Shocking! आत्महत्या से पहले सुशांत ने ट्विटर पर वजह बता, डिलीट कर दिए थे ट्वीट

बड़ी खबर : एक नए एंगल से सुशांत की मौत का राज खुला..!

sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है l

तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों का इस दुनिया को अलविदा कहना अनेक प्रशंसकों के लिए किसी सदमे से कम नहीं हैl 

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्माहत्या की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिख दया है।

देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी मौत पर एक तरह से विवाद मचा हुआ है l 

बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि भारत की जनता और सभी लोग यह जानना चाहते है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की..? (Sushant Singh Rajput suicide reason)

सुशांत सिंह राजपूत के घर गई एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे,रो-रो बुरा हाल, देखें Video 

आखिर इस कामयाब एक्टरको इस तरह का कदम क्यों उठाना पड़ा।

वहीं अनगिनत कयासों के बीच इस नए एंगल ने उनकी मौत में एक और ट्विस्ट डाल दिया है l 

सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से कुछ देर पहले  किया था ट्वीट (sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets)

sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets

दरअसल, इस दुनिया को अलविदा करने से कुछ देर पहले सुशांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर 3 ट्वीट्स शेयर किए थेl

जबकि कई लोग जो यह कह रहे थे की सोशल मीडिया में सुशांत ने लास्ट पोस्ट अपनी माँ को समर्पित की थी l

उनके लिए इस नए खुलासे से कई और पहेलियाँ खड़ी हो गयी है l 

Big Shock: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में भाभी ने भी तोड़ा दम, टूटा परिवार

सुशांत सिंह राजपूत ने मरने से पहले ट्वीट किये थे l जिसे उन्होंने शेयर करने के फौरन बाद डिलीट भी कर दिया था।

सुशांत के इन ट्वीट्स से साफ पता लग रहा है कि वह अपने जिंदगी के बुरे वक्त से गुजर रहे थे और ऐसे में उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी

sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets

सुशांत ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि ‘हम आदमियों से कभी हमारे मेंटल हेल्थ, हमारी जिंदगी,

हमारे सोच के बारे में कभी नहीं पूछा जाता। हमें उस तरीके से कभी ट्रीट नहीं किया जाता।

मैं इन सब चीजों से गुजर चुका हूं और अब मैं थक गया हूं।

 

सुशांत सिंह राजपूत को लगता था कोई उसे मार देगा… सुनाई देती थी अजीब आवाजें ? 

आप सभी के साथ एक लंबा सफर तय किया है मैंनेमुझे नहीं पता मैं ये सब क्यों लिख रहा हूं।’

 

अब इस ट्वीट से उनकी मौत की वजह खुलकर सामने आ गयी है l

अब चलते है उनके दुसरें ट्वीट पर, इस ट्वीट में  सुशांत लिखते हैं कि ‘मैंने अपनी जिंदगी में कई सारी मुश्किलों का डट कर सामना किया और उससे लड़ा भी।

sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets

मैं कुछ ही देर में ये सारे ट्वीट डिलीट कर दूंगा ताकि कुछ लोग ये जान पाएं कि मैं इस मिडयोकर सक्सेस से तंग आ चुका हूं। मुझे अब कोई फेम नहीं चाहिए।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या लेटेस्ट अपडेट: क्राइम ब्रांच की टीम सुशांत के घर पहुंची

बेशक ये अच्छा होगा लेकिन इसे संभालना बेहद कठिन है।’

 

वहीं अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में सुशांत ने कहा कि ‘मैं अच्छे के लिए ही ये सब खत्म कर रहा हूं।

मैं भले ही बहुत दूर जा रहा हूं लेकिन आपके करीब रहूंगा।

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर मोदी,राजनाथ सिंह,अक्षय कुमार समेत सेलेब्स ने जताया दुख

शायद मेरे ऐसा करने के बाद अब लोग कुछ भी दिल में ना रखें और एक दूसरे से अपनी मन की बातें शेयर करने लगें। सभी को मेरा अलविदा।’

सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

sushant-singh-rajput-tells-suicide-reason-in-last-tweets

BREAKING NEWS : सुशांत सिंह राजपूत की हुई है ह्त्या ..!

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।