Tabassum Govil passes away at the age of 78 years due to heart attack
मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की मशहूर जानी-मानी होस्ट स्टार तब्बसुम गोविल (Tabassum Govil) का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया l
तब्बसुम ने कई दशकों तक टीवी की दुनिया में राज किया और अपनी अनोखी आवाज और जिंदादिली से फैंस को अपना दीवाना बनाया।
इस मशहूर अदाकारा का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। तब्बसुम 80 और 90 के दशक की बड़ी स्टार थीं।
Breaking News – मशहूर TV एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन
अदाकारा ने अपनी टीवी शोज और चैट शोज से फैंस के दिलों पर राज किया था।
तब्बुसम गोविल की अचानक हुई मौत से टीवी इंडस्ट्री की दुनिया में शोक की लहर है।
अदाकारा की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
अदाकारा की मौत की जानकारी देते हुए फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा,
‘हमारी चहेती अदाकारा तब्बसुम गोविल का निधन बीती रात कार्डिक अरेस्ट की वजह से हो गया है।
Tabassum Govil passes away at the age of 78 years due to heart attack
वो हमें अपने प्यारे शोज ‘फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन’ की कुछ प्यारी यादों के साथ छोड़ गईं।
उनकी प्रेयर मीटिंग 21 नवंबर को आर्य समाज में रखी जाएगी। ओम शांति।’ ये पोस्ट आप यहां देख सकते हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है…. फेम इस टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या,सुसाइड नोट में कई दिक्कतों का जिक्र
अदाकारा तब्बसुम गोविल ने बचपन में ही फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था।
अदाकारा ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर बेबी तब्बसुम के नाम से काम किया। बाद में अदाकार टीवी इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बनीं।
वो दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन से खास तौर पर मशहूर हुईं।
ये दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला बड़ा हिट शो रहा था। ये टीवी सीरियल करीब 21 साल तक चला था।
Breaking News : कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, देश भर से लोग दे रहे है श्रद्धांजलि
इसके बाद अदाकारा ने साल 2006 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल प्यार के दो नाम, एक राधा एक श्याम में भी काम किया था।
बाद में साल 2009 में अदाकारा ने लेडिज स्पेशल शो में बतौर जज हिस्सा लिया था।
इसके अलावा अदाकारा स्वर्ग, चमेली की शादी, नाचे मयूरी और सुर संगम जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थीं।
(इनपुट एजेंसी से भी)