Bollywood Updates-मचा बवाल..! उर्मिला लेगी 8 साल बाद तलाक

अपने से 10 साल छोटे पति मोहसिन अख्तर से तलाक के लिए नहीं बन रही आपसी रजामंदी

Bollywood Updates in hindi-मचा बवाल..! उर्मिला लेगी 8 साल बाद तलाक, जाने सभी अपडेट

Bollywood-Updates-Urmila-Matondkar-Files-For-Divorce

मुंबई (समयधारा) : अचानक रंगीला गर्ल उर्मिला मार्तोंडकर सुर्ख़ियों में आ गयीl

सूत्रों की मानें तो उर्मिला मातोंडकर ने चार महाने पहले कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी।

वहीं एक अन्य रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर का तलाक आपसी रजामंदी में नहीं हो रहा है। मोहसिन अख्तर मीर तलाक के लिए तैयार नहीं हैं।

शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में भी कदम जमाने की कोशिश की थी। हालांकि चुनाव हार जाने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने जारनीति से भी दूरी बना ली।

खबर है कि उर्मिला मातोंडकर अब अपने बॉलीवुड करियर पर फिर से फोकस करने वाली हैं।

बताया जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर ने काफी सोच समझ कर अपनी शादी को तोड़ने का फैसला किया है।

Bollywood-Updates-Urmila-Matondkar-Files-For-Divorce

बता दें धर्म की दिवारों को गिराते हुए उर्मिला मातोंडकर ने साल 2016 में जानेमान बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी की थी।

उर्मिला मातोंडकर के इस फैसले ने सबको चौंका दिया था। शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर अचानक इंडस्ट्री से ही गायब हो गईं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्मिला मातोंडकर अपने पति से 10 साल बड़ी हैं। 10 साल का गैप होने के बाद भी उर्मिला मातोंडकर ने मोहसिन अख्तर मीर को अपना हमसफर बना लिया।

शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो गई थीं। शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है।

खबर है कि उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है।

कुछ समय पहले ही उर्मिला मातोंडकर और उनके पति मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है।

Bollywood-Updates-Urmila-Matondkar-Files-For-Divorce

इस खबर ने उर्मिला मातोंडकर के फैंस को सकते में डाल दिया है। लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि शादी के 8 साल बाद ऐसा भी क्या हो गया जो उर्मिला मातोंडकर को अपनी शादी ही तोड़ने की नौबत आ गई।

समयधारा डेस्क: