Bigg Boss14-Vikas Gupta Devoleena Rahul Vaidya Nikki nominated, रुबीना,अली, अभिनव शुक्ला, बिग बॉस 14 की ख़बरें
मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस 14(bigg boss14) इस बार भी कम विवादों में नहीं रहा l बीती रात बिग बॉस ने खास तरह से नॉमिनेशन टास्क करवाया। पहली बार इस नॉमिनेशन टास्क में न रुबीना दिलाइक नॉमिनेट हुई और न ही अभिनव शक्ला।
बीती रात के एपिसोड के अनुसार इस बार घर से बेघर होने यानि की नॉमिनेशन टास्क काफी मजेदार हुआ है l
घर से जो चार सदस्य इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है वो है-
- विकास गुप्ता (Vikas Gupta)
- देवोलीना भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharya)
- राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)
- निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)
इस बार राखी सावंत, अली, अभिनव, रुबीना और अर्शी सभी सेफ हो जायेंगे l
इस हफ्ते Vikas, Devoleena, Rahul & Nikki नॉमिनेट हुए है।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
‘बिग बॉस’ के घर में कब कौन किसका दोस्त बन जाए…कोई भी नहीं जानता है।
कुछ हफ्ते पहले अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और अली गोनी (Aly Goni) के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी।
यहां तक की दोनों कई दफा घंटों बैठकर गेम का डिस्कशन भी करते हुए नजर आ चुके हैं।
‘बिग बॉस 14’ का फिनाले अब करीब है और ऐसे में अभिनव शुक्ला और अली गोनी के अंदर एक अलग सी बौखलाहट नजर आ रही है।
‘बिग बॉस 14 (Bigg Boss14)’ के अपकमिंग एपिसोड में तो ये बौखलाहट और साफ नजर आने वाली है।
इससे पहले,
बिग बॉस14(Bigg Boss14) की टीआरपी में भी इस हफ्ते उछाल आया है और अब मेकर्स इसमें कोई कमी नहीं आने देना चाहते।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
इसलिए बिग बॉस14 में अब एक और हसीना फिर से एंट्री मार रही है वो भी बतौर सदस्य। हम बात कर रहे है बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की।
जी हां, bigg boss13 अब तक का सबसे सुपरहिट सीजन रहा है और इसमें रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।
Bigg Boss13 में देवोलीना भट्टाचार्जी का एक तकिया कलाम था-OMG. जिसके बाद उन्हें फैंस OMG गर्ल भी कहने लगे थे।
लेकिन चोटिल होने के कारण देवोलीना भट्टाचार्जी को शो बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
अब खबर आ रही है कि मेकर्स जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को नहीं बल्कि देवोलीना भट्टाचार्जी को बिग बॉस14 में बतौर कंटेस्टेंट लेकर आ रहे है।
इसे संयोग कहें या मेकर्स की प्लानिंग की देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee as proxy Vikas Gupta) को विकास गुप्ता की प्रॉक्सी यानि उनकी जगह लाया जा रहा है।
ठीक कुछ ऐसा ही बिग बॉस13 (Bigg Boss13) में भी हुआ था जब देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी पीठ की परेशानी के कारण शो को पूरा नहीं कर सकी थी
और हेल्थ इशूज के चलते बीच में ही शो को अलविदा कहना पड़ा था और उनकी जगह शो में विकास गुप्ता ने ली थी।
इस बार, एक बार फिर इतिहास ने खुद को दोहराया है और अब बिग बॉस14(Bigg Boss14) में विकास गुप्ता (Vikas Gupta evicted) भी खराब स्वास्थ्य के चलते शो को बीच में ही छोड़कर जा चुके है
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
और उनकी जगह अब बिग बॉस14 में खेलने देवोलीना भट्टाचार्जी आ रही है।
इस खबर के मिलते ही देवो के फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है और सभी देखना चाहते है कि Bigg Boss14 में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) कैसे तड़का लगाती है और शो को कितना इंटरेस्टिंग बनाती है।
रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) एक ऐसा शो है जिसमें कब और कहां मेकर्स क्या ट्विस्ट डाल देंगे कहा नही जा सकता।
एक और जहां शॉकिंग तरीके से जैस्मिन भसीन का एविक्शन(Jasmin Bhasin evicted) हुआ तो वहीं किसी ने पहले सोचा भी नहीं था,
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
जो देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) Bigg Boss14 में बतौर गेस्ट रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) को सपोर्ट करने पहुंची थी,वो फिर से इस घर में आएंगी
लेकिन बतौर मेहमान नहीं बल्कि घर का नया सदस्य बनकर।
स्पॉट बाय और टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में दावा किया है कि बिग बॉस मेकर्स ने देवोलीना भट्टाचार्जी को एक होटल में ठहराया हुआ है।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
दरअसल, बिग बॉस14 में जब भी कोई कंटेस्टेंट आता है तो कोरोनावायरस(Coronavirus)की गाइडलाइन के चलते उसे मेकर्स पहले अलग से कुछ दिन अकेला रखते है ताकि बाकी लोगों को कोरोना का खतरा न हो।
यानि देवोलीना इस समय होटल में अपना क्वारंटीन टाइम गुजार रही है और जैसे ही यह टाइम पूरा हो जाएगा। सलमान खान(Salman Khan) उन्हें अपने शो बिग बॉस14 में फिर से एंट्री दे देंगे।
कैसे होगी देवोलीना भट्टाचार्जी की Bigg Boss14 में एंट्री?
Bigg Boss14 से जुड़े सोर्सेज ने अंग्रेजी दैनिक को बताया है कि विकास गुप्ता(Vikas Gupta) के चोटिल होने के कारण हमने देवोलीना से शो में उनकी जगह आने की बात की थी और वे खुशी-खुशी राजी हो गई।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
हालांकि एक सोर्स ने यह भी बताया कि मेकर्स विकास गुप्ता की जगह पहले बिग बॉस14 में रश्मि देसाई (Rashami Desai) को लेना चाहते थे और उन्हें अप्रोच भी किया गया था,
लेकिन रश्मि देसाई अपने अन्य शो के पहले के कमिटमेंट के चलते Bigg Boss 14 में नहीं जा सकती थी।
इसलिए उन्होंने मना कर दिया और फिर इसके बाद देवोलीना भट्टाचार्जी को अप्रोच किया गया और उन्होंने बिग बॉस14 में अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए हामी भर दी।
हालांकि सूत्रों से पता चला है कि इस समय देवोलीना भट्टाचार्जी को अकेले एक होटल में रखा गया है
और घर में भी उन्हें सीधे एंट्री न देकर पहले सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा,जहां वह घरवालों पर नजर रखकर उनका गेम समझेंगी।
BB14 exclusive confirm Vikas Devoleena Rahul Nikki nominated
फिर थोड़े समय बाद उन्हें सीक्रेट रूम से निकालकर बिग बॉस14 के घर में एंट्री दे दी जाएगी।
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस14 के घर में एंट्री मारेंगी।
अब आप हमें बताएं कि बिग बॉस14 में देवोलीना भट्टाचार्जी का गेम देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?
अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दीजिएगा। मनोरंजन और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहे समयधारा के साथ।