breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

कृष्ण जन्माष्टमी से पहले दूध के दामों में बढ़ोतरी, आज से 2 रूपये महंगा मदर डेरी-अमूल का दूध

फरवरी-मार्च के बाद एक बार फिर दूध के दाम बढ़े, इस बार 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

mother dairy amul-hikes-milk-prices-rs-2-per-liter

नयी दिल्ली (समयधारा) : महंगाई कम होने का नाम ही नहीं ले रही है l आम लोगों पर भी इसका असर बहुत ही ज्यादा नजर आने लगा है l

महंगाई की मार का असर अब की बार दूध पर हुआ है l

पहले कभी साल दो साल में दूध के दाम बढ़ते थे पर अब आये दिन दूध के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है l

आम लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा दूध भी अब आज से महंगा हो जाएगा l 

नई दरें आज यानी 17 अगस्त  से लागू होंगी l

  • अमूल गोल्ड की कीमत 500 एमएल के लिए 31 रुपये l  
  • 500 एमएल के लिए अमूल ताजा 25 रुपये l
  • 500 एमएल के लिए अमूल शक्ति 28 रुपये में बेची जाएगी।

Breaking-कश्मीर में दर्दनाक हादसा, नदी में गिरी जवानों से भरी बस, 6 शहीद

2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है।

अमूल ने इस साल फरवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद अमूल गोल्ड मिल्क की कीमत 30 रुपये प्रति 500 ​​एमएल, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपये प्रति 500 ​​एमएल और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 ​​एमएल हो गई।

यह मूल्य वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है।

अमूल ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है।

अमूल ने एक बयान में कहा, ‘इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए,

हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है।

मदर डेयरी ने मार्च में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।

मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर बाजार में अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक है, mother dairy amul-hikes-milk-prices-rs-2-per-liter

1-2 नहीं बल्कि M&M 5 नईं इलेक्ट्रिक SUVs से बाजार में करेगी धमाका

और पॉली पैक और वेंडिंग मशीनों के माध्यम से प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की बिक्री करती है।

कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वह 17 अगस्त, 2022 से अपने तरल दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए ‘मजबूर’ है।

नई कीमतें सभी दूध प्रकारों के लिए लागू होंगी। फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी।

टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button