Bigg Boss14 contestants payment-aly goni beats Rubina Dilaik in payment
मुंबई:बिग बॉस14 का ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss14 grand finale) 21 फरवरी रविवार को होने जा रहा है।
घर के बाहर फैंस ने भी कमर कस ली है अपने फेवरेट सदस्यों को जीताने की।
जहां अभी तक के वोटिंग ट्रेंड्स से लग रहा है कि रुबीना दिलाइक ही बिग बॉस14 की विनर (Rubina Dilaik bigg boss14 winner) बनने जा रही है,
तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे पता चलता है कि रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को एली गोनी(Aly Goni) ने पछाड़ दिया है।
जी नहीं, हम वोटिंग के बारे में बात नहीं कर रहे बल्कि बिग बॉस14 के कंटेस्टेंट्स को मिलने जा रही हफ्ता दर हफ्ता पेमेंट की बात कर रहे(Bigg Boss14 contestants payment) है।
हाल ही में बिग बॉस14(Bigg Boss14) के सदस्यों को मिलने वाली पेमेंट का खुलासा हुआ है,जिससे साफ हो गया है कि भले ही वोटिंग के मामले में रुबीना दिलाइक घर के सदस्यों में सबसे टॉप पर हो,
लेकिन शो से पैसा कमाने के मामले में एली गोनी उनसे कहीं (Bigg Boss14 contestants payment-aly goni beats Rubina Dilaik in payment) आगे है।
जी हां, बिग बॉस14 के कंटेस्टेंट्स में एली गोनी सबसे ज्यादा फीस वसलूने वाले कंटेस्टेंट बने है और रुबीना दिलाइक भी उनसे पीछे (Bigg Boss14:Aly goni highest paid contestant)है।
यानि रुबीना दिलाइक(Rubina Dilaik) को एली गोनी (Aly Goni) से कम पेमेंट मिल रही (aly goni beats Rubina Dilaik in payment) है।
यह खबर वाकई चौंकाने वाली है चूंकि बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री एली गोनी का शो में कॉन्ट्रीब्यूशन रूबीना दिलाइक से तो कम ही है चूंकि रुबीना दिलाइक शो में पहले दिन से बनी है और एक बार भी घर से बाहर नहीं हुई है।
जबकि एली गोनी को बाहर से शो समझकर अपनी स्ट्रेटजी बनाने का मौका एक नहीं बल्कि दो बार मिला है और अब पेमेंट के मामले में भी उन्होंने रुबीना दिलाइक को पीछे छोड़ दिया है।
चलिए बताते है बिग बॉस14 के किस कंटेस्टेंट को कितना पेमेंट मिलता है:
Bigg Boss14 contestants payment-aly goni beats Rubina Dilaik in payment:
रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik)
‘शक्ति-अस्तित्व के एहसास की’ और ‘छोटी बहू’ फेम रुबीना दिलाइक को इस शो में प्रति सप्ताह के लिए 5 लाख रुपये मिलते हैं और अब तक रूबीना दिलाइक ने बिग बॉस14 में 95 लाख रुपये कमा लिए है।
एली गोनी (Aly Goni)
एली गोनी बिग बॉस14 में बतौर वाइल्ड कार्ड आएं लेकिन वह बिग बॉस 14 के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं। एली गोनी को एक हफ्ते के लिए कुल 14 लाख रुपये मिल रहे है।
अभी तक एली गोनी इस शो से डेढ करोड़ रुपये वसूल लिए है। इस तरह एली गोनी ने पेमेंट के मामले में रुबीना दिलाइक को भी पीछे कर दिया है।
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से सुर्खियां बटोरने वाले राहुल वैद्य को हफ्ते भर का कुल 1 लाख रुपया मिलता है।
राखी सावंत (Rakhi Sawant)
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस शो में आकर जान ही डाल दी है। मेकर्स उन्हें एक हफ्ते के लिए 2.5 लाख रुपये दे रहे हैं।
निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli)
सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट निक्की तम्बोली एक हफ्ते के लिए कुल 1.2 लाख रुपये वसूल रही हैं।
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
जैस्मिन भसीन को इस शो में हर हफ्ते के लिए कुल 4 लाख रुपये मिलते थे।
अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla)
बीते हफ्ते ही ‘बिग बॉस 14’ से अभिनव शुक्ला का इविक्शन हुआ है। अभिनव को इस शो में हर हफ्ते के लिए डेढ लाख रुपये मिलते थे।
Bigg Boss14 contestants payment-aly goni beats Rubina Dilaik in payment