BiggBoss15 Breaking : जनवरी की इस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले..!,फिसड्डी TRP बना कारण

बिगबॉस-15 (#BB15) की नैया नहीं लग रही पार, जनवरी में होगा इस रियल्टी शो का बंटाधार

BiggBoss15 Breaking : जनवरी की इस तारीख को होगा ग्रैंड फिनाले..!,फिसड्डी TRP बना कारण

bigg-boss-15-finale-date bb15-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा) : लोग कुछ नया देखना चाहते हैl आप लोगों को ज्यादा बेवकूफ नहीं बना सकते l

बिगबॉस15 की भी हालत इसी तरह से हो रही है l दर्शक मेकर्स की हर चाल को समझ गए है l नतीजा शो के यूजर्स काफी कम हो गए हैl

अब इस शो को लेकर एक नयी खबर सामने आई है l हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है की यह शो जनवरी में खत्म हो जाएगा l

गिरती TRP के कारण मेकर्स ने शो को जनवरी में ही समेटने की सोची है l पहले यह शो फरवरी/मार्च तक चलने वाला था l

पर अब इस शो को वक्त से पहले ही बंद कर दिया जाएगा l मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद इस गेम शो की टीआरपी बढ़ने का नाम नहीं ले रही है।

bigg-boss-15-finale-date bb15-news-updates-in-hindi

बिग बॉस 15 की शुरुआत धमाकेदार हुई थी। जहां निर्माताओं ने कई दिलचस्प कंटेस्टेंट्स को शो में जगह दी थी।

मगर एक के बाद एक खराब टास्क और प्रतिभागियों को बेवजह शॉकिंग नॉमिनेशन के जरिए बाहर करना दर्शकों को रास नहीं आया।

जिसका असर अब शो की टीआरपी पर देखने को मिल रहा है। इस वजह से निर्माता जल्दी ही इस गेम शो को बंद करने की तैयारी में है।

पहले जहां सुनने में आ रहा था कि बिग बॉस 15 को एक्सटेंड कर फरवरी महीने तक प्रसारित किया जाएगा।

तो अब ताजा खबर ये है कि ये गेम शो इसी जनवरी में बंद होने वाला है।

सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 15 के फिनाले की तारीख 22/23 जनवरी रखी गई है।

अगर मेकर्स इस गेम शो को एक्सटेंड नहीं करते हैं तो जनवरी महीने में ही बिग बॉस 15 का फिनाले आयोजित होगा।

जबकि अगर निर्माता शो को एक्सटेंड करते हैं तो ये फिनाले फरवरी में हो सकता है।

बता दें कि हाल ही में शो के निर्माताओं ने घर में एक-दो नहीं बल्कि 5 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई थी।

जिसमें एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत अपने पति रितेश के साथ घर में आईं।

राखी सावंत और रितेश के अलावा बिग बॉस 15 में अभिजीत बिचुकले, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई को भी निर्माताओं ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री दी।

इन पांचों को मेकर्स ने वीआईपी का दर्जा देकर घर में बुलावाय। जिसके बाद शो में वीआईपी और नॉनवीआई के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला।

इसके साथ ही अब निर्माताओं ने घर में टिकट टू फिनाले टास्क रखा है। जिसमें सबसे पहले जीतकर राखी सावंत ने फिनाले में कदम रख दिया है।  

इससे पहले बिग बॉस 15 से जुड़ीं की यह ख़बरें भी पढ़े : (bigg-boss-15-finale-date bb15-news-updates-in-hindi )

BB15 : पैसों के लिए राखी सावंत के पति ने पार की सारी हदें, पहले से ही है शादीशुदा, पत्नी पर मारपीट का आरोप

BB 15 Exclusive : जय भानुशाली, नेहा भसीन सहित यह सदस्य भी घर से हुआ बेघर

Confirm BB15 : बिग बॉस का सबसे चेहता यह सदस्य घर से होगा बेघर

Finally BB15 के घर से बेघर हुई शमिता शेट्टी..!

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

Bigg Boss15:सलमान खान ने माइशा के बाद इस सदस्य को भी किया घर से बेघर

समयधारा डेस्क: