मनोरंजन

National Award 2019 : बेस्ट एक्टर-मनोज वाजपेयी,धनुष बेस्ट एक्ट्रेस-कंगना रानौत

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड, बेस्ट फीचर फिल्म : मलयालम फिल्म 'मराक्करः अरबीकडालिंते सिम्हम (Marakkar: Arabikadalinte Simham)

Share

National Film Awards 2019 announced

नई दिल्ली (समयधारा) :  National Film Awards 2019 की घोषणा हो गयी हैl

67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों (67th National Film Award) की घोषणा हो गयी है।

एक समारोह में साल 2019 के लिए फिल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

ये अवार्ड शुरू में पिछले साल मई में घोषित किए जाने वाले थे,

लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिए इन्हें टाल दिया गया था।

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की फिल्म ‘छिछोरे (Chhichhore)’ को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार (National Film Awards 2019) देने का ऐलान किया गया है l 

National Film Awards 2019 announced

चलियें बताते है आपको National Film Awards 2019 में किस केटेगरी में किसे कौन सा अवार्ड मिला l 

  • बेस्ट हिंदी फिल्म : छिछोरे (Chhichhore)
  • बेस्ट एक्टर : मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpaypee)-‘भोंसले (Bhonsle)’ और धनुष (Dhanush) को तमिल फिल्म असुरन (Asuran)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : विजय सेतुपती (Vijay Setupathi ) को ‘सुपर डीलक्स (Super Deluxe.)’
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : पल्लवी जोशी को फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’
  • बेस्ट फीचर फिल्म : मलयालम फिल्म ‘मराक्करः अरबीकडालिंते सिम्हम (Marakkar: Arabikadalinte Simham)
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : बी पराक को उनके ‘केसरी’ फिल्म ‘तेरी मिट्टी’ सॉन्ग
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर : सवानी रविंद्र को मराठी फिल्म ‘बार्डो’ के गाने ‘रान पेताला’ के लिए
  • बेस्ट डायरेक्शन : जय पूरन सिंह चौहान – फिल्म बहत्तर हूरें
  • सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : ‘कस्तूरी (हिंदी)’
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले (संवाद) : ‘द ताशकंद फाइल्स’
  • मोस्ट फिल्म फ्रेंडली राज्य : सिक्किम

 कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  को ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी (Manikarnika: The Queen of Jhansi)’ और ‘पंगा (Panga)’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है l

‘छिछोरे’ फिल्म को ‘दंगल’ डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है l  

नेशनल अवार्ड फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा दिया जाता है,

जो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। ये पुरस्कार पारंपरिक रूप से भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिए जाते हैं।

हालांकि, 66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पुरस्कार पाने वालों का सम्मान किया था,

जबकि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विजेताओं के लिए चाय पार्टी की मेजबानी की थी।

Riya Sharma