टीवी-तड़का

Bigg Boss15 Breaking:तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस15 की विजेता,प्रतीक सहजपाल रहे रनरअप

करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहे है और प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप रहे है।

Share

bigg-boss-15-grand-finale-Tejasswi-Prakash-becomes-winner-of-Bigg Boss-15-lift-trophy

मुंबई:बिग बॉस15 के ग्रैंड फिनाले(bigg-boss-15-grand-finale)का आज,रविवार 30जनवरी 2022 को समापन समारोह हो चुका है और दर्शकों ने तेजस्वी प्रकाश(TejasswiPrakash)को बिग बॉस15 का विनर बना दिया है।

जी हां, भारी वोट्स के साथ तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस15 की विजेता बन गई(Tejasswi-Prakash-becomes-winner-of-Bigg Boss-15)है।

करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहे(karan-kundrra-second-runnerup)है और प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप रहे है।

करण कुंद्रा का टॉप2 की रेस से बाहर हो जाना इस सीजन का सबसे शॉकिंग एलिमिनेशन (Karan Kundrra eliminated from bigg boss15)है।

उन्हें ट्रॉफी का दावेदार समझा जा रहा था लेकिन शिष्य ने गुरु से बाजी मार ली और टॉप2 में तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi-Prakash)व प्रतीक सहजपाल(Pratik-Sehajpal)आ गए।

शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) ने इस अवसर पर बिग बॉस13 के विनर और स्वर्गीय सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla)को श्रद्धाजंलि देते हुए परफॉर्मेंस दी।

शहनाज गिल और सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके इमोशनल हो गए।

इसके बाद मुकाबला बिग बॉस15(Bigg Boss15) के टॉप 3 के बीच रहा।

जिसमें करण कुंद्रा कम वोटों के चलते घर से बाहर हो गए और टॉप2 की रेस में तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi-Prakash)और प्रतीक सहजपाल(Pratik-Sehajpal)आ गए

इनमें से दर्शकों ने अपना सबसे ज्यादा प्यार तेजस्वी प्रकाश पर लुटाया और तेजस्वी प्रकाश बन गई है बिग बॉस15 की विजेता(bigg-boss-15-grand-finale-Tejasswi-Prakash-becomes-winner-of-Bigg Boss-15-lift-trophy).

उन्हें 40 लाख प्राइज मनी मिली है।सलमान खान ने तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस15 की ट्रॉफी सौंपी।

बिग बॉस15 की फिनाले की रात बिग बॉस के भूतपूर्व विनर्स श्वेता तिवारी(Shweta Tiwari),गौहर खान(Gauahar Khan),उर्वशी ढोलकिया(Urvashi Dholakia),रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik) और गौतम गुलाटी(Gautam Gulati) शामिल हुए।

निशांत भट्ट(Nishant Bhat) 10लाख रुपयों से भरा ब्रीफकेस लेकर बिग बॉस15 के टॉप4 से बाहर हो गए है और अब मुकाबला तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी,करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच है।

इसके बाद जल्द ही बिग बॉस15 के फिनाले से एक और कंटेस्टेंट का बहुत शॉकिंग एविक्शन हुआ।

जिसके बाद टॉप 3 सदस्यों में से किसी एक के हाथ बिग बॉस15की ट्रॉफी लग गई।

 

बिग बॉस15 के ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 की रेस से शमिता शेट्टी भी बाहर हो गई(shamita-shetty-evicted-from-top-3)है।

हालांकि शो में मेकर्स पर आरोप लगते रहे है कि मेकर्स ने पुरजोर कोशिश की है कि शमिता शेट्टी को विनर या फिर कम से कम टॉप3 की रेस में रखा जाएं।

बिग बॉस15(Bigg Boss15)के फिनाले में बहुत शॉकिंग एविक्शन होने जा रहा है जोकि दीपिका पादुकोण करेंगी।

तो अब बिग बॉस 15 के टॉप 3 की रेस से शमिता शेट्टी का पत्ता साफ हो गया (bigg-boss-15-grand-finale-shamita-shetty-will-be-evicted-from-top-3)है।

इतना ही नहीं, मेकर्स ने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty)का एविक्शन भी स्टारडम के साथ किया है।

चूंकि बिग बॉस मेकर्स ने शमिता शेट्टी का सफर खत्म करने की जिम्मेदारी बॉलिवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)को सौंपी है।

आपको बता दें कि बिग बॉस15 के ग्रैंड फिनाले में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करने आएं है।

ऐसे में सलमान खान(Salman Khan)दीपिका पादुकोण के हाथों टॉप3 की रेस में से किसी एक को एविक्ट करने का काम करवाने वाले है।

बिग बॉस15  के टॉप 4 कंटेस्टेंट्स में से किसी एक सदस्य को दीपिका पादुकोण बाहर कर देंगी और दर्शकों को उनके टॉप3 सदस्य मिल जाएंगे। 

दीपिका पादुकोण घर के अंदर जाकर शमिता शेट्टी को अपने साथ बाहर ले आई और इस तरह शमिता शेट्टी का बिग बॉस15की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट (bigg-boss-15-grand-finale-shamita-shetty-evicted-from-top-3)जाएगा।

कई ट्विटर हैंडल मेकर्स पर फिनाले के दिन भी  शमिता शेट्टी को प्रीवलेज देने का आरोप लगा रहे है और कहा जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी की बहन होने के नाते शमिता शेट्टी को शो से बाहर(shamita-shetty-evicted-from-top-3)लेकर आने का निमंत्रण दीपिका पादुकोण के जरिए कराकर बाकी सदस्यों के साथ भेदभाव किया गया है।

बिग बॉस15 के ये है टॉप3  कंटेस्टेंट

शमिता शेट्टी फिनाले के दिन ही टॉप 3की रेस से बाहर हो गई और इस हिसाब से टॉप 3की रेस में तेजस्वी प्रकाश,करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल है। 

निशांत भट्ट पहले ही पैसों से भरा ब्रीफकेस लेकर घर से बाहर आ गए है।

अब तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल ही बिग बॉस15के टॉप 2 है।करण कुंद्रा रेस से बाहर हो गए है।

 

चूंकि करण कुंद्रा भी बिग बॉस15 के फिनाले की रेस में टॉप 2(Karan Kundrra evicted from bigg boss15) से बाहर हो गए है।

 

तेजस्वी प्रकाश बनी बिग बॉस15 की विनर

40 लाख की प्राइज मनी के साथ तेजस्वी प्रकाश इस सीजन बिग बॉस15 की विनर बन गई (bigg-boss-15-grand-finale-Tejasswi-Prakash-becomes-winner-of-Bigg Boss-15-lift-trophy)है।

करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहे है और प्रतीक सहजपाल रनरअप रहे(bigg-boss-15-grand-finale-Pratik-Sehajpal-runnerup)है।

सोशल मीडिया पर बिग बॉस15 जीतने पर फैंस और सेलेब्स तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi-Prakash-wins-Bigg Boss-15)को बधाईयां दे रहे है।

फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आप किसे बिग बॉस15 के विजेता के रूप में देखना चाहते थे?

मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

bigg-boss-15-grand-finale-Tejasswi-Prakash-becomes-winner-of-Bigg Boss-15-lift-trophy

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।