Bigg Boss 15: आज रात से शुरु हो रहा है बिग बॉस15, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

शो में सबसे बड़ी खबर ये थी कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty in Bigg Boss15) भी नजर आने वाली हैं।खबर थी कि मेकर्स ने उन्हें 35 लाख रुपये हर हफ्ते फीस भी ऑफर की थी,लेकिन कुछ कारणों की वजह से रिया इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

बिग बॉस15 प्रोमो वीडियो

Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd here-BB15-contestant-full-list

नई दिल्ली:विवादास्पद रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन15(Bigg Boss15) आज रात,शनिवार 2 अक्टूबर से शुरु हो रहा(Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd)है।

बिग बॉस15 के होस्ट सलमान खान(Salman Khan)एक बार फिर कंटेस्टेंट्स के साथ धमाल मचाने टीवी पर आ रहे है।

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान कंटेस्टेंट्स(Bigg Boss15 contestants)का स्वागत करेंगे और फिर शो में जमकर उनकी बैंड बजाएंगे,जैसाकि हमेशा होता है।

बिग बॉस15(Bigg Boss 15)थोड़ा अलग हटकर होगा,चूंकि इस बार सदस्यों को सीधे घर में नहीं भेजा जाएगा,बल्कि कंटेस्टेंट्स को जंगल के बीच से गुजरते हुए बिग बॉस15(Bigg Boss15)के घर का रास्ता तलाशना होगा।

इसकी झलक बिग बॉस15 के प्रोमो वीडियों(Bigg Boss15 Promo Video)में भी देखी गई है,जहां सलमान खान खुद बेघर होकर घर ढूंढ रहे है।

हर साल दर्शक यह जानने को उत्सुक रहते है कि इस बार उनका मनोरंजन करने बिग बॉस के घर में कौन-कौन से टीवी स्टार्स और कंटेस्टेंट्स शो में आ रहे है।

तो चलिए अब बात को ज्यादा न खींचते हुए बता देते है कि इस बार बिग बॉस15में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर की शोभा बढ़ाएंगे:

Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd here-BB15-contestant-full-list:

Bigg Boss 15 कंटेस्टेंट्स की फुल लिस्ट-here-BB15-contestant

Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd here-BB15-contestant-full-list:

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इस बार तेजस्वी प्रकाश, अकासा सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, करन कुंद्रा, ईशान सहगल

और सिंबा नागपाल, मीशा अय्यर, साहिल श्रॉफ, विधि पंड्या, विशाल कोटियन और जय भानुशाली सरीखे सितारे दिखाई देंगे।

आपको बता दें कि जय ने आखिरी समय में शो में एंट्री मारी है।

उनका एक प्रोमो वीडियो भी चैनल की तरफ से जारी किया गया है। जय भानुशाली कई टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।

बिग बॉस15 में रिया चक्रवर्ती की एंट्री पर आ गया है ये पेंच,अफसाना खान पर है नया अपडेट

Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd here-BB15-contestant-full-list

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में  तितलियां सॉन्ग की सिंगर अफसाना खान भी नजर आने वाली थीं।

लेकिन अब बताया जा रहा है कि उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से शो को छोड़ दिया है।

शो में सबसे बड़ी खबर ये थी कि इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty in Bigg Boss15) भी नजर आने वाली हैं।

खबर थी कि मेकर्स ने उन्हें 35 लाख रुपये हर हफ्ते फीस भी ऑफर की थी,लेकिन कुछ कारणों की वजह से रिया इस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

हालांकि पहले यह कंफर्म न्यूज आ गई थी कि इस बार रिया चक्रवर्ती बिग बॉस15 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट(Rhea Chakraborty highest paid contestant BB15) बनने जा रही है। 

खैर,टीआरपी के लिए मेकर्स लास्ट मूमेंट में कोई भी नया दांव चल सकते है,जैसाकि इस शो में होता भी आया है।

Bigg-Boss-15-starting-tonight-Oct 2nd here-BB15-contestant-full-list

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।