Bigg Boss 19 Weekend ka vaar:लव एंगल काम न आया,इस खूबसूरत हसीना को दर्शकों ने भगाया

Bigg Boss 19: तगड़ी फैन-फॉलोइंग के बावजूद भी नतालिया के साथ ये सदस्य भी हुआ बेघर!

Bigg Boss 19 Weekend ka vaar-Nagma Mirajkar-Natalia Janoszek-eliminated this week

मुंबई (समयधारा):बिग बॉस19 में इस हफ्ते काफी शॉकिंग एलिमिनेशन होने जा रहे है। आज तक बिग बॉस के घर में टिके रहने के लिए सदियों पुरानी स्ट्रेटजी लव एंगल काम आती थी लेकिन बिग बॉस 19(Bigg Boss19)इस मायने में बिल्कुल जुदा दिख रहा है।

जैसाकि की खुद सलमान खान(Salman Khan)ने भी कहा था कि इस बार का सीजन बीते सभी सीजन से काफी अलग होने जा रहा है और बिग बॉस 19 का पहला एविक्शन इसकी मिसाल भी दिखा रहा है।

 

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar)पर एक नहीं बल्कि दो-दो एविक्शन होने जा रहे है। लेकिन इनमें से एक कंटेस्टेंट का एविक्शन कंफर्म हो गया है।

आज वीकेंड के वार में नतालिया जानोसजेक(Natalia Janoszek) को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

नतालिया हुई बिग बॉस19 से बाहर

जी हां, खूबसूरती की मलिका और शो में मृदुल तिवारी के साथ लव एंगल बनाने वाली कंटेस्टेंट नतालिया जानोसजेक को दर्शकों ने बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया(Natalia Janoszek evicted from Bigg Boss19)है।

यानि एक बार फिर से समयधारा सही साबित हुआ। हमने कल ही बता दिया था कि शो से नतालिया जानोसेक बाहर होने जा रही है।

 

 

 

नतालिया जानोसेक के साथ ये सदस्य भी हुआ बेघर

इतना ही नहीं, इस बार एक और शॉकिंग एविक्शन की खबर आ रही है और वो है- नगमा मिराजकर(Nagma Mirajkar).

नगमा मिराजकर बिग बॉस19 से बाहर

जी हां, नगमा भी शो में अपने बॉयफ्रेंड आवेज़ दरबार के साथ एंटर हुई थी और शो में उनका भी लव एंगल डे वन से चल रहा था।

इतना ही नहीं, बिग बॉस19 में आकर ही आवेज़ दरबार ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और शो की कंटेस्टेंट नगमा मिराजकर को प्रपोज भी किया।

यानि यहां भी लव एंगल चलाया गया,लेकिन ये भी काम न आया और नगमा मिराजकर को भी बिग बॉस 19 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया(Bigg Boss 19-Nagma Mirajkar eliminated)है।

यानि यहां भी समयधारा एक बार फिर से सही साबित हुआ,चूंकि हमने दो दिन पहले ही बता दिया था कि नगमा शो से आउट हो जाएंगी।

हालांकि सूत्रों के अनुसार,नगमा मिराजकर को घरवालों ने मिलकर बाहर किया है।

वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar)में घर के सदस्यों से डेमोक्रेसी के चलते पूछा जाएगा कि नॉमिनेट सदस्यों में से घर में सबसे कम योगदान किसका है और ज्यादातर वोट नगमा मिराजकर को बाहर निकालने के लिए पड़ेंगे।

इस तरह नगमा मिराजकर को भी इस हफ्ते बिग बॉस19 से बाहर कर दिया जाएगा।

इस हिसाब से देखा जाएं तो बिग बॉस19 सच में काफी अलग है जो बिग बॉस के घर में टिके रहने के सारे पुराने घिसे-पीटे फॉर्मूले तोड़ रहा है। इसकी झलक बिग बॉस19 के पहले एविक्शन में दिख भी गई है।

जहां उन हसीनाओं का एविक्शन हुआ है जिनका घर में लव एंगल चल रहा(Bigg Boss 19 Weekend ka vaar-Nagma Mirajkar-Natalia Janoszek-eliminated this week)था।

इस तरह बिग बॉस 19 से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर बाहर हो गए है।

बिग बॉस 19 का पहला शॉकिंग एविक्शन

आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस19 में फुल ऑन ड्रामा देखने को मिला और घर की कैप्टेंसी अमाल मलिक(Amaal Mallik) हाथ लग गई।

लेकिन अमाल मलिक ने कैप्टेन बनकर सबसे पहली गाज़ फरहाना पर गिराई और घर का काम न करने के लिए उनका तीनों टाइम का  खाना-पानी बंद कर दिया।

हालांकि बाद में गौरव खन्ना(Gaurav Khanna)और बाकी सदस्यों के समझाने पर उनकी सजा को कम भी किया गया और फिर अमाल मलिक ने फरहाना से उनका बेड छिन्न लिया और बेसिक राशन उन्हें देना अलॉउड किया।

 

 

 

वीकेंड के वार से सलमान खान गायब

आज वीकेंड के बार में सलमान खान(Salman Khan)नदारद रहेंगे।

खबरों के मुताबिक, सलमान खान इस ‘वीकेंड का वार’ में अपने बिजी शेड्यूल की वजह से नजर नहीं आ पाएंगे l 

बताया जा रहा है कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के लिए लद्दाख गए हुए हैं l 

इसी वजह से वो इस हफ्ते वीकेंड का वार की शूटिंग नहीं कर पाए lअब सवाल ये है कि उनकी जगह घरवालों से कौन मिलेगा?

उनकी जगह फराह खान, अरशद वारसी और अक्षय कुमार शो को होस्ट करते दिखेंगे।

पिछले हफ्ते जहां सलमान ने फरहाना भट्ट और नेहल चुड़समा को जमकर डांट लगाई थी, वहीं अब इस बार सबकी नजरें अक्षय और अरशद पर टिकी हैं l 

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ‘वीकेंड का वार’ ‘जॉली एलएलबी 3‘ की टीम नजर आने वाली हैl 

ऐसे में अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) बिग बॉस 19 के मंच पर पहुंचेंगे और यही दोनों सितारे इस बार ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करेंगे l 

सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी का आना फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं हैl अब देखना ये होगा कि, ‘जॉली एलएलबी’ की यह जोड़ी घरवालों की क्लास कैसे लगाती है l 

गौरतलब है कि इस हफ्ते के लिए मृदुल तिवारी, नतालिया जानोसजेक, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर(Nagma Mirajkar)नॉमिनेट हुए है,

लेकिन कम वोटों के चलते और शो में कम कॉन्ट्रीब्यूशन के चलते नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर का सफर बिग बॉस19 से खत्म हो गया(Bigg Boss 19 Weekend ka vaar-Nagma Mirajkar-Natalia Janoszek-eliminated) है।

वहीं मृदुल तिवारी के फैंस भी टेंशन में हो सकते है चूंकि जहां एक ओर, नतालिया का जाना शो में उनके लव एंगल को खत्म तो कर ही रहा है तो वहीं दूसरी ओर लगातार दो हफ्ते से मृदुल तिवारी(Mridul Tiwari)भी नॉमिनेट हो रहे है। जबकि घर के बाहर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है।

हालांकि, दर्शकों का मानना है कि मृदुल गेम में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और उन्हें जनता का भरपूर सपोर्ट मिल रहा है l

वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग कयास लगा रहे हैं कि इस हफ्ते सिर्फ नतालिया ही बाहर होगी।

लेकिन सूत्र बता रहे है कि मेकर्स डबल एविक्शन करके दर्शकों को चौंका सकते है और नगमा मिराजकर को बाहर का रास्ता दिखा करके मैसेज दे सकते है कि बाहर भले ही आपकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग हो लेकिन अगर शो में आप कुछ नहीं कर रहे तो आप बिग बॉस19 से बाहर कर दिए जाएंगे।

हालांकि,यह कितना सच होता है इस बात का पता तो अब वीकेंड के वार में ही चलेगा। फिलहाल आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आप इस हफ्ते किसे घर से बाहर देखना चाहते है?

मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों के लिए औऱ बिग बॉस(Bigg Boss)के लेटेस्ट अपडेट के लिए समयधारा के साथ जुड़े रहे।

आप हमें फेसबकु, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है और पोस्ट पसंद और नापसंद आने पर अपनी राय कॉमेंट के जरिए दे सकते है।

(Bigg Boss 19 Weekend ka vaar-Nagma Mirajkar-Natalia Janoszek-eliminated)

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।