बॉलिवुड-हॉलिवुड

BREAKING NEWS : सुशांत सिंह राजपूत की हुई है ह्त्या ..!

सुशांत सिंह राजपूत ने आज आत्महत्या कर ली l 34 साल के सुशांत के आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बतायी जा रही है l

Share

breaking-news sushant-singh-rajput-has-been-killed

Mumbai (समयधारा) : आज बॉलीवुड को एक और बड़ा सदमा लगा l

सुशांत सिंह राजपूत ने आज आत्महत्या कर ली l 34 साल के सुशांत के आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बतायी जा रही है l

पर अभी-अभी खबर आई है की उनकी मौत आत्महत्या से नहीं हुए है l उनकी मौत की वजह कुछ और है l

उनके मामा ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा की सुशांत कभी खुदकुशी नहीं कर सकता l

वह काफी खुशमिजाज व्यक्ति था l वह सुसाइड नहीं कर सकता l  उन्होंने  सुशांत की मौत की न्यायायिक जांच की मांग की है l

उल्लेखनीय है कि भारत में फिल्मों की चकाचौंध के बीच कई नामीगिरामी सितारों ने अर्श से फर्श और फर्श से अर्श का सफ़र किया है l

आप सभी जानते है की बॉलीवुड के कई नामी सितारे अर्श से फर्श पर आ जाते है l

जब उनका समय नहीं चलता तो उन्हें वह सारे काम करने पड़ते है जो उन्होंने कभी सोचे भी नहीं थे l 

कभी-कभी कई सितारें इन संघर्षों से हार मान कर आत्महत्या कर लेते है l

सुशांत सिंह राजपूत केस

breaking-news sushant-singh-rajput-has-been-killed

सुशांत आत्महत्या : 6 महीने से डिप्रेशन में थे सुशांत, कल रात दोस्तों के साथ थे 

आज मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या कर ली l मुंबई के घर में सुशांत ने फांसी लगाकर खुदखुशी की l

21 जनवरी 1986 को बिहार में जन्में  मात्र 34 साल के सुशांत सिंह राजूपत के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट

उन्होंने अपनी मां के लिए डाला था, जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो।

3 जून को हुए इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी मां की एक तस्वीर लगाई थी।

इसके साथ लिखा था, धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुए सपने खुशियां और ला रहे हैं।

वहीं एक जल्द बीतने वाली जिंदगी दोनों के बीच सौदेबाजी कर रही। #मां’

breaking-news sushant-singh-rajput-has-been-killed

Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या 

bollywood-breaking-actor-sushant-singh-rajput-commits-suicide, Bollywood Breaking : मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या

अब बात करते है उनकी मौत की वजह की अभी तक उनके मौत की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है l

सही वजह उनके मौत की पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आयेगी l आप उनकी मौत की हर अपडेट जानने के लिए जुड़े रहे समयधारा से l 

उनकी माँ की 2002 में मौत हो गयी थी l वही चार दिन पहले उनके मैनेजर की भी मौत हो गयी थी l

breaking-news sushant-singh-rajput-has-been-killed

इससे पहले,  

अभी अभी खबर मिली है की एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदखुशी कर ली है l 

नौकर ने पुलिस को फ़ोन पर दी जानकारी l  बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया है l 

सुशांत सिंह राजपूत 6 महीने से डिप्रेशन में थे l उनकी मौत की खबर से बॉलीवुड सन्न हो गया है l

सुशांत सिंह राजपूत ने बहुत ही कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से कम समय में बहुत ही अच्छी पहचान बना ली थी l

गौरतलब है की zee tv के पोपलुर शो पवित्र रिश्ता से वह फेमस हुए थे l उन्होंने धोनी की बोयोग्राफी में भी काम किया था l 

उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी l 

सुशांत ‘केदारनाथ’, ‘एम एस धोनी’ और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में दिखाई दे चुके हैं।

उन्होंने टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में पहचान बनाई थी। बता दें कि बीते दिनों उनकी मैनेजर दिशा की मौत हुई है।

breaking-news sushant-singh-rajput-has-been-killed

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।