BiggBoss13 : सना बनेगी घर की अगली कप्तान, असीम सना के लिए करेगा सबकुछ

SAMAYDHARA EXCLUSIVE : बिग बॉस13 के घर में विशाल और सना दोनों कप्तानों के बीच सना बाजी मार ले जायेगी

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

मुंबई, (समयधारा) : बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर में सब कुछ आसानी से हो जाए तो वह घर कैसा l

घर में इस समय कप्तानी के लिए उथल-पुथल मची हुई है l विशाल और सना के बीच कौन कप्तान बनेगा इसका फैसला होना है l 

समयधारा एक्सक्लूसिव खबर के अनुसार विशाल और सना दोनों कप्तानों के बीच  सना बाजी मार ले जायेगी l 

दरअसल कप्तानी जीतने के लिए बिग बॉस ने एक अजीब टास्क रखा था l उन्होंने घर में दोनों कप्तानो से घर के सदस्यों को कन्वेंशन करके

उन्हें अपनी किसी भी प्यारी चीज को कुर्बान या उन्हें समझौता करने के लिए कहा l 

इस टास्क में कप्तानों को सभी घर वालों से कुछ न कुछ समझौते के लिए उनसे कहने और मनाने की जरुरत थी l

जिसमे सना के लिए असीम कर लेते है l बाकी दूसरा कोई सदस्य नहीं कर पाता l  रश्मि देसाई भी विशाल के लिए समझौता करती है l 

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

इससे पहले, weekend का वॉर में भी काफी धमाल मचा था l 

जानियें सब कुछ….

बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) का यह सीजन अभी तक का सबसे सुर्ख़ियों वाला सीजन रहा है l

इस बार बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) ने सारे रिकॉर्ड  तोड़े l चाहें वो लोकप्रियता के मामला हो या फिर एकतरफा फैसला लेने का मामला हो l

हर बार हिंसा करने वाले किसी भी घर के सदस्य को बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता था l

Dabangg3 Free Mobile Movie Download : आखिर क्यों करेगी फिल्म बंपर कमाई 

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

पर इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ l सिद्धार्थ शुक्ला को पूरा सपोर्ट बिग बॉस के मेकर्स ने किया l

जो भी सना और सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते है बिग बॉस के टास्क से लेकर  हर जगह उनको बिग बॉस ने जानबूझकर समर्थन किया l 

आरती पर तो बिग बॉस के मेकर्स कुछ ख़ास ही मेहरबान है l हो भी क्यों नहीं वह अपने गोविंदा की भांजी जो ठहरी l 

Bigg Boss13: सिद्धार्थ शुक्ला को जीताने को मेकर्स ने चली चाल! बिग बॉस से ये हसीना हुई बाहर 

पर इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस के सारे नियम को ही ताक पर रख दियें l

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

उन्होंने न सिर्फ बिग बॉस के घर में बवाल मचाया बल्कि हिंसा-फूहड़ता की सभी सीमाओं को लांध दिया l

Housefull 4 Full movie download for mobile- अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की दिवाली पर आतिशी कमाई

पर जिस पर बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के मेकर्स का हाथ हो उसे भला किस बात का डर l 

वो कहावत हैं न जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का l जी हाँ सिद्धार्थ शुक्ला के लिए यह कहावत एकदम ठीक बैठती है l 

अब बात करते है इस बार के WEEKEND KE WAR की l

Bollywood full movie download for mobile-क्या आप भी देखना चाहते है नई फिल्म फ्री में..? 

सलमान खान आकर एक बार फिर झूठ-मुठ का नाटक कर सिद्धार्थ शुक्ला को डाटतें है,

तभी वह फिर पलट जाते है और बेचारी रश्मि को ही डाटने लगते है l उनके इस गिरगिट के रंग बदलने का कारण है l

बिग बॉस के मेकर्स का एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करना l

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

Bigg Boss 13 midnight elimination: आधी रात को बिग बॉस के घर से बाहर हुआ ये सदस्य 

सोशल मीडिया में तो इस बार सलमान खान के साथ-साथ कलर्स चैनल भी काफी ट्रोल हो रहे है l

पर सबसे बड़ी खबर यह है कि इस बार बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर से कोई भी बाहर नहीं निकलेगा ,

इसका मतलब है की इस बार घर से कोई भी सदस्य एलिमेट नहीं होगा l 

इस बार के नॉमिनेशन में जो भी घर का सदस्य नॉमिनेट है वो अगले हफ्ते भी नोमिनेट रहेगा l

घर का कप्तान होने के वजह से इस बार भी आसिम नॉमिनेट नहीं होंगे l 

अब घर से बाहर निकलने की प्रक्रिया में तो फिर इस हफ्ते जो भी नॉमिनेट हुए है वही सदस्य रहेंगे l 

बिगबॉस 13 (BIGG BOSS 13) के घर में इस समय काफी उथलपथल मची हुई है l

सभी घर वाले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ होना चाहते  है, हो भी क्यों न उनपर बिग बॉस का हाथ जो हैं l

अब आप और हम अंधे हो सकते है पर घरवाले तो सब कुछ जानते है l 

bigboss13 captaincy task : Shehnaaz Gill wins the task and becomes the next Captain 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l