Ankita Lokhande और Vicky Jain बने स्मार्ट जोड़ी विजेता,ट्रॉफी संग जीते लाखों रुपये

स्मार्ट जोड़ी में जो सेलिब्रिटी कपल्स बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे,वे है-अंकिता-विक्की,अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, बलराज-दीप्ति, के अलावा नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा-विक्रांत और भाग्यश्री-हिमालय दासानी।

Ankita-Lokhande-Vicky-Jain-becomes-Smart-Jodi-winner-स्टार प्लस(Star Plus)के लोकप्रिय शो रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को आखिरकार अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने जीत लिया Ankita-Lokhande-Vicky-Jain wins Smart Jodi show)है।

जी हां,टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन स्मार्ट जोड़ी के विजेता बन गए(Ankita-Lokhande-Vicky-Jain-becomes-Smart-Jodi-winner)है। उन्हें ट्रॉफी के साथ तगड़ा लाखों का प्राइज भी मिला है।

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने स्मार्ट जोड़ी के विजेता

आपको बता दें कि स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi)रियलिटी शो की शुरुआत इस साल फरवरी में हुई थी,जिसमें टीवी की 10 नामी-गिरामी सेलिब्रिटी कपल शामिल हुए थे।

स्मार्ट जोड़ी में जो सेलिब्रिटी कपल्स बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे,वे है-अंकिता-विक्की,अर्जुन बिजलानी-नेहा स्वामी, बलराज-दीप्ति, के अलावा नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मोनालिसा-विक्रांत और भाग्यश्री-हिमालय दासानी।

इन रियल लाइफ पार्टनर्स की निजी जिंदगी में हस्बैंड-वाइफ के तौर पर कैमिस्ट्री कैसी है,यही शो में दिखाया गया था।

दर्शकों ने अपने फेवरेट सेलेब्स कपल्स को एक से बढ़कर एक टास्क में देखा और पसंद भी किया। लेकिन दर्शकों ने सबसे ज्यादा जिस स्टार कपल की ट्यूनिंग को पसंद किया वह है अंकिता लोखंडे(Ankita-Lokhande) और विक्की जैन(Vicky-Jain)

तभी स्मार्ट जोड़ी के विजेता बने अंकिता लोखंडे और विक्की जैन(Ankita-Lokhande-Vicky-Jain-becomes-Smart-Jodi-winner)

आपको बता दें कि महज चार महीने पहले ही अंकिता लोखंडे और विक्की जैन(Ankita Lokhande-Vicky Jain wedding) की  शादी हुई है।

दोनों के बीच बेइंतहा प्यार और सामंजस्य है। दोनों की पर्सनैलिटी एक-दूसरे को मैच करती है।


स्मार्ट जोड़ी शो को 10 टीवी स्टार कपल्स के साथ शुरु किया गया था,जिसमें सभी कपल्स ने इस शो को न सिर्फ चार-चांद लगाएं बल्कि इसे जीतने की पुरजोर कोशिश भी की।

लेकिन फिर स्मार्ट जोड़ी के फिनाले तक अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और बलराज स्याल-दीप्ति तुली की जोड़ी ही पहुंच सकी।

दोनों कपल्स जोड़ी ने एक-दूसरे को तगड़ा कॉम्पिटिशन दिया। मगर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन स्मार्ट जोड़ी की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो गए,

और उन्हें न केवल स्मार्ट जोड़ी टाइटल के साथ ट्रॉफी मिली बल्कि 25 लाख रुपये का कैश प्राइज भी(Ankita Lokhande-Vicky Jain becomes Smart Jodi winner-wins-trophy-25-Lakh-cash-prize)मिला।

पहली बार दर्शकों ने विनर कपल को स्टेज पर एक साथ परफॉर्म करते देखा।

गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande)और विक्की जैन इसी वर्ष विवाह के बंधन में बंधे(Ankita Lokhande-Vicky Jain wedding)है और दोनो की शादी को चार महीने ही हुए है।

अपनी फोर मंथ वेंडिंग एनिवर्सरी के अवसर पर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इस शो को जीता है।

स्मार्ट जोड़ी के फिनाले में बॉलिवुड कपल रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा को इन्वाइट किया गया था। साथ में गायक कुमार शानू ने भी शो को अपनी सुरीली आवाज से सजाया था।

स्मार्ट जोड़ी के विजेताओं को ट्रॉफी और चेक कुमार सानू ने अपने हाथ से ही दिया।

 

Ankita-Lokhande-Vicky-Jain-becomes-Smart-Jodi-winner

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l