Exclusive BiggBoss-17-Ankita-Lokhande-Will-Eliminate-Abhishek-Kumar-Salman-Khan-To-Bring-Him-Back
मुंबई (समयधारा) : भाई जान सलमान खान के कलर्स चैनल पर आ रहे रियल्टी शो बिगबॉस 17 के घर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है l
हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की कल रात अभिषेक का बिग बॉस के घर से पत्ता कट गया l पर कहानी में महा ट्वीस्ट आने वाला है l
अंकिता लोखंडे ने अपने कप्तान पॉवर का इस्तेमाल कर उन्हें घर से बेघर कर तो दिया l
Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता
पर..???
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते कप्तानी अदाकारा अंकिता लोखंडे के हाथ लगी है। जिसके बाद मेकर्स उन्हें लगातार मुश्किल स्थितियों में डाल रहे हैं।
Exclusive BiggBoss-17-Ankita-Lokhande-Will-Eliminate-Abhishek-Kumar-Salman-Khan-To-Bring-Him-Back
बीते दिन ही अदाकारा को उनकी प्रायोरिटी के हिसाब से मेकर्स ने घरवालों को राशन डालने के लिए कहा था।
अब जल्दी ही मेकर्स घर का एक और अहम फैसला घर की नई कप्तान अदाकारा अंकिता लोखंडे के हाथ में डालने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बार घर में हुए अभिषेक कुमार के थप्पड़कांड पर उनके इविक्शन का फैसला अंकिता लोखंडे को लेना होगा।
जिसके बाद वो अभिषेक कुमार को घर के अहम नियम किसी पर हाथ न उठाने का पालन न करने के लिए उन्हें सजा का हकदार मानेंगी।
जिसके बाद वो उन्हें घर से बेघर होने के लिए एलिमिनेट कर देंगी। इसके साथ ही शो में अभिषेक कुमार का सफर खत्म हो जाने वाला है।
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इसके साथ ही मेकर्स ने दर्शकों के लिए एक खास ट्विस्ट भी प्लान किया हुआ है।
जिन्हें जानकारी नहीं हैं उन्हें बता दें कि बिग बॉस 17 में बीते दिनों अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय-समर्थ जुरैल के बीच भयंकर लड़ाई देखी गई थी।
जिसके बाद ईशा और समर्थ दोनों अभिषेक कुमार को बुरी तरह टारगेट करते दिखे। वो उनकी मेंटल हेल्थ का मजाक बनाते देखे गए।
लड़ाई के दौरान समर्थ ने अभिषेक के मुंह में टिश्यू भी डालने की कोशिश की। जिसके बाद अभिषेक अपना आपा खो बैठे और समर्थ पर उनका हाथ उठ गया था।
Exclusive BiggBoss-17-Ankita-Lokhande-Will-Eliminate-Abhishek-Kumar-Salman-Khan-To-Bring-Him-Back
अभिषेक कुमार के समर्थ जुरैल को लड़ाई के दौरान थप्पड़ रसीद कर देने का मुद्दा इस बार वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में भी उठने वाला है।
जिसके बाद सुपरस्टार सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। इसके बाद सलमान खान घर से बेघर हुए अभिषेक कुमार से भी बात करेंगे।
इस दौरान सलमान खान अभिषेक कुमार को आखिरी वॉर्निंग देते हुए घर में दोबारा भेजने वाले हैं।
जिसके बाद अभिषेक कुमार के फैंस थोड़ा राहत की सांस ले सकेंगे। इतना ही नहीं,
खबरों की मानें तो इस वीकेंड का वार में सलमान खान का गुस्सा ईशा मालवीय और समर्थ जुरैल पर फटने वाला है।
तो क्या आप आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड के लिए एक्साइटेड हैं।
Exclusive BiggBoss-17-Ankita-Lokhande-Will-Eliminate-Abhishek-Kumar-Salman-Khan-To-Bring-Him-Back