Bigg Boss 17 Confirm elimination-बिग बॉस के घर से सबसे पहले बाहर हुई ये हसीना,फैंस का टूटेगा दिल

बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में नॉमिनेटेड सदस्य है-ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma),नील भट्ट(Neil Bhatt),सना रईस खान(Sana Raees Khan),खानज़ादी(Khaanzadi)सनी आर्य(Sunny Arya)उर्फ तहलका भाई(Tehelka Bhai) और सोनिया बंसल(Soniya Bansal)।

Bigg Boss 17 Confirm elimination-बिग बॉस17(Bigg Boss 17) में इस वीकेंड दूसरे हफ्ते का एलिमिनेशन होने जा रहा है।

पहले वीकेंड पर मन्नारा चोपड़ा,अभिषेक कुमार और नवीद सोले नॉमिनेटेड थे लेकिन सलमान खान(Salman Khan)ने किसी को भी घर से बेघर नहीं किया,लेकिन इस हफ्ते एक हसीना सबसे पहले बिग बॉस17 से बाहर होने जा रही(Bigg-Boss-17-Confirm-elimination)है। 

बिग बॉस 17 के दूसरे हफ्ते में नॉमिनेटेड सदस्य है-ऐश्वर्या शर्मा(Aishwarya Sharma),नील भट्ट(Neil Bhatt),सना रईस खान(Sana Raees Khan),खानज़ादी(Khaanzadi)सनी आर्य(Sunny Arya)उर्फ तहलका भाई(Tehelka Bhai) और सोनिया बंसल(Soniya Bansal)।

बिग बॉस 17

बीते एपिसोड में जहां दर्शकों ने सना रईस खान(Sana Raees Khan)और सोनिया बंसल(Soniya Bansal) के बीच काफी कहा सुनी देखी,तो वहीं खानज़ादी और मन्नारा चोपड़ा के बीच भी बहस हुई।

इतना ही नहीं, टीवी और बॉलिवुड(Bollywood)एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे(Ankita Lokhande) और अभिषेक कुमार(Abhishekh Kumar)को भी मन्नारा चोपड़ा(Mannara Chopra)को टारगेट करते हुए देखा गया,जिसे लेकर वीकेंड(Weekend ka Vaar) पर सलमान खान अभिषेक कुमार की क्लास भी लेंगे।

बिग बॉस के फैंस अब वीकेंड के वार के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड है और जानना चाहते है कि इस हफ्ते उनका फेवरेट कंटेस्टेंट सेफ है या(Who evicted first from Bigg Boss 17) नहीं।

तो ऐसे में हम भी सूत्रों के हवाले से एक कंफर्म एलिमिनेशन न्यूज लाएं है।

शो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय जोड़ी ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बिग बॉस 17 में शुरू से ही ठंडे दिख रहे है और यही कारण है कि घरवालों ने दिलचस्प तरीके से इन दोनों को दूसरे हफ्ते ही नॉमिनेशन में डाल दिया,लेकिन नील और ऐश्वर्या फैंस के लिए गुड न्यूज यह है कि दोनों इस हफ्ते बिल्कुल सेफ है।

सूत्रों के हवाले से इस बात की पुष्टि हुई है कि बिग बॉस17 में सबसे पहले जो कंटेस्टेंट घर से बाहर हो गई है वह है- सोनिया बंसल(Soniya-Bansal-evicted-from-BB-house-first)।

जी हां, सलमान खान ने जिसे बसंती की उपाधि प्रीमियर पर ही दे डाली थी वो बसंती यानि एक्ट्रेस सोनिया बंसल बिग बॉस 17 से बाहर होने वाली पहली सदस्य बन गई(Bigg-Boss-17-Confirm-elimination-Soniya-Bansal-evicted-from-BB-house-first)है।

हालांकि आपको यहां बता दें कि सोनिया बंसल दर्शकों के वोटों के कारण बिग बॉस 17 से बाहर नहीं हुई है बल्कि घरवालों ने मिलकर उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर किया(Soniya-Bansal-eliminated-from-Bigg Boss17)है।

दर्शकों से मिले वोटों के कारण सबसे कम वोट सना रईस खान और सोनिया बंसल को मिले।

ऐसे में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स को आपस में मिलकर फैसला लेना था कि सना रईस खान और सोनिया बंसल में से वह किसे घर से बाहर करना चाहते है। 

जो वोटिंग हुई उसमें घरवालों ने सना खान के पक्ष में ज्यादा वोट दिए और उन्हें बचा लिया और घरवालों के कम वोटों के कारण सोनिया बंसल बिग बॉस 17 से बाहर हो गई(Bigg-Boss-17-Confirm-elimination-Soniya-Bansal-evicted-from-BB-house-first)है।

घरवालों को लगा शो में सोनिया बंसल के मुद्दे बेबुनियाद होते है और वह ज्यादा कुछ कर नहीं पा रही है और उनका बिग बॉस हाउस में किसी से भी कोई खास कनेक्शन नहीं बैठ सका है।

जबकि सोनिया के मुकाबले सना खान की इंवॉल्वमेंट घरवालों को ज्यादा लगी। ऐसे में घरवालो ने सोनिया बंसल को घर से बेघर कर दिया है।

सोनिया बंसल बिग बॉस 17 से बाहर हुई

यानि सोनिया बंसल बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने वाली पहली कंटेस्टेंट बन गई(Bigg-Boss-17-Confirm-elimination-Soniya-Bansal-evicted-from-BB-house-first) है।

यह न्यूज जहां सोनिया के फैंस का दिल तोड़ देगी तो वहीं बाकी नॉमिटेडेट सदस्यों के फैंस इस बात की खुशी मना सकते है कि उनके फेवरेट कंटेस्टेंट इस हफ्ते बिल्कुल सेफ है।

अब आप हमें बताएं कि सोनिया बंसल के शो से बाहर होने पर आपकी क्या राय है?

बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।आप हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर भी फॉलो और लाइक कर सकते है।

 

 

 

 

 

 

 

Bigg-Boss-17-Confirm-elimination-Soniya-Bansal-evicted-from-BB-house-first

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।