Bigg-Boss-15-Salman-Khan-hosting-fees-Rs-350-crore
नई दिल्ली:विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg-Boss)अपने सीजन 15 के साथ एक बार फिर धमाका मचाने के लिए तैयार है।
3 अक्टूबर से शुरु हो रहा बिग बॉस15(Bigg-Boss-15)पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा रहा है।
वैसे तो बिग बॉस का हर सीजन हमेशा ही फुल ऑन कंट्रोवर्सी,ड्रामा,रोमांस और गाली-गलौच से भरा होता है।
कंटेस्टेंट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से दर्शकों का रोमांच बढ़ाते ही रहते है।
लेकिन इस बार बिग बॉस15 एक और वजह से काफी सुर्खियां शुरु होने से पहले ही बटोर रहा है और वह है सलमान खान की (Bigg-Boss-15-Salman-Khan-hosting-fees)फीस।
जैसाकि आपको पता ही है कि बिग बॉस को हमेशा सलमान खान ही होस्ट करते है।
ऐसे में BB15 भी सलमान खान(Salman Khan)ही होस्ट करेंगे,लेकिन सोशल मीडिया के हवाले से खबर आई है
कि इस बार बिग बॉस15(Bigg Boss15)होस्ट करने के लिए सलमान खान ने 350 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूले(Bigg-Boss-15-Salman-Khan-hosting-fees-Rs-350-crore) है।
सलमान खान BB15 के लिए इतनी भारी-भरकम रकम वसूल रहे है।यह बात सोशल मीडिया पर सुर्खियां बनी हुई है।वैसे किसी भी आधिकारिक स्रोत के हवाले से यह जानकारी नहीं आई है।
लेकिन ट्विटर हैंडल LetsOTT Global ने ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है कि सलमान खान इस बार बिग बॉस15 के 14 हफ्तों के लिए 350 करोड़ रुपये फीस ले(Bigg-Boss-15-Salman-Khan-hosting-fees-Rs-350-crore)रहे है।
इतना ही नहीं, बिग बॉस15 अपने कंटेस्टेंट को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहा है। सूत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, शो के कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते क्वारंटीन कर दिया जाएगा।
सोर्सेज की मानें तो,बिग बॉस15 में बतौर कंटेस्टेंट्स(Bigg Boss15 contestants) इस बार करन कुंद्रा (Karan Kundra), अफसाना खान (Afsana Khan), टीना दत्ता (Tina Datta), सिंबा नागपाल (Simba Nagpal), रीम शेख (Reem Shaikh),अमित टंडन (Amit Tandon) और मानव गोहिल (Manav Gohil) हिस्सा लेने वाले है।
इतना ही नहीं, बिग बॉस15 में कंटेस्टेंट इस बार बिग बॉस ओटीटी के माध्यम से भी एंट्री करने वाले है।
खबर है कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के फिनाले अब पूरा हो गया है। इसे OTT प्लेटफॉर्म पर करण जौहर (Karan Johar) ने होस्ट किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,Bigg Boss OTT का विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal)बनी है।
जबकि निशांत भट्ट(Nishant Bhatt) फर्स्ट रनरअप रहे है और शमिता शेट्टी(Shamita Shetty)सेकेंड रनर अप रही है।
सूत्रों के मुताबिक,ओटीटी प्लेटफॉर्म के फॉर्मेट के मुताबिक दिव्या अग्रवाल सलमान खान के शो बिग बॉस15 में नहीं दिखेगी,चूंकि शो का फॉर्मेट ही यह था कि विनर टीवी पर बिग बॉस15 का हिस्सा नहीं बन सकेगा।इससे दिव्या अग्रवाल के फैंस थोड़ा निराश जरुर होंगे
हालांकि फर्स्ट और सेकेंड रनर आप बिग बॉस 15 में एंट्री पा सकेंगे।
लेकिन दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ओटीटी का विनर (Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal)देखकर फिलहाल वह फूले नहीं समाएं है।दिव्या अग्रवाल को सबसे ज्यादा वोट मिले है।
हालांकि बिग बॉस15(Bigg Boss15) में OTT से सीधे एंट्री करने वाले फर्स्ट कंम्फर्ड सदस्य प्रतीक सेहजपाल बने हैं।अब आप उन्हें टीवी पर बिग बॉस 15 में भी बतौर कंटेस्टेंट देखेंगे।
Bigg-Boss-15-Salman-Khan-hosting-fees-Rs-350-crore