बॉलिवुड-हॉलिवुड

Tandav विवाद: जानें वेब सीरीज पर क्यों मच रहा राजनीतिक ‘तांडव’,सैफ-करीना को सुरक्षा

तांडव पर विवाद इस हद तक बढ़ गया कि न केवल सोशल मीडिया पर हैशटैग #tandavban ट्रेंड करने लगा बल्कि सरकार को भी दखल देना पड़ा है...

Share

Web series Tandav controversy latest update

नई दिल्ली: वेब सीरीज तांडव(Web series Tandav controversy) पर खासा राजनीतिक ‘तांडव’ मचा हुआ है।

बॉलिवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर, गौहर खान (Gauhar Khan),तिग्मांशु धूलिया और जीशान अय्यूब सरीखे मंजे हुए कलाकारों से अभिनीत

वेब सीरीज तांडव (Tandav)अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है और रिलीज वाले दिन से ही इस पर राजनीतिक तांडव मचा हुआ है।

तांडव पर विवाद (Web series Tandav controversy latest update) इस हद तक बढ़ गया कि न केवल सोशल मीडिया पर हैशटैग #tandavban ट्रेंड करने लगा बल्कि सरकार को भी दखल देना पड़ा है।

सारा विवाद इस वेब सीरीज के कुछ सीन्स,डायलॉग्स पर उंगली उठाई जा रही है। विशेष रूप से तांडव वेब सीरीज के पहले एपिसोड पर खासा तांडव मचा हुआ है,जिसमें जिसमें जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं।

 

तांडव वेब सीरीज(Web series Tandav) के कुछ संवादों और दृश्यों को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताया जा रहा है और चूंकि फिल्म राजनीतिक पृष्ठभूमि पर है इसलिए जमकर राजनीतिक विवाद (Web series Tandav controversy latest update)भी हो रहा है।

इन सबके बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तमाम शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अमेजन प्राइम से जवाब तलब किया है।

इतना ही नहीं, वेब सीरीज में तांडव पर मचे कोहराम को देखते हुए अब सैफ अली खान और करीना कपूर के घर के बाहर सुरक्षा बल को तैनात किया गया(security out side of Saif Ali Khan-Kareena Kapoor house)है। चलिए समझते है क्यों मचा है तांडव पर तांडव।

 

जानें क्यों मचा है तांडव पर राजनीतिक विवाद-Tandav controversy full details

दरअसल, हाल ही में भाजपा विधायक राम कदम ने ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और एक्टर सैफ अली खान के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा कि सैफ अली खान एक ऐसी वेब सीरीज का हिस्सा हैं, जो हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।

वेब सीरीज ‘तांडव’ को देखने के बाद आरोप लगाएं गए है कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है।

भाजपा सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर रोक लगाने का अनुरोध किया है।

  

भाजपा सांसद ने जताई आपत्ति,बोले- माफी मांगें निर्माता निर्देशक

Web series Tandav controversy latest update

मुंबई उत्तर-पूर्व से भाजपा सांसद कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे मंचों पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने शिकायत की है कि ‘तांडव’ वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है।

कोटक ने कहा है कि अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक को भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने जावड़ेकर को लिखे पत्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि कोई कानून या स्वायत्त निकाय नहीं है जो डिजिटल सामग्री को नियंत्रित करे और ऐसे प्लेटफार्मों पर फिल्में सेक्स, हिंसा, मादक पदार्थ दुर्व्यवहार, घृणा और अश्लीलता से भरी हुई होती हैं। सांसद ने कहा, ‘कभी-कभी, वे धार्मिक भावनाओं को भी चोट पहुंचाती हैं।’

कोटक ने 16 जनवरी को लिखे पत्र में कहा कि ऐसा लगता है कि ‘तांडव’ के निर्माताओं ने जानबूझकर हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान किया है।

एक अन्य नेता एवं घाटकोपर पश्चिम से भाजपा विधायक राम कदम ने भी निर्देशक से वेब सीरीज के उस हिस्से को हटाने के लिए कहा जिसमें भगवान शिव का कथित रूप से उपहास किया गया है।

विधायक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में उपनगरीय घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायतों के बारे में संपर्क किए जाने पर अमेजन प्राइम वीडियो पीआर ने कहा है कि प्लेटफॉर्म मामले पर प्रतिक्रिया नहीं देगा।

 

सरकार का दखल-Web series Tandav controversy latest update

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, ‘मंत्रालय ने मामले (शिकायतों) का संज्ञान लिया है और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) से स्पष्टीकरण देने को कहा है।’

 

तांडव के निर्माता-निर्देशक लेखक के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई FIR

Web series Tandav controversy latest update

इस बीच, तांडव वेब सीरीज को लेकर हजरतगंज कोतवाली में सब इंस्पेक्टर ने 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

इनमें अमेजन प्राइम की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित और वेब सीरीज के निर्माता, निर्देशक और लेखक का नाम शामिल है।

समाज में विद्वेष और अशांति फैलाने जैसी तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

सोशल मीडिया पर भी मचा तांडव-Web series Tandav controversy latest update

ट्विटर पर #tandavban ट्रेंड कर रहा है। कुछ लोग फिल्म में हिंदू-मुस्लिम कलाकारों और अन्य को लेकर धार्मिक एंगल की भी बात कर रहे हैं।

कुछ लोगों ने लिखा कि हिंदुओं को लेकर कुछ भी कह देना आसान है। कुछ लोगों तांडव सीरीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर भी निशाना साधा है।

उनकी मांग है कि केंद्रीय मंत्री को फौरन इस पर ऐक्शन लेना चाहिए। कई यूजर्स ने सवाल किया है कि हर बार हिंदू देवी-देवताओं का ही मजाक क्यों बनाया जाता है।

कुछ लोग वेब सीरीज से जीशान अय्यूब के किरदार की तस्वीर भी शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

 

वेब सीरीज में कौन-कौन है

सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत तांडव का पिछले शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ।

फिल्मकार अली अब्बास ज़फर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ मिलकर राजनीति पर आधारित इस फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन किया है।

इसे गौरव सोलंकी ने लिखा है, जो ‘अनुच्छेद 15’ के लिए जाने जाते हैं।

 

Web series Tandav controversy latest update

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

Radha Kashyap