सुशांत मौत मामला : सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच के आदेश दिए, बिहार पुलिस की FIR सही

Sushant Singh Rajput केस की जांच CBI करेगी,मुंबई पुलिस सारे दस्तावेज सौंपे: Supreme court

Breaking-Kejriwal  Get Relief From Supreme Court 

Breaking News : केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, जेल से आयेगे बाहर politics news

SushantSinghRajput death-case will-investigate-by-CBI-says Supreme-court

नई दिल्ली (समयधारा) : आज देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी थी l  विवादित सुशांत सिंह के मामले की सुनवाई SC में हो गयी l 

देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में बुधवार को अपना अहम फैसला सुना दिया l 

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में CBI जांच के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस CBI जांच की मांग कर रहे थे।

इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में बुधवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पटना में दर्ज FIR सही थी।

ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य ने आदेश को चुनौती देने से इनकार कर दिया है।

साथ ही मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है।

SushantSinghRajput death-case will-investigate-by-CBI-says Supreme-court

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को बड़ा झटका लगा है। 

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए यह माना कि मुंबई पुलिस ने इस केस में जांच नहीं की है बल्कि केवल इन्‍क्‍वायरी की है।

कोर्ट ने साफ कर दिया है कि इस केस जुड़े हर मामले को अब CBI ही देखेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि सुशांत मामले में आगे कोई भी FIR इस मामले में दर्ज हुई तो CBI ही देखेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि आज सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के लिए बड़ी जीत है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़े स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि मुंबई पुलिस ने जो जांच की थी उसका दायरा बहुत सीमित था।

SushantSinghRajput death-case will-investigate-by-CBI-says Supreme-court

उन्होंने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सबसे बड़ी बात ये कही है कि हम CBI जांच को अपने कोर्ट का भी स्टैम्प दे रहे हैं और कोर्ट की तरफ से भी कह रहे हैं कि,

जांच CBI से होनी चाहिए। कोर्ट ने ये भी कहा है कि कोई भी मामला जो सुशांत सिंह से जुड़ा है अगर उसमें कोई FIR दर्ज होती है तो वो जांच भी CBI ही करेगी।

सुशांत सिंह मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI जांच का आदेश देने पर बिहार के DGP ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं ये अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत है।

सर्वोच्च न्यायालय ने जो फैसला दिया है उससे 130 करोड़ जनता के दिल में माननीय सुप्रीम कोर्ट के लिए जो आस्था थी वो और ज्यादा दृढ़ हुई है।

वहीं, सुशांत को लेकर कोर्ट के इस फैसले पर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी खुशी जाहिर की है।

उन्होंने लिखा है कि कोर्ट के इस फैसले ने लोगों का न्याय में भरोसे को बढ़ा दिया है और देश को यह यकीन दिलाया है कि सुशांत केस में न्याय सामने आएगा।

SushantSinghRajput death-case will-investigate-by-CBI-says Supreme-court

Radha Kashyap: