breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

मोदी दिवाली गिफ्ट : पेट्रोल 5 वही डीजल 10 रूपये सस्ता, जाने आज के दाम

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी आज यानी दिवाली की सुबह गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम हो गयी l

diwali gift Excise duty on petrol and diesel has been reduced by Rs 5 and Rs 10 respectively

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश में आज दिवाली हैl मोदी ने दिवाली के दिन देशवासियों को दिवाली का गिफ्ट दियाl  

केंद्र सरकार ने आज पेट्रोल 5 वही डीजल 10 रूपये सस्ता कर दियाl 

दिवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) में कमी की घोषणा की है।

पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी आज यानी दिवाली की सुबह गुरुवार से क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये कम हो गयी l 

Deepawali 2021:आज इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी-गणेश पूजन,जान लें पूरी विधि

बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब बेलगाम हो चुकी हैं। तेल की कीमतें अपने सार्वकालिक उच्चस्तर पर हैं।

Deepawali 2021:आज इस शुभ मुहूर्त में करें लक्ष्मी-गणेश पूजन,जान लें पूरी विधि

बता दें कि इससे पहले आज छोटी दिवाली के दिन आम लोगों को राहत मिली है।

हफ्ते के तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गई है।

डीजल कई शहरों में 110 रुपये के पार और पेट्रोल 121 के पार पहुंच चुका है।

diwali gift Excise duty on petrol and diesel has been reduced by Rs 5 and Rs 10 respectively

दिल्ली में पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। वहीं, डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आखिरी बार 5 सितंबर को दाम कम किए गए थे, तब देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल 15 पैसे तक सस्ता हुआ था।

Happy Diwali 2021:धन मिले अपार,मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार…प्रियजनों को भेजें ऐसे ही दिवाली संदेश

Happy Diwali 2021:धन मिले अपार,मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार…प्रियजनों को भेजें ऐसे ही दिवाली संदेश

पिछले दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने साफ तौर पर कहा था कि,

फिलहाल पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कोई कटौती नहीं की जाएगी।

वित्त मंत्री ने कहा था कि पूर्व में ईंधन पर दी गई भारी सब्सिडी के एवज में किए जा रहे भुगतान से उनके हाथ बंधे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं पिछली यूपीए सरकार द्वारा खेली गई चालबाजी नहीं अपना सकती हूं।

यह ख़बरें भी पढ़े : 

आज से आपके फोन में बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें वजह

JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?

WhatsApp पर Payment के लिए अब देना होगा ID प्रूफ! जानें और क्या बदलेगा

WhatsApp पर Payment के लिए अब देना होगा ID प्रूफ! जानें और क्या बदलेगा

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button