मनोरंजन

मशहूर शायर Munawwar Rana का 71 साल की उम्र में निधन

गले के कैंसर से पीड़ित मुनव्वर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Share

Famous Shayar Munawwar Rana Passes Away At The Age 71

नई दिल्ली: देश भर में आज शोक की लहर दौड़ गयी l  मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का रविवार को निधन हो गयाl

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लीl

लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences) में उनका पिछले कुछ वक्‍त से इलाज चल रहा थाl

मुनव्वर राणा को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया थाl

हालांकि सरकार से नाराज़गी जताते हुए उन्होंने अपना अवॉर्ड वापस करने का ऐलान किया थाl मुनव्वर राणा लंबे समय से बीमार थेl उन्‍हें गले का कैंसर थाl 

उनकी बेटी सोमैया ने बताया कि राणा को सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगाl राणा के परिवार में उनकी पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा हैl 

राना के बेटे तबरेज राणा ने बताया, ‘‘बीमारी के कारण वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थेl

उन्हें पहले लखनऊ के मेदांता और फिर एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने रविवार रात करीब 11 बजे अंतिम सांस लीl”

Famous Shayar Munawwar Rana Passes Away At The Age 71

मुनव्‍वर राणा का जन्‍म 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ थाl उन्‍हें उर्दू साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता हैl

2014 में कविता ‘शहदाबा’ के लिए उन्‍हें साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया थाl 

उनकी शायरी बेहद सरल शब्दों पर आधारित हुआ करती थी, जिसने उन्हें आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनायाl

मुनव्वर राणा के निधन पर कई नामचीन हस्तियों ने शोक जताया हैl उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख व्‍यक्‍त किया हैl 

कई पुरस्‍कारों से किया गया था सम्‍मानित 

उन्‍हें कई सम्‍मानों और  पुरस्‍कारों से नवाजा गया था, जिनमें अमीर खुसरो पुरस्कार, मीर तकी मीर पुरस्कार,

गालिब पुरस्कार, डॉ. जाकिर हुसैन पुरस्कार और सरस्वती समाज पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कार शामिल हैंl 

दुनिया भर में हैं उनके मुरीद

हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राना की नज्म ‘‘मां” का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान हैl 

उर्दू शायरी की मशहूर शख्सियत रहे राणा की शायरी को पसंद करने वाले लोग दुनिया भर में हैंl

Famous Shayar Munawwar Rana Passes Away At The Age 71

मंचों पर मुनव्‍वर राणा की उपस्थिति बेहद खास होती थीl मंचीय आयोजनों में मां पर उनकी उनकी शायरी के बिना कोई भी कवि सम्‍मेलन और मुशायरा मुकम्‍मल नहीं होता थाl

वहीं उनके रचनाकर्म में बेटियों और मुहाजिर की पीड़ा जैसे विषयों ने लोगों को बेहद प्रभावित कियाl 

(इनपुट एजेंसी से भी)
Radha Kashyap