Vikrant Massey: महज 37 की उम्र में विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक,जानें क्या है वजह?

विक्रांत मैसी के इंडस्ट्री से सन्यास लेने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। फैंस अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्शन दे रहे है।

मनोरंजन डेस्क,समयधारा:Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age-बॉलिवुड (Bollywood)एक्टर विक्रांत मैसी(Vikrant Massey)ने हाल ही में एलान किया है कि वह अभिनय से सन्यास ले रहे है।

जी हां, सुपरहिट फिल्म ’12वीं फेल’ और हाल ही में रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सरीखी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अभिनय से ब्रेक लेने का एलान कर दिया(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)है।

फैंस ने जबसे इस खबर को सुना है तो उनका दिल टूट गया है,तो वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे है।

लेकिन इन सबके बीच सवाल यह उठता है कि महज 37 की उम्र में जब अभिनेताओं का करियर परवान चढ़ता है और कुछ का तो शुरू होता है,तब सक्सेसफुल फिल्मी सफर होने के बावजूद भी आखिर एक्टर विक्रांत मैसी फिल्म इंडस्ट्री को बाय बोलकर अभिनय की दुनिया से ब्रेक क्यों ले रहे(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age-here reason)है।

सोशल मीडिया पर विक्रांत मैसी ने डाली ये पोस्ट,मच गया बवाल

अभिनेता विक्रांत मैसी ने आज,सोमवार सुबह (2 दिसंबर) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की,जिसे पढ़कर उनके फैंस हैरान और परेशान हो गए। विक्रांत मैसी ने एलान किया है कि वह दर्शकों से आखिरी बार 2025 में मिलेंगे और उसके बाद अभिनय से ब्रेक ले(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)लेंगे।

विक्रांत मैसी ने एक्टिंग छोड़ने का एलान किया

मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि, “बीते कुछ वर्ष और उससे पहले का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे हमेशा समर्थन दिया, लेकिन जैसे ही मैं आगे बढ़ा तो मुझे यह एहसास हुआ कि एक पति, पिता, बेटे और एक अभिनेता के रूप में भी अब खुद को पुनः संरेखित करने और घर लौटने का समय आ गया है।”

विक्रांत मैसी के इंडस्ट्री से सन्यास लेने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

फैंस अपने-अपने तरीके से इस पर रिएक्शन दे रहे है।

एक यूजर ने  लिखा कि 37 की उम्र में विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट की घोषणा की। ‘विक्रांत मैसी जल्दी ही बीजेपी में शामिल होने वाले है।’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी अभी फिलहाल दो फिल्मों – ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ पर काम कर रहे हैं।
इन फिल्मों के बारे में बात करते हुए एक्टर ने लिखा, “2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादों के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”

प्रभावशाली एक्टिंग स्किल के लिए फेमस है विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी को उनकी दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है। छोटे पर्दे से शुरुआत कर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है।
पिछले साल रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे। इस फिल्म से वह काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे।
बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी ज्यादा सफल रही थी। वहीं, ओटीटी पर भी इसे दर्शकों समेत फिल्मी हस्तियों ने खूब सराहा था।
विक्रांत मैसी की हालिया रिलीज ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला प्रदर्शन किया है। कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ने अभी तक 28 करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस कर लिया है।

 

 

 

 

(Vikrant Massey announces retirement from acting at 37 age)

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l