Vicat wedding:शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ,सामने आई फोटोज

फैंस ने दोनों के लिए हैशटैग #Vickatwedding ट्रेंड करके शादी की मुबारकबाद दी है...

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

नई दिल्ली:बॉलिवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)और विकी कौशल (Vicky Kaushal)की आज राजस्थान में बहुत सीक्रेसी के साथ शादी हो गई(Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened)है।

फैंस दोनों कपल की शादी की फोटोज और वीडियोज देखने के लिए बहुत बेताब हो रहे थे। ऐसे में अपने फैंस को निराश न करते हुए कैटरीना कैफ ने अपनी शादी की फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

फैंस ने दोनों के लिए हैशटैग #Vickatwedding ट्रेंड करके शादी की मुबारकबाद दी है। 

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की वेडिंग(Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage)की इन फोटोज में दोनों बहुत खूबसूरत नजर आ रहे है।

दोनों कपल एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट देते दिख रहे है।

लाल,वेज कलर और गोल्डन वर्क वाले दुल्हन के जोड़े में कैटरीना बेइंतहा खूबसूरत दिख रही है और विक्की कौशल भी वेज कलर और गोल्डन जरी की वर्क वाली शेरवानी में दूल्हे के रूप में काफी डैशिंग दिखाई दे रहे है।

इन फोटोज में साफ दिख रहा है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार के रंग में रंगे है।

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

विक्की कौशल ने कैटरीना की मांग भरी और दोनों ने सात जन्मों का साथ निभाने के लिए फेरे महज 28 मिनट में ले लिए।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की फोटोज(Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-photos-viral)तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी जिंदगी में नई पारी की शुरुआत की है। दोनों परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के बीच शादी के बंधन में बंधे हैं।

इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने परिवार के लोगों का आशीर्वाद का लिया। वहीं, फेरे पूरे हो जाने के बाद जमकर पुष्प वर्षा की गई।

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

 

कैटरीना कैफ ने शादी की फोटोज पर दिया ये कैप्शन

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी

कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने इंस्टाग्राम पर कुल चार तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही दोनों ने फोटोज के कैप्शन भी एक जैसे ही लिखे हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे दिल में सिर्फ प्यार और आभार हर चीज के लिए जो हमें इस पल तक साथ लाया।

आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, चूंकि हम एक नई पारी एक साथ शुरू करने जा रहे हैं।’

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

 

फैंस और सेलेब्स दे रहें शुभकामनाएं

 

विक्की कौशल और कटरीना कैफ के इन फोटोज को फैन्स के साथ ही साथ सितारे भी पसंद कर रहे हैं।

रकुल प्रीत, विक्रांत मैसी, सारा अली खान, मानुषी छिल्लर, नीना गुप्ता सहित कई सितारों ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं ये फोटोज तेजी से वायरल होना भी शुरू हो गई हैं। बता दें कि फैन्स भी दोनों को कमेंट्स के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और दोनों की खूब तारीफें कर रहे हैं।

इससे पहले विक्की कौशल अपनी दुल्हनिया कटरीना कैफ को लेने के लिए विंटेज कार से बारात के लिए निकले थे।

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

अपनी शादी के दौरान विक्की कौशल ने गुलाबी कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वहीं, कटरीना कैफ ने भी गुलाबी कलर का लहंगा पहना हुआ था।

गौरतलब है कि विक्‍की कौशल और कटरीना कैफ की इस शाही शादी(Vicky Kaushal and Katrina Kaif marriage)में 120 मेहमानों को आमंत्रण भेजा गया था।

वहीं, कोविड-19(COVID-19) के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोगों ने ही इस शादी में शिरकत की। शादी को लेकर बीते शुक्रवार को सवाई माधोपुर के डिस्ट्रिक्ट हेडक्वॉर्टर में जिला प्रशासन की मीटिंग हुई थी।

Vickat-wedding-Vicky-Kaushal-and-Katrina-Kaif-marriage-happened

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।