टीवी-तड़का

Bigg Boss OTT:राकेश बापट ने किया शमिता शेट्टी को मॉर्निंग किस,वीडियो हुआ वायरल

इस बार शो में शमिता शेट्टी, जीशान खान, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह सरीखे सितारे बिग बॉस फैंस का दिल लूट रहे है।

Share

Bigg-Boss-OTT-Rakesh-Bapat-kisses-Shamita-Shetty-on-morning

नई दिल्ली:Voot एप पर पहली बार टेलीकास्ट हो रहा बिग बॉस ओटीटी(Bigg Boss OTT) खासी सुर्खियां बटोर रहा है।

ऑनलाइन शोज देखने वाले दर्शकों के लिए बिग बॉस मेकर्स ने OTT प्लेटफॉर्म पर पहली बार बिग बॉस का यह सीजन टेलीकास्ट किया है।

Bigg Boss OTT में खासे नामचीन चेहरे कंटेस्टेंट बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे है। विवादास्पद शो बिग बॉस ओटीटी में भी हमेशा की तरह लड़ाई-झगड़ा,ड्रामा और रोमांस भरपूर है।

इस बार शो में शमिता शेट्टी, जीशान खान, दिव्या अग्रवाल, अक्षरा सिंह सरीखे सितारे बिग बॉस फैंस का दिल लूट रहे है।

BBOTT में हर दिन कुछ न कुछ नया बवाल देखने को मिलता है। जहां एक ओर रिद्धिमा पंडित और करण नाथ की शो से विदाई हो गई है,

तो वहीं अब फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) की बहन शमिता शेट्टी(Shamita Shetty) के फैन पेज से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है,जिसमें राकेश बापट शमिता शेट्टी को मॉर्निंग किस कर(Rakesh-Bapat-kisses-Shamita-Shetty-on-morning) रहे है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मॉर्निंग का टाइम है और शमिता शेट्टी अपने बेड पर हैं।

शमिता ब्लैंकेट के अंदर अपने बेड पर हैं और उनके बगल में राकेश बापट हैं।

शमिता शेट्टी अपने हाथों को खोलकर अंगड़ाई लेती हैं और राकेश बापट उनके हाथों पर किस कर(Bigg-Boss-OTT-Rakesh-Bapat-kisses-Shamita-Shetty-on-morning) लेते हैं।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने के बाद लोगों की इस पर जमकर प्रतिक्रयाएं भी आनी शुरू हो गई हैं।

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘कुछ तो गड़बड़ है‘।

तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘क्यूट कपल’

गौरतलब है कि शमिता शेट्टी ने शुरुआत में ही राकेश बापट को अपना कनेक्शन चुन लिया था।

हालांकि बीच में दोनों को कई बार कनेक्शन चेंज करने का मौका मिला, लेकिन दोनों अब भी एक-दूसरे के साथ टिके हुए हैं। शमिता शेट्टी का गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

Bigg-Boss-OTT-Rakesh-Bapat-kisses-Shamita-Shetty-on-morning

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।