टीवी-तड़का

Anupama:आखिरकार वनराज भरेगा काव्या की मांग,अनुपमा देगी शगुन के कंगन

ममता की मूर्ति अनुपमा भी दुर्गा मां की रूप धरकर अपने परिवार और बेटे की ढाल बनेगी और काव्या की शादी के मंडप को उखाड़ फेंकने की धमकी देगी...

Share

Anupama-latest-Promo-video-Vanraj-Kavya-wedding

मुंबई:स्टार प्लस(star plus)के लोकप्रिय डेली शो अनुपमा(Anupama) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा होने वाला है।

इसके अपकमिंग शो में जहां दर्शक एक ओर देखेंगे कि वनराज(Vanraj) के शादी से गायब होने के कारण काव्या(Kavya) अनुपमा के लाड़ले बेटे समर(Summer)पर हाथ उठाएंगी,

तो वहीं ममता की मूर्ति अनुपमा भी दुर्गा मां की रूप धरकर अपने परिवार और बेटे की ढाल बनेगी और काव्या(Madalsha Sharma)की शादी के मंडप को उखाड़ फेंकने की धमकी देगी।

इतना सब देखकर अगर आपको लग रहा है कि वनराज-काव्या की शादी(Vanraj-Kavya wedding) नहीं होगी तो आपकी गलतफहमी दूर कर दें।

चूंकि स्टार प्लस ने अनुपमा(Rupali Ganguly)के अपकमिंग एपिसोड का जो लेटेस्ट प्रोमो वीडियो(Anupama-Promo-video)शेयर किया है,

उससे साफ पता चल रहा है कि आखिरकार वनराज काव्या (Madalsha Sharma) की मांग भर ही देगा।

इतना ही नहीं,अनपुमा भी इस अवसर पर न केवल खुद मौजूद रहेगी बल्कि काव्या को अपनी सास के खिलाफ जाकर शगुन के रुप में अपने कंगन सहित स्त्रीधन सौंपेगी और साथ-साथ दोनों को खूब ताने भी(Anupama taunts with shagun kangan) मारेगी।

प्रोमो वीडियो के अनुसार, अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे की काव्या-वनराज की शादी पर अनुपमा वनराज से कहेगी कि वह इस बार इस नए रिश्ते में ईमानदारी और वफादारी को जरूर महत्व दें।ऑल द बेस्ट!

Anupama-latest-Promo-video-Vanraj-Kavya-wedding

खैर,आप हमें कॉमेंट करके बताएं की आप टीवी शो(tv shows) अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड देखने के लिए कितने एक्साइटेड है?

इसके साथ ही मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों और टीवी शोज की गॉसिप्स (serial gossip) को जानने के लिए जुड़े रहें और पढ़ते रहे समयधारा

 

यह भी पढ़े:

तलाक से इन TV सीरियलों को मिली फाडू TRP, सुपरहिट हो गए यह ‘टीवी शो’

Viral video: हॉट एंड बोल्ड अंदाज में नाचें कार्तिक नायरा और अक्षरा, फैंस हुए पागल

Anupama-latest-Promo-video-Vanraj-Kavya-wedding

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।