘जानम समझा करो’,
‘हम आपके हैं कौन’,’चांद का टुकड़ा’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’,
‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘कहीं प्यार ना हो जाए’, ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’,
‘हम तुम्हारे हैं सनम’, ‘ये है जलवा’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘सलाम-ए-इश्क’,
‘पार्टनर’, ‘वांटेड’, ‘दबंग’, ‘किक’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ जैसी हिट जैसी फिल्में शामिल हैं।
सलमान गायिकी में भी अपना कंठ आजमा चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘हीरो’ का शीर्षक गीत ‘मैं हू हीरो तेरा’ गाया है।
यह गीत सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी पर फिल्माया गया था।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
सलमान को कानूनी विवाद का भी सामना करना पड़ा है। 28 सितंबर, 2002 को लापरवाही से गाड़ी चलाकर एक शख्स की जान लेने
और कई को घायल करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में उनकी कार एक बेकरी की सीढ़ियों पर चढ़ गई थी।
वहां सो रहा एक व्यक्ति मारा गया और अन्य तीन इस दुर्घटना में घायल हो गए।
आरोप है कि सलमान नशे की हालत में कार चला रहे थे। दुर्घटना के बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा, कार नहीं रोकी।
इंसानियत के नाते उन्हें घायलों को अस्पताल पहुंचाना चाहिए था, मगर..गैरइरादतन हत्या के मामले को वह ‘मैनेज’ करने में लगे रहे।
उन्होंने अदालत में यह साबित करने की कोशिश की कि कार वह नहीं, उनका ड्राइवर चला रहा था।
वर्षो चले मुकदमे में कई गवाह पलटे, बात बदली। आखिकार एक निचली अदालत ने पांच साल कैद की सजा मुकर्रर कर दी,
फिर ढाई घंटे के भीतर जमानत भी दे दी। उस फैसले को सलमान ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
रसूख वाले सलमान पर हाईकोर्ट ने मेहरबानी दिखाई, जो महाराष्ट्र सरकार को पसंद नहीं आई।
यह मामला 4 अप्रैल, 2016 से सुप्रीम कोर्ट में है। सलमान को अब एक और मेहरबानी का इंतजार है।
सलमान को 17 फरवरी, 2006 को राजस्थान में एक चिंकारा का शिकार करने के आरोप में उन्हें एक वर्ष की जेल भी हुई थी,
मगर हाईकोर्ट ने अपील के दौरान सजा पर रोक लगा दी थी।
इसके बाद 10 अप्रैल, 2006 को काले हिरण का शिकार करने के मामले में पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी।
उन्हें रिमांड पर जोधपुर जेल लाया गया, जहां वह 13 अप्रैल तक रहे और इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बॉलीवुड में सलमान अपने डोले-शोले और कमीज उतारने को लेकर खूब मशहूर हैं। इसके जरिए वह युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं।
इसके माध्यम से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
अमेरिका की ‘पीपुल’ पत्रिका द्वारा वर्ष 2004 में उन्हें दुनिया का 7वां सबसे सुंदर पुरुष और भारत के सबसे सुंदर पुरुष का खिताब मिला।
उनका कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है और वह अपनी पूर्व प्रेमिका ऐश्वर्या राय,
सोमी अली व संगीता बिजलानी के साथ संबंधों को लेकर चर्चित रहे हैं।
वर्ष 2003 में कैटरीना कैफ के साथ भी उनका नाम जोड़ा गया, बावजूद इसके वह बालीवुड के सबसे चहेते कुंवारे अभिनेता हैं।
इन दिनों वह रोमानिया मूल की अभिनेत्री लूलिया वंतूर पर फिदा हैं।
लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में 15 जनवरी, 2008 को सलमान की मोम की प्रतिमा स्थापित की गई
और इस संग्रहालय में मोम की प्रतिमा के रूप में दिखाई देने वाले वह चौथे भारतीय अभिनेता बन गए हैं।
सलमान के प्रशंसकों की संख्या काफी लंबी है। वह 51 वर्ष के होने के बावजूद युवा कलाकारों को टक्कर दे रहे हैं।
आज भी दर्शकों का मनोरंजन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे रहे हैं। उनकी हालिया फिल्म ‘सुल्तान’ कमाई का रिकार्ड तोड़ चुकी है।
सलमान खान के भाई सोहेल खान, मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा की कुछ फोटोज मुंबई से मीडिया के सामने आई है।
इन फोटोज में अरबाज के बेटे और सोहेल खान भी दिख रहे है।
सलमान खान की बर्थ डे पार्टी के लिए उनकी वर्तमान कथित प्रेमिका लूलिया वंतूर भी सल्लू के साथ दिखी।
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात की जाए तो अपना जन्मदिन मनाने के बाद,
सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
BiggBoss13 : सना बनेगी घर की अगली कप्तान, असीम सना के लिए करेगा सबकुछ
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और इसमें कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।
यह दक्षिण कोरियाई नाटक फिल्म ओड टू माय फादर पर आधारित है
और 1947 से 2000 के दशक में 60 से अधिक वर्षों तक फैली हुई है।
सलमान फिल्म में पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री द्वारा बारात का सह-निर्माण किया जा रहा है
और इसमें तब्बू, सुनील ग्रोवर, दिशा पटानी और नोरा फतेही भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
25दिसंबर यानि क्रिसमस डे को भी खान फैमिली ने काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था।
इस क्रिसमस डे पार्टी में सलमान खान के घर कई बॉलिवुड सेलेब्स इंवाइट किए गए थे।
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
इस क्रिसमस पार्टी का भी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस पार्टी में अरबाज खान, सोहेल खान और सलमान खान ने मस्त डांस किया है,जिसे फैंस काफी लाइक कर रहे है।
अपने क्रिसमस पार्टी के वीडियो को सलमान खान ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है:
आज सलमान खान की बर्थ डे पार्टी जोकि पनवेल फॉर्म हाउस में आयोजित की गई है, के लिए लगभग पूरा बी टाउन इकट्ठा हो गया है। फैंस को अब इस पार्टी की फोटोज और यादगार मूमेंट्स का इंतजार है जो हाथ लगते ही हम आपके साथ शेयर करेंगे।
समयधारा की ओर से सलमान खान को जन्मदिन की बधाईयां
salmankhan-54th-birthday-today-happybirthdaysalmankhan-hbd-salman-khan-bhaijan
Housefull 4 Full movie download for mobile- अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की दिवाली पर आतिशी कमाई
Bollywood full movie download for mobile-क्या आप भी देखना चाहते है नई फिल्म फ्री में..?
यह भी पढ़े: #Shocking #BiggBoss 12 : फाइनल से पहले यह सदस्य होगा घर से बेघर
यह भी पढ़े: यूलिया वंतूर ने किया Salman Khan के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा
यह भी पढ़े: सलमान खान ने इस रोल से करी जिंदगी भर की तौबा,कहा- लाइफ में नहीं करुंगा क्योंकि…