breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

#INDvsAUS 3rd TEST Live-ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हराया, सीरीज में भारत 2-1 से आगे

प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे नेथन लायन(#NathanLyon), सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

इंदौर/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही खेल का नतीजा मिल गया l

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया,  हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज में 1-2 से पीछे है l

भारत ने पहला और दुसरा टेस्ट मैच जीता था l वही तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता l

इस मैच के जीत के हीरो रहे नेथन लायन जिन्होंने पहली पारी में 3 तो वही दूसरी पारी में 8 विकेट लिएl 

 आइये पहले जान लेते है मैच की संक्षिप्त जानकारी

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l भारत ने पहली पारी में 109 तो वही दूसरी पारी में 163 रन बनायें

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 197 रन बनाये व दूसरी पारी में जीत के लिए जरुरी 76 रन विकेट खोकर बना लिए l 

सीरीज का अंतिम और चौथा टेस्ट 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा l

Highlights 3rd Test 2nd Day- लायन के 8 शिकार से भारत धराशायी, ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ 76 रन दूर

Highlights 3rd Test 2nd Day- लायन के 8 शिकार से भारत धराशायी, ऑस्ट्रेलिया जीत से सिर्फ 76 रन दूर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरें दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 197 रन पर सिमट गयी l

पर उसे महत्वपूर्ण 88 रनों की बढ़त मिल गयी l वही भारत की दूसरी पारी मात्र 163 रन पर सिमट गयी l 

नेथन लायन की घातक गेंदबाजी ने भारत की दूसरी पारी पर ग्रहण लगा दिया l

उनकी कातिल गेंदबाजी का आलम यह था की उन्होंने पहली पारी में 3 तो वही दूसरी पारी में रिकॉर्ड 8 विकेट लिएl

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

अब भी तीन दिनों का खेल बाकी है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 76 रनों की दरकरार हैl   

Highlights INDvsAUS 3rd TEST-ऑस्ट्रेलिया को अब तक 47 रनों की लीड

Highlights INDvsAUS 3rd TEST-ऑस्ट्रेलिया को अब तक 47 रनों की लीड

इससे पहले,

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन,

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए है l भारत की और से चारों विकेट रविन्द्र जडेजा को मिले l  

भारत की पहली पारी 109 रनों पर ढेर हो गयी l

ऑस्ट्रेलिया की और से Matthew Kuhnemann को 5 तो वही नेथन लायन को 3 विकेट मिले l

इससे पहले, भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन,

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर भारत का यह  दांव उल्टा पड़ गया l 

भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए l live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

कप्तान रोहित शर्मा 12 रन शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा 4 रन वही श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने l

ऑस्ट्रलिया की और से Matthew Kuhnemann को 3 तो वही नेथन लायन को दो विकेट मिले l

होली हुई बदरंग..! 100 नहीं 200 नहीं 350 रुपये बढ़ें सिलेंडर के दाम

इससे पहले,  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए।

मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया तो ओपनर के तौर शुभमन गिल को मौका मिला है।

उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तीसरे टेस्ट की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है।

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से होल्कर स्टेडियम में एक नया रीति रिवाज शुरू किया गया है।

मैच का आगाज लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन्स की तरह घंटी बजाकर हुआ है l

#INDvAUS 3rd Test भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

वहीं अब से होल्कर स्टेडियम में भी घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को मैच से पहले यह जानकारी दी थी।

अधिकारी ने बताया था कि होल्कर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की बड़ी घंटी लगाई गई है।

उन्होंने कहा,’भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के हर दिन क्रिकेट शुरू होने से पांच मिनट पहले अलग-अलग हस्तियां यह घंटी बजाकर औपचारिक रूप से खेल के आगाज का संकेत देंगी।’

उन्होंने बताया,’इसके साथ ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो जाएगा

जहां घंटूी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है।

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

इंदौर/नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन,

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर भारत का यह  दांव उल्टा पड़ गया l 

भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए l

कप्तान रोहित शर्मा 12 रन शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा 4 रन वही श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने l

ऑस्ट्रलिया की और से Matthew Kuhnemann को 3 तो वही नेथन लायन को दो विकेट मिले l

इससे पहले,  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए।

मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया तो ओपनर के तौर शुभमन गिल को मौका मिला है।

उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तीसरे टेस्ट की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है।

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से होल्कर स्टेडियम में एक नया रीति रिवाज शुरू किया गया है।

मैच का आगाज लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन्स की तरह घंटी बजाकर हुआ है l

वहीं अब से होल्कर स्टेडियम में भी घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को मैच से पहले यह जानकारी दी थी।

अधिकारी ने बताया था कि होल्कर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की बड़ी घंटी लगाई गई है।

उन्होंने कहा,’भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के हर दिन क्रिकेट शुरू होने से पांच मिनट पहले अलग-अलग हस्तियां यह घंटी बजाकर औपचारिक रूप से खेल के आगाज का संकेत देंगी।’

उन्होंने बताया,’इसके साथ ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो जाएगा

जहां घंटूी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है।५ केट लिए 

इससे पहले, भारत की हालत पतली, सातवाँ विकेट भी गया-82/7, 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन,

भारत ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l पर भारत का यह  दांव उल्टा पड़ गया l 

भारत के तीन दिग्गज बल्लेबाज पेवेलियन लौट गए l live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

कप्तान रोहित शर्मा 12 रन शुभमन गिल 21 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन और हरफनमौला रविन्द्र जडेजा 4 रन वही श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले ही चलते बने l

ऑस्ट्रलिया की और से Matthew Kuhnemann को 3 तो वही नेथन लायन को दो विकेट मिले l

इससे पहले,  टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम इंडिया में दो बदलाव हुए।

मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया तो ओपनर के तौर शुभमन गिल को मौका मिला है।

उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है।

इससे पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार 01 मार्च से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

तीसरे टेस्ट की शुरुआत के साथ ही इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इतिहास रचा गया है।

दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से होल्कर स्टेडियम में एक नया रीति रिवाज शुरू किया गया है।

live-indvaus 3rd-test australia-beat-india match-highlights  

मैच का आगाज लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन्स की तरह घंटी बजाकर हुआ है l

वहीं अब से होल्कर स्टेडियम में भी घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले के आगाज की परंपरा शुरू हो गई है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के एक अधिकारी ने मंगलवार को मैच से पहले यह जानकारी दी थी।

अधिकारी ने बताया था कि होल्कर स्टेडियम में खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम के सामने पीतल की बड़ी घंटी लगाई गई है।

उन्होंने कहा,’भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के हर दिन क्रिकेट शुरू होने से पांच मिनट पहले अलग-अलग हस्तियां यह घंटी बजाकर औपचारिक रूप से खेल के आगाज का संकेत देंगी।’

उन्होंने बताया,’इसके साथ ही इंदौर का होल्कर स्टेडियम लंदन के लॉर्ड्स और कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे मशहूर मैदानों की जमात में शामिल हो जाएगा

जहां घंटूी बजाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की शुरुआत की परंपरा निभाई जाती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button