Tunisha माँ-मामा ने क्या लगाये आरोप, क्यों होगा 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार

जानें तुनिषा शर्मा मौत मामलें की अब तक की सभी अपडेट

Tunisha माँ-मामा ने क्या लगाये आरोप, क्यों होगा 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार

tunisha sharma death news updates in hindi funeral mumbai police probe live updates sheezan khan 

मुंबई (समयधारा) : तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामलें में कई सनसनीखेज ख़बरें सामने आ रही है l 

पुलिस ने तुनिषा शर्मा के पूर्व बॉयफ्रेंड शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था जहाँ कोर्ट ने उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया था l

अब तुनिषा शर्मा की मौत को लेकर उसके परिवार वालों ने कई आरोप लगाये है l 

तुनिषा के मामा ने लव जिहाद के एंगल की बात की तो उनकी माँ ने शादी का वादाकर ब्रेकअप का बड़ा आरोप लगाया l

Breaking दास्तान ए काबुल की मशहूर लीड टीवी एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में किया सुसाइड

आइये पहले जानते है तुनिषा शर्मा के मामा ने क्या कहा मेरी भांजी की मौत की लव जिहाद के एंगल से भी हो जांचl 

तुनिषा ने मामा पवन शर्मा ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि उनकी भांजी की मौत की लव जिहाद के एंगल से भी जांच होनी चाहिए।

पुलिस इस बात का पता लगाए और इसका सच सामने लाए। मामा ने कहा कि अगर शीजान यह कह रहा है कि

उसने उम्र और धर्म के अंतर के करण ब्रेकअप किया है, तो क्‍या उसे इस बारे में पहले जानकारी नहीं थी कि तुनिषा उससे उम्र में 8 साल छोटी है और दूसरे धर्म की है।

वही शीजान खान ने पुलिस को बताया की तुनिषा शर्मा ने पहले भी सुसाइड की कोश‍िश की थी l  

शीजान खान पुलिस की रिमांड में हैं। उनसे तुनिषा शर्मा की मौत मामले में लगातार पूछताछ हो रही है।

tunisha sharma death news updates in hindi funeral mumbai police probe live updates sheezan khan 

खबर है कि पूछताछ में शीजान ने यह खुलासा किया है कि तुनिषा ने इससे पहले भी सुसाइड की कोश‍िश की थी।

शीजान ने कहा कि उनके और तुनिषा की उम्र में 8 साल का अंतर था। धर्म भी अलग थे।

उन्‍हें इस र‍िश्‍ते का कोई भविष्‍य नहीं दिख रहा था, इसलिए उन्‍होंने तुनिषा से दूरी बनाई थी।

पहले यह जान ले की शीजानखान ने तुनिषा से क्यों किया था ब्रेकअप 

तुनिषा शर्मा का ब्रेकअप 15 दिन पहले हुआ था। पुलिस पूछताछ में एक्टर ने बताया कि उन्होंने धर्म और उम्र की वजह से एक्ट्रेस से ब्रेकअप किया था।

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 20 साल की उम्र में 24 दिसंबर को सुसाइड कर लिया। उनके जाने से हर कोई शॉक्ड है और दुखी भी।

फिलहाल पुलिस ने मां की शिकायत के आधार पर एक्टर शीजान खान को अरेस्ट कर लिया था।

वहीं वसई कोर्ट ने भी उनको 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भी भेज दिया है।

वहां पूछताछ में एक्टर ने बताया है कि तुनिषा ने उनके साथ सुसाइड करने से पहले लंच किया था।

इतना ही नहीं, वह उनको सुसाइड करने से रोक भी चुके हैं। हालांकि इस जवाब को पुलिस वेरिफाई कर रही है।

इसी बीच एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शीजान के बारे में काफी कुछ बता रही हैं।

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने मांग की है कि महाराष्ट्र सरकार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करे।

शनिवार को अलीबाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

उनके बॉयफ्रेंड और को एक्टर शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उन पर आईपीसी की धारा 306 भी लगाई गई है। tunisha sharma death news updates in hindi funeral mumbai police probe live updates sheezan khan 

दूसरी तरफ शीजान खान की मां का दर्द छलक उठा उन्होंने कहा तुनिषा बहुत प्यारी बच्ची थी।

इससे ज्यादा और कुछ फिलहाल मैं नहीं कह सकूंगी। वो मेरी भी बच्ची की तरह ही थी।

इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और मेरा बेटी शीजान भी पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है। यह एक बड़ा मामला है, सच सभी के सामने आकर ही रहेगा।’

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मां ने शीजान खान पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेटी के शादी का वादाकर ब्रेकअप कर लिया था।

पुलिस तुनिषा शर्मा के कपड़ों और गहनों को फॉरेंसिंक चांज के लिए भेजेगी। इससे अहम खुलासे होने की उम्मीद है।
तुनिषा शर्मा का पोस्टमार्टम होने के बाद खबर थी कि 25 दिसंबर की शाम चार बजे पोस्टमार्टम होना था।
लेकिन बाद में ये कहकर टाल दिया गया कि वह 26 दिसंबर यानी सोमवार को होगा क्योंकि परिवार के कुछेक लोग आने बाकी हैं।
लेकिन अब खबर है कि अंतिम संस्कार मंगलवार 27 दिसंबर को होगा। एक्ट्रेस की मां वनीता शर्मा अभी मॉसी और बड़ी बहन का इंतजार कर रही हैं।
उन्हें क्रिसमस की वजह से फ्लाइट का टिकट नहीं मिल पा रहा है। वह UK में रहती हैं।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है और हर कोई सदमे में है।
मात्र 20 साल की तुनिषा शर्मा ने शनिवार दोपहर (24 दिसंबर) को को एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में जाकर सुसाइड कर लिया।
tunisha sharma death news updates in hindi funeral mumbai police probe live updates sheezan khan
तुनिषा शर्मा तो इस दुनिया से चली गईं, लेकिन वह अपने पीछे कई सवाल छोड़ गईं, जिनके जवाब शायद ही मिल पाएं।
तुनिषा की मौत से जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं शीजान खान के परिवार का भी बुरा हाल है।
शीजान खान पुलिस कस्टडी में है और बहन उनकी रिहाई की कोशिश में लगी हुई है। शीजान के बहन का इस पूरे मामले पर रिएक्शन आया है।
Radha Kashyap: