South-Actor-Chandrakanth-Committed-Suicide After Pavithra-Jayaram-Death Ishq-Pyar-Love-killed
नयी दिल्ली (समयधारा) : इश्क वो बला है जो इंसान को इंसान नहीं एक अलग ही दुनिया में ले जाता है l
ऐसे में प्यार(Love) को लेकर कई सारे सवाल लोगों के मन में उठाते है जैसे की
- क्या प्यार में इंसान अपनी सारी सूझबुझ खो बैठता है..?
- क्या प्यार सचमुच अंधा होता है..?
- क्या इश्क जान भी लेता है..?
- क्या ग्लेमर वर्ल्ड में भी यानी फ़िल्मी दुनिया में भी सचा प्यार होता है..?
- या सिर्फ पर्दे पर ही प्यार परवाने चढ़ता है..?
अगर हम इसका जवाब हाँ में दे तो आप शायद चौक जाएँ l पर साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक सप्ताह के अंदर आई इन ख़बरों ने सबको हिला कर रख दिया l
साउथ फिल्म इंडस्ट्रीज से दो दुखद खबर आई है। पहले हम दूसरी खबर का रुख करते है और वह है एक्टर चंद्रकांत ने आत्महत्या कर ली है।
और दूसरी खबर है साउथ स्टार पवित्रा जयराम की सड़क हादसे में मौत l
पवित्रा जयराम और चंद्रकांत के निधन से उनके फैंस और साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि पवित्रा जयराम के निधन के बाद से चंद्रकांत सदमे में थे और अपनी को-स्टार को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे थे।
चंद्रकांत और पवित्रा जयराम एक-दूसरे के बेहद करीब थे। चंद्रकांत और पवित्रा जयराम की एक सप्ताह के अंदर निधन की खबर को सुनकर फैंस को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है।
चंद्रकांत और पवित्रा जयराम ने तेलुगू टीवी सीरियल में साथ में काम किया है। बताया जाता है दोनों स्टार्स एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
पवित्रा जयराम के सड़क हादसे में मौत के बाद से चंद्रकांत काफी सदमे में थे।
चंद्रकांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पवित्रा जयराम के लिए एक इमोशनल नोट लिखा था।
चंद्रकांत के पिता ने पुलिस को बयान में बताया है कि उनका बेटा पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था।
South-Actor-Chandrakanth-Committed-Suicide After Pavithra-Jayaram-Death Ishq-Pyar-Love-killed
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि जिस घर में चंद्रकांत का शव लटका मिला, उस घर में वह कुछ समय से पवित्रा जयराम के साथ रहते थे।
बताते चलें कि एक्ट्रेस पवित्रा जयराम का 12 मई को सड़क हादसे में निधन हो गया था। आंध्र प्रदेश के मेहबूबा नगर के पास एक भीषण कार हादसे में पवित्रा जयराम की जान चली गई थी।
इस हादसे में पवित्रा जयराम का ड्राइवर और चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि पवित्रा जयराम शादीशुदा थीं और अपने पति से अलग हो गई थीं।
पवित्रा जयराम के दो बच्चे थे। वहीं, चंद्रकांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह अपने पवित्रा जयराम के रिश्ते का ऐलान करने हैं।
South-Actor-Chandrakanth-Committed-Suicide After Pavithra-Jayaram-Death Ishq-Pyar-Love-killed