Sonakshi-Sinha-birthday-Special-Happy-Birthday-Sonakshi-Sinha:’सोना’ के नाम से मशहूर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का आज जन्मदिन(Sonakshi Sinha birthday today)है।
हॉट एंड गॉर्जियस एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha)आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही है।
उनका जन्म 2 जून, 1987 को पटना (बिहार) में बॉलिवुड(Bollywood)के सुपर स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के घर हुआ। अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए सोनाक्षी सिन्हा भी बेबाक और बिंदास राय रखती है।
खूबसूरती में उनका कोई सानी नहीं। बतौर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha)ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक भूमिकाएं की है।
सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर आज(Sonakshi Sinha birthday today)फैंस और सेलेब्स उन्हें हैप्पी बर्थडे(Happy Birthday Sonakshi Sinha) कहकर शुभकामनाएं दे रहे है।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान(Salman Khan)के साथ उनकी फिल्म ‘दबंग’ से की थी।
इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने एक से बढकर एक फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखाया।
सोनाक्षी सिन्हा जितनी स्लिम आज दिखती है उतना वह पहले नहीं थी। सोना ने फिल्मों के लिए अपना वजन बहुत घटाया है। फिल्म दबंग में भी सोनाक्षी सिन्हा काफी हट्टी-कट्टी दिख रही है लेकिन उसके बाद की फिल्मों में सोना का हॉट एंड स्लिम लुक दर्शकों दीवाना कर गया।
आज सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनसुने किस्से आपको बताते है:Sonakshi-Sinha-birthday-Special-Happy-Birthday-Sonakshi-Sinha
Sonakshi Sinha जब KBC में जाकर हुई थी ट्रोल
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा कौन बनेगा करोड़पति 11 में बतौर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल हुई थी। इस दौरान शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था- रामायण के अनुसार हनुमान संजीवनी बूटी किसके लिए लाए थे?
इस सवाल पर एक्ट्रेस अटक गई थी और उन्होंने इसमें लाइफलाइन का सहारा लेना पड़ा।
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई, ट्विटर पर तो बकायदा #YoSonakshiSoDumb के नाम से उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और कई मीम्स बनाए गए।
सोनाक्षी सिन्हा थी बहुत मोटी
साल 2010 में सोनाक्षी ने सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘दबंग’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
सलमान की सलाह से ही सोनाक्षी ने स्विमिंग, योगा करके अपना 30 किलो वजन कम किया था।
एक बार एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जब उनका वजन अधिक था तो लोग गाय कहकर उन्हें पुकारते थे। सोनाक्षी को रैपर के तौर पर भी जाना जाता है। उन्होंने कई गानों में रैपिंग की है।
Sonakshi-Sinha-birthday-Special-Happy-Birthday-Sonakshi-Sinha
https://samaydhara.com/entertainment-hindi/bollywood-hollywood/kklive-concert-video-viral-before-death-famous-singer-kk-passes-away/amp/
OTT में दिखने वाली है सोनाक्षी
जहां तक, फिल्मों की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा दहाड़ से ओटीटी में अपना कदम रखने वाली है।
एक्ट्रेस इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखेंगी. इसके अलावा वो ‘डबल एक्सएल’ को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म के लिए उन्हें 15-20 किलो वजन बढ़ाना पड़ रहा है।
इसमें हुमा कुरैशी भी अहम रोल में है. वो कॉमेडी फिल्म ‘ककुड़ा’ में भी काम करने वाली है।
Sonakshi-Sinha-birthday-Special-Happy-Birthday-Sonakshi-Sinha