टीवी-तड़का

Anupama Upcoming Twist – अनुपमा बनेगी शेरनी, समर-डिंपल शादी, अधिक-पाखी तलाक, जानें सब कुछ

अनुपमा सीरियल को TRP में नंबर वन रखने के लिए मेकर्स कई तरह के ट्विस्ट सीरियल में ला रहे है, इसी के चलते इस हफ्ते सीरियल में कई नए और चौकाने वाले ट्विस्ट सीरियल में नजर आयेंगे

Share

Anupama upcoming twist anupama serial updates in hindi pakhi adhik divorce samar dimple wedding anupama beats rapist in his house  

मुंबई (समयधारा) : अनुपमा सीरियल को TRP में नंबर वन रखने के लिए मेकर्स कई तरह के ट्विस्ट सीरियल में लेकर आ रहे है,

इसी के चलते इस हफ्ते सीरियल में कई नए और रोचक मनोरंजक चौकाने वाले ट्विस्ट सीरियल में नजर आयेंगे l जिनमे प्रमुख है..

  • अनुपमा (Anupama) बनेगी शेरनी :
  • समर-डिंपल शादी
  • अधिक-पाखी तलाक

अब विस्तार से इन आने वाले ट्विस्ट के बारें में बतलाते है l 

Exclusive..! Anupama में आयेगा रोचक Twist, डिंपल-समर होंगे एक

  • अनुपमा (Anupama) बनेगी शेरनी :

डिंपी के रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए अब अनुपमा (Anupamaa Serial Latest Updates) उन्हीं के घर पहुंच गई हैl

अनुपमा (Rupali Ganguly) जैसे ही गुंडों के घर में कदम रखती है, वहां उसका चंडी रूप देखने को मिलता हैl

वह पहले तो गुंडे को अच्छे से सबक सिखाती हैl वहीं जब उस अपराधी लड़के के बाप की एंट्री होती है, तब एक धमाकेदार ट्विस्ट आता हैl

क्या अनुपमा का गुंडों के घर जाने का फैसला उसी पर भारी पड़ने वाला हैl सीरियल की कहानी अब यहां से क्या मोड़ लेती है, यह देखने लायक हैl  

BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी

  • समर-डिंपल शादी

ने वाले एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा कि डिंपल और समर एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

वहीं जैसा की सबको पता है, बा और वनराज को इस शादी से समस्या होगी। वही पाखी भी इस शादी को लेकर घर में काफी हंगामा मचाएगी l 

Anupama upcoming twist anupama serial updates in hindi pakhi adhik divorce samar dimple wedding anupama beats rapist in his house  

  • अधिक-पाखी तलाक

आगे सीरियल में यह भी दिखाया जाएगा कि पाखी अधिक की जिंदगी से इतनी आसानी से नहीं जाएगी।

पाखी, अधिक से तलाक के बदले बड़ी गुजारे भत्ते के लिए मोटी रकम मांगेगी। वहीं, अधिक पाखी की हरकतों से हैरान रह जाएगा।

महज 1 रुपये रोज में चार-4 ‘OTT’ प्लेटफार्म, भूल जाओं अब Amazon-Netflix

पाखी और अधिक साथ में रह रहे हैं लेकिन पाखी की अधिक खर्चों से अधिक अब तंग आ चुका है।

आने वाले एपिसोड में ‘अनुपमा’ में जो भी दिखाया जाएगा वो बड़ा ही दिलचस्प होगा।

अनुपमा डिंपल की लड़ाई को अपनी लड़ाई मान चुकी है और उधर पाखी से अब अधिक परेशान हो गया है।

अधिक मेहनत करके अपना घर चलाना चाहते है लेकिन, पाखी ऐश-आराम और पैसों से भरपूर जिंदगी चाहती है।

पाखी हर दिन अच्छे-खासे पैसे उड़ाती है और वहीं, अधिक अब पाखी की इन हरकतों से परेशान हो गया है।

इन सबसे परेशान होकर अधिक पाखी से कहता है कि वो पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे और अपने दम पर अपने शौक पूरे करे और ये फिजूलखर्ची करे। 

अधिक यह समझ जाएगा कि पाखी ने उससे शादी क्यों थी। इतना ही नहीं अधिक को पछतावा होगा कि,

उसने क्यों पाखी से शादी की थी। अधिक पाखी से आखिरकार तलाक लेने का फैसला करेगा।

 

Riya Sharma