Bigg Boss 16:अर्चना गौतम ने शिव को मार-मार बनाया मोर,बिग बॉस ने किया बाहर,भड़के फैंस ने ट्रेंड किया-BRING BACK ARCHANA

फैंस लगातार शो में अर्चना को वापस लाने की मांग कर रहे है और सूत्रों से पता चला है कि बिग बॉस और मेकर्स को जल्द ही फैंस के आगे झुकना पड़ेगा चूंकि फैंस शो के बॉयकाट की मांग कर रहे है,अगर अर्चना गौतम को वापस नहीं लाया गया।

BiggBoss16 - अर्चना गौतम की होगी धमाकेदार वापसी..! जल उठेगा बिगबॉस का घर

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted

बिग बॉस16(Bigg Boss16)अब फुल गेयर में आ चुका है। घर में लड़ाई-झगड़ा,रोना-धोना फुल ड्रामा चरम पर है।

कंटेस्टेंट्स शो में बने रहने के लिए हर हद पार करने को पूरी तरह से तैयार है और हो भी क्यों न चूंकि इस बार बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ खेल खेल रहे है।

ऐसे में बीती रात बिग बॉस16 में एक ऐसा वाक्या हो गया है,जिसके चलते सोशल मीडिया(Social Media) पर तूफान मचा है।

दरअसल, बिग बॉस16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम(Archana Gautam)और कंटेस्टेंट शिव ठाकरे(Shiv Thakare)के बीच गहमागहमी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई पर उतर आई।

शो में अपने तकिया कलाम-मार…मार…के तूझे मोर बना दूंगी से…फेमस हुई अर्चना गौतम ने अपनी कथनी को बीती रात सच कर दिखाया है।

शिव ठाकरे जब अर्चना गौतम को बहस के दौरान प्रवोक करते है तो गुस्से से तिलमिलाई अर्चना गौतम शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती(Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted)है।

जिसके बाद शिव ठाकरे सहित घर के सभी सदस्य खासकर शिव ठाकरे गैंग अर्चना को बिग बॉस 16 के घर से बाहर करने की जमकर मांग करते है।

अर्चना गौतम बिग बॉस16 से बाहर

जिसके चलते बिग बॉस(Bigg Boss)अर्चना गौतम को घर के अहम नियम ‘हिंसक व्यवहार’ का उल्लंघन करने के कारण सजा देते है और अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 के घर से बाहर कर देते(Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated)है।

यह देखकर फैंस भड़के हुए है।

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted-with-trend-BRING-BACK-ARCHANA

फैंस ने जब लाइव फीड में अर्चना गौतम को बिग बॉस16 से बाहर होते देखा तो वे आग बबूला हो गए।

बस फिर क्या था ट्विटर पर अर्चना गौतम को बिग बॉस16 में वापस लाने के लिए एक ट्रेंड चलाया गया-#BRINGBACKARCHANA.

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted

इतना ही नहीं, फैंस शिव ठाकरे की पिटाई के मजे भी ले रहे है और मेरठ की नेता अर्चना गौतम के तकिया कलाम-मार…मार…के…मोर बना दूंगी….की फोटोज पर शिव ठाकरे की पिक्चर लगाकर फन्नी मीम्स बना रहे है और अर्चना को शो से बाहर करने का विरोध भी जता रहे है।

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted

 

हालांकि इन सबके बीच अभी-अभी एक लेटेस्ट अपडेट यह आया है कि सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखकर बिग बॉस मेकर्स अर्चना गौतम को शो में वापस लाने को मजबूर हो जाएंगे।

जी हां, अर्चना गौतम फैंस के लिए यह खुशखबरी हो सकती है चूंकि वह लगातार मांग कर रहे थे कि अर्चना गौतम बिग बॉस16 में सबसे ज्यादा एंटरटेंनिंग है और शो में उन्होंने कोई इतना ज्यादा भी शिव ठाकरे पर हाथ नहीं उठाया है,जिसके चलते मेकर्स ने उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया(Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare)है। 

फैंस लगातार शो में अर्चना को वापस लाने की मांग कर रहे है और सूत्रों से पता चला है कि बिग बॉस और मेकर्स को जल्द ही फैंस के आगे झुकना पड़ेगा चूंकि फैंस शो के बॉयकाट की मांग कर रहे है,अगर अर्चना गौतम को वापस नहीं लाया गया।

इसलिए,भले ही फिलहाल के लिए अर्चना गौतम का सफर बिग बॉस16 में खत्म हो गया(Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted) है लेकिन जल्द ही मेकर्स को फैंस के सैलाब के आगे झुकना पड़ेगा और इस सीजन की एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्चना गौतम एक बार फिर से शो में वापसी करती दिख सकती(Archana Gautam’s comeback in Bigg Boss 16)है। 

हालांकि इस खबर की पुष्टि फिलहाल हम नहीं कर सकते लेकिन बिग बॉस तक नाम के ट्विटर हैंडल के हवाले से दावा किया जा रहा है कि मेकर्स को फैंस की ओर से लगातार ट्रोल किया जा रहा है और शो की टीआरपी बनाएं रखने के लिए आखिरकार मेकर्स अर्चना गौतम को फिर से शो में वापस लेकर आएंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

साजिद खान के कारण हुई अर्चना गौतम घर से बाहर-भड़के फैंस ने कहा-बिग बॉस का दामाम

आपको बता दें कि बिग बॉस16 के लेटेस्ट एपिसोड में साजिद खान(Sajid Khan)बिग बॉस 16(Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के बीच बहस होती है।

इस गहमागहमी में साजिद खान गोरी नागोरी(Gori Nagori)के डांसर होने को लेकर कुछ अपमानजनक लहजे में टिप्पणी कर देते है।

बस फिर क्या था उड़ता तीर अर्चना गौतम लपक लेती है और गोरी-नागोरी का बचाव करने इस बहस में उतर जाती है। ऐसे में शिव ठाकरे कहां पीछे रहने वाले थे।

आदत से मजबूर शिव ठाकरे अपने सर साजिद खान(Sajid Khan)का बचाव करने के लिए अर्चना गौतम से भिड़ जाते है और उन्हें प्रवोक करते है।

दोनों के बीच यह झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि अर्चना गौतम शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती है और बिग बॉस के घर के अहम नियम का उल्लंघन हो जाता है।

जिसके चलते शिव ठाकरे और घरवालों के कहने पर बिग बॉस अर्चना गौतम को सजा देते है और रातोरात बिग बॉस 16 के घर से बाहर का रास्ता दिखा देते(Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted)है।

यह सब देखकर अर्चना गौतम के फैंस मेकर्स पर खासे भड़के हुए है और साजिद खान को सपोर्ट करने का आरोप लगा रहे है।

फैंस बिग बॉस को पक्षपाती बता रहे है और कह रहे है कि गलती साजिद खान और अर्चना गौतम दोनों की है तो फिर बिग बॉस ने सजा सिर्फ अर्चना गौतम को इसलिए दी चूंकि साजिद खान बिग बॉस के दामाद है।

उन्हें पहले दिन से ही फेवर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, फैंस अपना गुस्सा, शिव ठाकरे, निमृत कौर,अब्दु रोजिक,एमसी स्टेन पर भी निकाल रहे है और इन्हें चुगली गैंग करार दिया है।

फिलहाल आप हमें बताएं कि आपको क्या लगता है शिव ठाकरे पर हाथ उठाने को लेकर अर्चना गौतम को शो से बाहर करने की सजा जायज है या नहीं?

अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में दीजिएगा अगर आप इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर पढ़ रहे है और पोस्ट पसंद आने पर शेयर,लाइक और हमें फॉलो जरुर कीजिएगा।

बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।

 

 

 

 

 

 

 

Bigg-Boss-16-Archana-Gautam-eliminated-due-to-physical-violence-with-Shiv-thakare-fans-reacted

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।