Vickat-wedding VickyKaushal-KatrinaKaif divorce breakup
मुंबई (समयधारा) : 2022 की सबसे बड़ी वेडिंग विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की रही l
पर इस शादी को किसी की नजर लग गयी l जीहाँ विक्की कौशल और कैटरिना कैफ के बीच तलाक हो गया है l
दोनों ने इस बात का खुलासा एक ट्वीट के जरियें किया l इस खबर से पूरा बॉलीवुड चौक गया है l
Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज
सूत्रों के अनुसार कैटरिना कैफ के अफेयर्स की वजह रही तलाक का कारण..!!
गौरतलब है कि बॉलिवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)और विकी कौशल (Vicky Kaushal)की आज राजस्थान में बहुत सीक्रेसी के साथ शादी हो गई(Vickat-wedding VickyKaushal-KatrinaKaif divorce breakup )है।
फैंस दोनों कपल की शादी की फोटोज और वीडियोज देखने के लिए बहुत बेताब हो रहे थे। ऐसे में अपने फैंस को निराश न करते हुए कैटरीना कैफ ने अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
फैंस ने दोनों के लिए हैशटैग #Vickatwedding ट्रेंड करके शादी की मुबारकबाद दी है।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की वेडिंग(Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage)की इन फोटोज में दोनों बहुत खूबसूरत नजर आ रहे है।
दोनों कपल एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट देते दिख रहे है। (बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )
लाल,वेज कलर और गोल्डन वर्क वाले दुल्हन के जोड़े में कैटरीना बेइंतहा खूबसूरत दिख रही है और विक्की कौशल भी वेज कलर और गोल्डन जरी की वर्क वाली शेरवानी में दूल्हे के रूप में काफी डैशिंग दिखाई दे रहे है।
इन फोटोज में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार के रंग में रंगे है।
Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened
विक्की कौशल ने कैटरीना की मांग भरी और दोनों ने सात जन्मों का साथ निभाने के लिए फेरे महज 28 मिनट में ले लिए।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज(Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-photos-viral)तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी जिंदगी में नई पारी की शुरुआत की है। दोनों परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के बीच शादी के बंधन में बंधे हैं।
इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार के लोगों का आशीर्वाद का लिया। वहीं, फेरे पूरे हो जाने के बाद जमकर पुष्प वर्षा की गई।
Vickat-wedding VickyKaushal-KatrinaKaif divorce breakup
कैटरीना कैफ ने शादी की फोटोज पर दिया ये कैप्शन
कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही दोनों ने फोटोज के कैप्शन भी एक जैसे ही लिखे हैं।
तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिल में सिर्फ प्यार और आभार हर चीज के लिए जो हमें इस पल तक साथ लाया।
आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, चूंकि हम एक नई पारी एक साथ शुरू करने जा रहे हैं।’
Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened
(बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )
फैंस और सेलेब्स दे रहें शुभकामनाएं
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के इन फोटोज को फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी पसंद कर रहे हैं।
रकुल प्रीत, विक्रांत मैसी, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, नीना गुप्ता सहित कई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं।
वहीं ये फोटोज तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि फैन्स भी दोनों को कमेंट्स के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और दोनों की खूब तारीफें कर रहे हैं।
इससे पहले विक्की कौशल अपनी दुल्हनिया कटरीना कैफ को लेने के लिए विंटेज कार से बारात के लिए निकले थे।
Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened
अपनी शादी के दौरान विक्की कौशल ने गुलाबी कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं, कटरीना कैफ ने भी गुलाबी कलर का लहंगा पहना हुआ था।
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की इस शाही शादी(Vicky Kaushal and Katrina Kaif marriage)में 120 मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया था।
वहीं, कोविड-19(COVID-19) के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोगों ने ही इस शादी में शिरकत की। शादी को लेकर बीते शुक्रवार को सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर में जिला प्रशासन की मीटिंग हुई थी।
Vickat-wedding VickyKaushal-KatrinaKaif divorce breakup
यह खबर(Article) किसी भी पार्टी समाज या किसी भी दुर्भावनाओ को लेकर नहीं लिखी गयी है यह लेख सिर्फ और सिर्फ होली के मनोरंजन के लिए लिखा गया हैl
(बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है बुरा न मानो, होली है )