बड़ी खबर : राखी की हालत नाजुक..! राखी सावंत को हुई है यह भयंकर बीमारी..!!

Rakhi Sawant के बारें में आई इस खबर ने अचानक मीडिया की हैडलाइन को बदल दिया.

बड़ी खबर : राखी की हालत नाजुक..! राखी सावंत को हुई है यह भयंकर बीमारी..!!

Rakhi Sawant Admitted To Hospital Overnight Due To Heart Problem

मुंबई (समयधारा) : Rakhi Sawant के बारें में आई इस खबर ने अचानक मीडिया की हैडलाइन को बदल दिया l 

सोशल मीडिया से लेकर कई टीवी चैनलों में राखी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है l 

बिगबॉस (#BiggBoss) सहीत कई टीवी सीरियल फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली राखी रावंत की तबियत ख़राब चल रही है l 

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने का काम करती हैं।

राखी हर बार कुछ ऐसा कर देती हैं, जिस वजह से वह लोगों के बीच खुद ब खुद चर्चा का हिस्सा बन जाती हैं।

कुछ लोग राखी सावंत को ट्रोल करते हैं, लेकिन कुछ एक्ट्रेस की जमकर तारीफ भी करते हैं।

वहीं, अब राखी सावंत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है। राखी सावंत की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई है

और इसी वजह से एक्ट्रेस को रातों-रात अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है।

एक्ट्रेस इमजेंसी वार्ड में भर्ती हैं, जिसके बाद अब एक्ट्रेस के लिए फैंस दुआ कर रहे हैं।

दरअसल, राखी सावंत (Rakhi Sawant) की अस्पताल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं,

जिसे विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इस तस्वीरों में राखी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं और एक नर्स एक्ट्रेस को चैक कर रही हैं।

Rakhi Sawant Admitted To Hospital Overnight Due To Heart Problem

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राखी सावंत की एक उंगली में ऑक्सीमीटर लगा हुआ है तो दूसरे हाथ में विगो लगा है, जिससे एक्ट्रेस को ग्लूकोज चढ़ रहा है। व

हीं, कुछ फोटोज में तो राखी सावंत बेसुध हालत में पड़ी हैं। इस तस्वीरों ने राखी के फैंस को चिंता में डाल दिया है।

हालांकि, कुछ लोग इसे भी राखी सावंत का ड्रामा मान रहे हैं। एक यूजर ने राखी सावंत के लिए लिखा, ‘भगवान अस्पताल वालों को हिम्मत दे।’

दूसरे ने लिखा, ‘ये ओवर एक्टिंग के साइड इफेक्ट्स हैं।’ इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, ‘किस-किस को लगता है कि ये ड्रामा कर रही है।

बता दें कि राखी सावंत की हेल्थ अपडेट से जुड़ा कोई भी बयान अस्पताल की तरफ से सामने नहीं आया है,

लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट जरूर आई है। इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि राखी सावंत हार्ट की समस्या का सामना कर रही हैं,

और इसी वजह से एक्ट्रेस को रातों रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि,

अब फैंस अस्पताल या फिर राखी के बयान का इंतजार कर रहे हैं। Rakhi Sawant Admitted To Hospital Overnight Due To Heart Problem

(इनपुट सोशल मीडिया से) 

समयधारा डेस्क: