Singham Again या भूल भुलैया 3 किसका जलवा है जारी, देखें यहाँ इन फिल्मों को फ्री में

Box Office Collection दिवाली पर रिलीज़ हुई फिल्मों का कलेक्शन सहित,मुफ्त में यहां से करें नई मूवी डाउनलोड, Full hd bollywood movies free download.

Singham Again या भूल भुलैया 3 किसका जलवा है जारी, देखें यहाँ इन फिल्मों को फ्री में

Singham-Again Bhool-Bhulaiyaa-3  Box-Office-Collection News Updates in Hindi 

नईं दिल्ली (समयधारा) : Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again कर रही है बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन l

दोनों फिल्मों को दिवाली की छुट्टियों का फायदा मिला और दोनों फिल्मों ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ का आकडा पार कर लिया है l 

बात करे अजय देवगन की सिंघम अगेन की तो उसने कार्तिक आर्यन की फिल्म से ज्यादा धमाल मचाया हुआ है l 

चलियें जानते है दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में l 

Free HD Bollywood-Hollywood-South Movies, Web Series करें डाउनलोड वो भी फ्री में

सिंघम अगेन कलेक्शन (Singham Again Collection) : 

सिंघम अगेन ने पहले दिन ₹43.70 करोड़ और दूसरे दिन ₹41.50 करोड़ का कलेक्शन करते हुए कुल ₹85 करोड़ का कलेक्शन किया।

तो वही तीसरे दिन फिल्म ने 48.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है l इस फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 132 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है l

वही इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ रहा है l 

इस हिसाब से सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाए हुए है। सिंघम अगेन में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारे शामिल हैं,

जो फिल्म की लोकप्रियता में इजाफा कर रहे हैं। इस शुरुआती कलेक्शन से यह स्पष्ट है कि सिंघम अगेन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर आगे चल रही है,

लेकिन दोनों फिल्मों की दौड़ अब भी जारी है, और दर्शकों के बीच दोनों को लेकर उत्साह बना हुआ है।

अब बात करते है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की Bhool Bhulaiyaa 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पहला वीकेंड पूरा कर लिया है l 

ये फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर ही 100 करोड़ी हो गई है l  ‘भूल भुलैया 3’ शुरुआती तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म बन गई है l 

इस फिल्म का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है l  फिल्म की कहानी से लेकर स्टार्स की एक्टिंग लोगों का काफी ज्यादा पसंद आ रही है l 

Singham-Again Bhool-Bhulaiyaa-3  Box-Office-Collection News Updates in Hindi 

कार्तिक आर्यन की इस फिल्म के रात में भी शो चल रहे हैं l  आइए जानते हैं कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने फर्स्ट वीकेंड पर कितना कलेक्शन किया है.

ये फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर ही 100 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हो गई है l 

फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 110.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है l 

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के तीन दिनों की कमाई पर नजर डालें तो शुक्रवार को 36.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 38.40 करोड़ रुपये और रविवार को 35.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है l 

फिल्म ने बंपर कमाई की है लेकिन रविवार के दिन कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है l 

बताते चलें कि ‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हो गई है l 

इससे पहले ‘भूल भुलैया 2’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 55.96 करोड़ रुपये कमाए थे l

Singham-Again Bhool-Bhulaiyaa-3  Box-Office-Collection News Updates in Hindi   

अब बात करते है फिल्म को फ्री में देखने की तो बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप जा कर इन फिल्मों को फ्री में देख सकते है l या फिर डाउनलोड कर सकते है l 

1. www,filmyzilla.com

2. www.bolly4u.com 

3. www.worldfree4u.com

5.www.pikashow.com

7. WatchMoviesFree

इन में हर एक के बॉस क़रीब-क़रीब 10 सर्वर होते है जिससे आप आसानी से फिल्मों को डाउनलोड कर सकते है l

नीचे कुछ और हिंदी मूवी डाउनलोड (hindi movie download hd) वेबसाइट बताते है जहां से आप कोई भी बॉलीवुड मूवी समेत हिंदी-मराठी-गुजराती-तमिल-तेलगु-हॉलीवुड मूवी अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते है  l 

full hd bollywood movies free download 1080p

  • मोबाइलमूवीज.इन्फो…… Mobilemovies.info
  • माईडाउनलोडट्यूब.कॉम…..Mydownloadtube.com
  • एचडीमूवीजएमपी4.ओआरजी….Hdmoviesmp4.org
  • एमपी4मेनिया.कॉम…Mp4mania.com
  • थ्रीजीपीमूवीज.वैपका.कॉम….3gpmovies.wap-ka.com
Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।