shahrukh khan film pathan box office collection cross 500crore
मुंबई (Mumbai) : Box Office Collection पठान 400 करोड़ के पार..!!
जी हाँ शाहरुख़ खान (Shaharukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस (BoxOfficeCollection) पर झंडे गाड़ दिए है,
अब तक इस फिल्म ने 540 करोड़ का आकडा पार कर लिया है l
बॉलीवुड(Bollywood) के किंग खान यानी शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहित जॉन इब्राहिम की लीड रोल वाली फिल्म पठान इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान मचा रही है।
विवादों से चर्चित इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है l
Box office Worldwide ने कुछ घंटो पहले ट्वीट कर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में बताया था l
पठान की टिकटें नहीं मिल रही..? कोई बात नहीं देखें फिल्म फ्री में यहाँ
इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है।
इस फिल्म ने महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
shaharukh khan film pathan box office collection cross 500crore
इसके बाद अब फिल्म नए रिकॉर्ड की तरफ आगे बढ़ रही है। इसी बीच अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़ें सामने आ गए है,
जिसके हिसाब से फिल्म 5वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली है।
जॉन अब्राहम और शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले काफी विवादों में बनी हुई थी।
लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद अब अपनी कमाई को लेकर चर्चा में बनी हुई है।
Pathaan : देश-विदेश की 7700 स्क्रीन पर पठान रिलीज़, रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग, 5 साल बाद शाहरुख़ का धमाका
फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। अब फिल्म की कमाई के नए आंकड़ें सामने आ गए है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म पठान 5वें दिन 60-62 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।
अगर कमाई के आंकडें सही साबित हुई तो फिल्म 5 दिन में ही 300 करोड़ी हो जाएगी।
लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म की कमाई के आंकड़ें अभी अनुमानित है।
असल आंकड़ें अलग भी हो सकते है। चौथे दिन फिल्म ने 51.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
box ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ कमाई की रफ्तार शाहरुख खान के प्रति उनके फैंस की दीवानगी को बयां करती है।
वहीं, शाहरुख खान की भी अपने फैंस का दिल सम्मान करते हैं। उन्होंने रविवार को अपने घर मन्नत से बाहर आकर अपने फैंस का संडे बना दिया।
शाहरुख खान ने घर मन्नत के बाहर उनके दीदार को आए फैंस का खुली बाहों से स्वागत किया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
shahrukh khan film pathan box office collection cross 500crore
इससे पहले,
देश-विदेश की 7000 स्क्रीन पर पठान रिलीज़ हो गयी l
इस फिल्म ने भारतीय फिल्म के एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है, बड़े परदे पर 5 साल बाद शाहरुख़खान ने वापसी की है l
उनकी इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले और रिलीज़ के पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है l
ट्विटर पर फिल्म के रिव्यु और प्रशंसकों के रिएक्शन ने फिल्म को मेगा सुपर-डुपर हिट बना दिया है l
शाहरुख़ खान के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर यह ट्वीट किया है l
चलियें पहले जानते है दर्शकों के फिल्म को लेकर रिएक्शन :
पठान समीक्षा
पठान दमदार कहानी के साथ हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा है, कहानी कहना शानदार है जैसा कि हम सिड आनंद से उम्मीद करते हैं शाहरुख खान
@iamsrk
प्रदर्शन उत्कृष्ट है जॉनअब्राहम और दीपिका पादुकोने भी ठीक हैं, बहुत सारे आश्चर्य और ट्विस्ट हैं।
रेटिंग – ***** (5 में से 4.5 स्टार)