BB16 news updates in hindi karan patel not gonna participate in bigg boss 16
मुंबई (समयधारा) : बॉलीवुड के सबसे विवादित और चर्चित रियल्टी शो में बिग बॉस 16 (BiggBoss16) के टेलीकास्ट की तारीख नजदीक आती जा रही है l
वही इस शो में भाग लेने वाले कंटेस्टेंट की हाँ और ना की ख़बरों से माहौल और भी गरमाता जा रहा है l
अभी अभी सूत्रों से पता चला है कि कसौटी जिंदगी व कई टीवी सीरियल से चर्चित अभिनेता करण पटेल ने बिगबॉस16 को ना कह दी हैl
करण पटेल (Karan Patel) बीते कई दिन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं,
तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा से हो गई सगाई! फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग,फैंस दे रहे बधाई,जानें सच्चाई
क्योंकि उन्हें लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जल्द ही ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नजर आने वाले हैं।
उनसे जुड़ी इस खबर के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई थी।
लेकिन हाल ही में उनकी पत्नी अंकित भार्गव और उनके पीआर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज साझा करके यह जानकारी दी है।
अंकिता भार्गव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि करण पटेल से जुड़ी यह सभी बातें मात्र अफवाह हैं और कुछ नहीं।
BB16 news updates in hindi karan patel not gonna participate in bigg boss 16
अंकिता भार्गव ने करण पटेल के ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में शामिल होने की खबरों को अफवाह बताया और इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
“मैं आप लोगों की एक्साइटमेंड समझती हूं। लेकिन यह केवल और केवल अफवाहें ही हैं। करण किसी भी वजह से ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
लेकिन कुछ बहुत ही अच्छा जल्द ही आने वाला है। अपना प्यार यूं ही बनाए रखें।
करण पटेल (Karan Patel) के पीआर ने ‘बिग बॉस 16’ की खबरों को झूठा बताते हुए लिखा, “उन सभी को मेरा हेलो, जिन्होंने इस बारे में हमसे बात की थी।
करण बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। यह सब केवल अफवाह है।
हमें कई मैसेज और मेल मिले थे, जिसमें यह पूछा गया था कि करण ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बन रहे हैं या नहीं।
ऐसे में हमारी पोस्ट को आधिकारिक बयन मानें कि वह शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं।
करण पटेल (Karan Patel) के अलावा ‘बिग बॉस 16’ में मान्या सिंह, टीना दत्ता, शिविन नारंग,
अदनान शेख, मदिराक्षी मुंडले जैसे कई सितारों के शामिल होने की भी उम्मीद हैं।
हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से मामले पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।