Exclusive : इस बड़ी वजह से तब्बू ने अब तक नहीं की शादी…

मुंबई,4 अगस्त : फिल्म स्टार फराह की अभिनेत्री बहन तब्बू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है फिल्म इंडस्ट्रीज में कई फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है l अजय देवगन से लेकर बहुत सारे नामी गिरामी हीरो के साथ इनका नाम लिया जाता है l पर आप में से शायद बहुत कम लोग ही जानते है उनकी शादी नहीं करने का राज l
आखिर ऐसी कोन सी वजह है की 47 वर्षीय इस अभिनेत्री ने अब तक शादी नहीं की l इनकी शादी नहीं करने का राज क्या है l इनका नाम सबसे पहले अजय देवगन के साथ इनका नाम जोड़ा गया फिर साजिद नाडियादवाला के साथ इनका नाम जुड़ा और सुना तो यह भी गया था की दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियादवाला ने उनसे शादी करने की बात भी की थी और शायद शादी भी हो जाती पर उनसे पहले ही कहानी में एक ट्विस्ट आया और साजिद की बाहों से छुट कर यह अभिनेत्री साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के पास चली गयी l इन दोनों को कई जगह पर साथ-साथ देखा भी गया l

नागार्जुन की पहली बीवी होने की वजह से उन दोनों ने कभी भी इस रिश्ते को स्वीकारा नहीं l नागार्जुन के पुत्र का मुंबई में अक्सर तब्बू के घर पर रुकना इस रिश्ते की सच्चाई को मुहर भी लगता है l
अगर सभी ख़बरों को सच माने तो उनका 15 सालों का रिलेशन नागार्जुन के साथ
उनकी सबसे बड़ी वजह रही है शादी नहीं करने की l
नागार्जुन के प्यार में वो इस तरह से रंग गयी की अब यह रंग यह नशा अब उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है सिर्फ इसलिए उन्होंने कभी भी शादी नहीं करने की सोची है l कोई बड़ी वजह शादी नहीं करने की कम से कम हमें तो नजर नहीं आ रही है l