Shehnaaz Gill और Diljit Dosanjh की अपकमिंग फिल्म ‘हौसला रख’ का ट्रेलर रिलीज,फैंस एक्साइटेड

‘हौसला रख’ में शहनाज गिल को देखकर जहां उनके फैंस एक्साइटेड हुए,तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस काफी इमोशनल हो गए।

हौसला रख का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज

Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release

नई दिल्ली:सोशल मीडिया(Social Media)पर उस समय सनसनी मच गई जब एक्ट्रेस शहनाज गिल(Shehnaaz-Gill)और पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ(Diljit-Dosanjh)की अपकमिंग फिल्म हौसला रख(Honsla Rakh)का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज हुआ।

यह फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

‘हौसला रख’ में शहनाज गिल को देखकर जहां उनके फैंस एक्साइटेड हुए,तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस काफी इमोशनल हो गए।

हैशटैग#SidNaaz को ट्रेंड करने वाले फैंस ने इस बात की राहत की सांस जरुर ले रहे है कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत(Sidharth Shukla passes away) के बाद अब शहनाज गिल लाइफ में मूव ऑन करेगी।

हालांकि शहनाज गिल अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के गम से उबर नहीं पाई। दोनों के बीच नजदीकिया रियलिटी शो बिग बॉस 13(Bigg Boss-13) से बढ़ी थी।

वहीं एक्टर दिलजीत दोसांझ के फैंस भी हौसला रख का ट्रेलर देखकर फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है और हैशटैग #DiljitDosanjh ट्रेंड किया।

हालांकि रिलीज से पहले फिल्म ‘हौसला रख’ के पोस्टर से ही फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गयी थी।

ऐसे में आज रिलीज हुए ऑफिशियल ट्रेलर ने दर्शकों के मन में फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट को और बढ़ा(Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release) दिया है।

सोशल मीडिया पर शहनाज के फैंस ने हैशटैग #ShehnaazGill ट्रेंड करके उन्हें बधाई दी और फिल्म के ट्रेलर को देखकर शहनाज गिल की एक्टिंग की तारीफ भी की।

फैंस शहनाज को पर्दे पर देखने के लिए खासे उत्साहित है।सभी को हौसला रख का ट्रेलर बहुत पंसद आ रहा(Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release) है।

हौसला रख के ट्रेलर से पता चल रहा है कि यह फिल्म एक कॉमिक फिल्म है,जोकि लव-रिलेशन,शादी-डाइवोर्स और बच्चे की कस्टडी के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में ट्राएंगल भी दिखाया गया है।

इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज गिल के साथ सोनम बजवा भी हैं।

आप भी देखें यहां हौसला रख का ऑफिशियल ट्रेलर:

Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release

 

 

हौसला के ट्रेलर में शहनाज काफी क्यूट नजर आ रही हैं।

इस फिल्म में दिलजीत को बच्चे नापसंद करने वाला बंदा दिखाया गया है लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर होता है।

वह बच्चे के सिंगल पेरेंट बनकर उसे बड़ा करते हैं। इस दौरान उनके स्ट्रगल्स फनी ट्विस्ट के साथ दिखाए गए हैं।

हौसला है बच्चे का नाम

Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release

पंजाबी फिल्म ‘हौसला रख’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में फिल्म शहनाज और दिलजीत के रोमांस से शुरू होती है।

दोनों को बच्चे पसंद नहीं होते लेकिन शहनाज प्रेग्नेंट हो जाती हैं। इसलिए शहनाज दिलजीत को तलाक दे देती हैं।

बच्चे की कस्टडी दिलजीत को मिल जाती है और वह उसे संभालते हुए काफी परेशान दिखते हैं।

फिल्म में उन्हें लोग कई बार हौसला रखने की बात कहते हैं। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि दिलजीत ने बच्चे का नाम भी ‘हौसला’ रखा है।

 

फिल्म में उनका बच्चा बड़ा भी हो जाता है और फिर सोनम बजवा की एंट्री होती है। उनका बेटा उनको लड़की पटाने के टिप्स भी देता है।

शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला के निधन(Sidharth Shukla death) के सदमे से उबर नहीं पा रहीं, इस बीच उनके फैंस उन्हें फिर से काम पर वापस देखना चाहते हैं।

Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release

 

फैंस कर रहे शहनाज की वापसी का इंतजार

फिल्म के ट्रेलर को #SidNaaz के फैंस का प्यार मिल रहा है। लोगों ने कॉमेंट बॉक्स में सिद्धार्थ को याद किया है और इमोशनल कॉमेंट्स भी किए हैं।

बता दें कि मेकर्स शहनाज की मैनेजर के जवाब का इंतजार कर रहे थे। सभी लोग चाहते हैं शहनाज जल्द से जल्द काम पर लौटें ताकि हमेशा दुख में डूबी न रहें।

हालांकि उनकी वापसी को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल सकी।

 

Shehnaaz-GillDiljit-Dosanjhstarrer-film-Honsla-Rakh-official-trailer-release

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l