फिल्म रिव्यू

Jawan Movie Review-BO collection:शाहरुख खान की ‘जवान’ ने पहले ही दिन कमाई में तोड़े रिकॉर्ड,ऑनलाइन लीक,यहां Free डाउनलोड

शाहरुख खान ने जवान(Jawan)में अपने किरदार के सभी रंग दिखा दिए है,चाहे एक्शन हो,डांस हो,रोमांस हो या फिर थ्रिल...एक पारंपरिक बॉलिवुड मसाला फिल्म की तरह शाहरुख खान फिल्म जवान(Shahrukh Khan Jawan)में अपने अभिनय का लोह मनवा रहे है और दर्शक उनके देखकर क्रेजी हो रहे है।

Share

नई दिल्ली:JJawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080pशाहरुख खान(ShahRukh Khan)को यूं ही नहीं बॉलिवुड का किंग खान कहा जाता है।

शाहरुख खान की फिल्म जवान(Jawan 2023)आज,7 सितंबर थियेटरों में रिलीज हो गई और पहले ही दिन इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉलिवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection)डालें।

इतना ही नहीं, ऐसा बहुत कम होता है जब मॉर्निंग 6 बजे का शो भी आपको हाउसफुल मिले। यही शाहरुख खान(Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान के साथ हुआ है।

बॉलिवुड(Bollywood)एक्टर शाहरुख खान जब भी बड़े पर्दे पर आते है अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाते है।

शाहरुख(Shahrukh Khan) औऱ सलमान(Salman Khan) के फैंस के लिए अपने पसंदीदा एक्टर्स की मूवी रिलीज होना किसी फेस्टिवल से कम नहीं होता।

पहले पठान(Pathan)ने सफलता के झंडे गाढ़े और अब शाहरुख खान की नई रिलीज ‘जवान'(Jawan) कमाई के मामले में पहले ही दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p)है।

इतना ही नहीं,शाहरुख खान ने जवान(Jawan)में अपने किरदार के सभी रंग दिखा दिए है,चाहे एक्शन हो,डांस हो,रोमांस हो या फिर थ्रिल…एक पारंपरिक बॉलिवुड मसाला फिल्म की तरह शाहरुख खान फिल्म जवान(Shahrukh Khan Jawan)में अपने अभिनय का लोह मनवा रहे है और दर्शक उनके देखकर क्रेजी हो रहे है।

फिल्म के लेखक और निर्देशक एटली ने SRK को एकदम नए अवतार में दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है।

फिल्म जवान में शाहरुख खान के साथ भूटानी एक्टर सांगे त्शेल्ट्रिम ने भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

उन्होंने रॉयल भूटान आर्मी में एक प्रतिष्ठित करियर से लेकर बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया तक की अपनी उल्लेखनीय यात्रा और एक सैनिक, बॉडीबिल्डर और अब, एक उभरते सितारे के रूप में अपने जीवन के आकर्षक पहलुओं के बारे में ईटाइम्स से बातचीत की

जवान शुरू से अंत तक एसआरके का शो है और उसे दोहरी भूमिका में देखना दोगुना आनंददायक है।

उनके वीरता से भरे हीरो वाली एंट्री सीन्स से लेकर लड़ाई-झगड़े और डांस नंबर तक, ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते हैं और आपको इस पर विश्वास भी कराते हैं।

57 वर्षीय शाहरुख खान जोकि नवंबर में अपने जन्मदिन पर(Shahrukh Khan Birthday)58 साल के होने जा रहे है, आपको अपने एक्शन से आश्चर्यचकित कर देंगे।

जवान में उन्होंने जितना एक्शन किया है, उसे देखते हुए लगता है कि ‘पठान'(Pathan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p)महज एक टीजर थी।

एटली सुनिश्चित करते हैं कि वह अपने हिंदी निर्देशन की पहली फिल्म में दर्शकों को निराश न करें, क्योंकि वह एक व्यापक मनोरंजक फिल्म बनाने के लिए व्यावसायिक सिनेमा के सभी तत्वों का मिश्रण करते हैं।

जहां तक जवान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात है तो शाहरुख की जवान ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन हैरतअंगेजभरा कलेक्शन कर लिया है। सिर्फ भारत में ही जवान ने रिलीज के पहले ही दिन 75 से 84 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग की(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Free-Download-Shah-Rukh-Khan-Jawan)है।

फिल्म जवान ने बॉलीवुड(Bollywood Free movie download)की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की है।

हालांकि यह फिल्म के अभी अनुमानित आंकड़े हैं, लेकिन तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो जवान भारत के अलावा विदेश में भी शानदार कमाई की है.

जिसको ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म पूरी दुनिया में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p) है.

 

जवान प्रिव्यू 112 मिलियन व्यूज

 

 

 

शाहरुख खान की Jawan हुई ऑनलाइन लीक,यहां से करें फ्री डाउनलोड

लेकिन इस बीच जवान के मेकर्स के लिए बुरी खबर है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही शाहरुख खान की यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है।

जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस(Box Office Collection)पर पड़ने वाला है। जवान के लीक होने की जानकारी शाहरुख खान(Shahrukh Khan movie Jawan online leak) के एक फैन सोशल मीडिया के जरिए दी है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जवान का एचडी प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया है। जिसे कुछ लोग फ्री डाउनलोड एप, टैलीग्राम और टोरेंट साइट से डाउनलोड कर रहे(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p)हैं।

पहले ही दिन जवान के ऑनलाइन लीक होने का असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर दिखा। अगर आप भी पैसा खर्च करके थियेटर में जाकर जवान देखने की जगह फ्री में

full hd bollywood movies free download 1080p डाउनलोड अपने मोबाइल या पीसी में करना चाहते है तो बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है।

पर हम आज आपको उनमे से कुछ चुनिन्दा कारगर वेबसाइट बताएँगे, जो आपके मोबाइल पर फ्री में पूरी फिल्म को मिनटों में डाउनलोड कर सकते है।

 

हमने पहले भी आप को कई लिंक बताएं थे जिससे आप फ्री (Free) में मूवी (Movie) देख सकते है l जैसे की पठान तू झूठी मैं मक्कार-अंग्रेजी मीडियम,ड्रीम गर्ल 2 इत्यादि।

फिल्म जवान को अपनी फैमिली और फ्रेंडस के साथ फ्री में वीकेंड पर देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं आप घर बैठे आराम से एचडी प्रिंट में जवान का लुत्फ उठा सकते(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p)है।

अब आप इस मूवी(Movie) को फ्री में डाउनलोड(Free Download) करना चाहेगें l

पर सबसे बड़ा सवाल क्या यह फिल्म इतने जल्दी फ्री में डाउनलोड हो सकती है ..? तो इसका जवाब है जी हां।

ट्विटर(Twitter) पर फिल्म के एक्शन सींस का क्रेज देखते ही बन रहा है। फैंस शाहरुख खान के डायलॉग और एक्शन की तारीख करते नहीं थक रहे।

  • हाँ कुछ वेबसाईट ऐसी है जो फिल्म को फ्री में डाउनलोड करने का आप्शन देती है l या फ्री में मूवी को देखने का आप्शन आता है l 

Free New Bollywood  Full Movie Download For Mobile Tamilrockers hd movies download

इनमे से सबसे बड़ी वेबसाईट है तमिलरोकर्स (Tamil Rocker’s) l

यह वेबसाइट सबसे पहले नई मूवी को डाउनलोड करने का आप्शन देती है l 

अब आपको वो हिंदी मूवी डाउनलोड (hindi movie download hd) वेबसाइट बताते है जहां से आप कोई भी बॉलीवुड मूवी समेत हिंदी-मराठी-गुजराती-तमिल-तेलगु-हॉलीवुड मूवी अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है,यहां तक की शाहरुख खान की न्यू रिलीज जवान भी फ्री में डाउनलोड कर सकते(Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p) है।

1.वर्ल्डफ्रीफोरयू.कॉम….Worldfree4u.com.

2मोबाइलमूवीज.इन्फो…… Mobilemovies.info

3.माईडाउनलोडट्यूब.कॉम…..Mydownloadtube.com

4.माईसुपरमूवीज.कॉम….Mysupermovies.com

5.एचडीमूवीजएमपी4.ओआरजी….Hdmoviesmp4.org

6.मूवीलवरज.ओआरजी….Movieloverz.org

7.एमपी4मेनिया.कॉम…Mp4mania.com

8.जीपीमूवीज.वैपका.कॉम….3gpmovies.wap-ka.com

 

 

आपको शाहरुख खान ने एक बार फिर से फिल्म जवान से दर्शकों के दिलों की जीत लिया है।

फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल में), सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

 

 

 

 

 

Jawan-movie-review-and-1st-day-box-office-collection-Shah-Rukh-Khan-Jawan-full-hd-bollywood-movies-free-download-1080p

Riya Sharma