Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted
मुंबई:सलमान खान(Salman Khan) का शो बिग बॉस 15(Bigg Boss15)लाख कोशिशों के बावजूद भी टीआरपी में गिरता ही जा रहा है।
इन दिनों शो में कंटेस्टेंट्स ने घमासान मचा रखा है।
मेकर्स ने शो की टीआरपी बूस्ट करने के लिए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर राखी सावंत(Rakhi Sawant)और उनके पति रितेश(Ritesh),रश्मि देसाई(Rashami Desai),देवोलीना भट्टाचार्जी(Devoleena Bhattacharjee)और अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) को घर में लाया गया है।
जब यह पांचों घर में आएं है शो के बाकी कंटेस्टेंट्स का जीना हराम कर रखा है।
बीते एपिसोड में जहां दर्शकों ने देखा कि मराठी बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले देवोलीना से किस की मांग करते नजर आएं
और इसपर तेजस्वी प्रकाश(Tejasswi Prakash) ने देवो का साथ देते हुए जमकर अभिजीत की क्लास लगाई,तो वहीं इस मुद्दे पर शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई देवो और तेजस्वी के खिलाफ दिखाई दी।
घर दो हिस्सों में बंट गया। इतना ही नहीं, रश्मि देसाई के भड़काने पर उमर रियाज़ आजकल अपने ही दोस्तों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश से दूर होते दिख रहे है और राखी सावंत पर भी भड़कते है।
यह देखकर राखी सावंत के पति रितेश(Rakhi Sawant’s husband Ritesh)उमर रियाज़ से लड़ते है और घर में एक बार फिर से लड़ाई-झगड़ा शुरु हो जाता है।
इन सब के दौरान एक बात जो बार-बार बिग बॉस15(Bigg Boss15) में देखने को मिल रही है वह है राखी सावंत के पति रितेश का अपनी पति राखी सावंत के साथ बर्ताव।
घर में पहले शमिता शेट्टी और फिर रश्मि देसाई भी रितेश को राखी के साथ बुरा बर्ताव करने को लेकर लताड़ते नजर आएं।
वहीं, खुद राखी सावंत भी अपने पति रितेश की बुराई तेजस्वी प्रकाश से करती नजर आई और बोली की ऐसा पति होने से बेहतर है कि पति ही न हों।
शो में यह आदमी(रितेश) मुझसे बिल्कुल भी सही से बात नहीं करता, न खुलकर प्यार करता है और न ही साथ बैठकर बात करता है।
वो अपने हिसाब से मेरे साथ रिश्ता निभाता है। जब मन करता है तो बात करता है और जब मैं करना चाहूं तो वह देवोलीना या अन्य लोगों के साथ खुलकर बात करता है।
राखी सावंत के ऊपर चिल्लाने और बुरा बर्ताव करने के लिए रितेश को बीते वीकेंड के वार(Weekend ka vaar)पर भी फराह खान से डांट खानी पड़ी थी,लेकिन शो में अपना वजूद दिखाने की चाह में रितेश का राखी के साथ दिन-प्रतिदिन बर्ताव इतना बुरा हो गया है कि अब इस वीकेंड का वार खुद सलमान खान रितेश की क्लास लगाएंगे।
Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted
इतना ही नहीं, सलमान खान राखी सावंत को भी डांटेंगे कि वो रितेश की बदतमीजियां बर्दाश्त ही क्यों करती है। उसे समझना होगा कि वह राखी सावंत है।
खुद राखी सावंत से रितेश भी बीते एपिसोड में कहते दिखे कि तुम अपने ही पति की बुराईयां दिखा रही हो। तुम मुझे पवेलियन भेजकर ही छोड़ोगी।
रितेश का डर वीकेंड के वार में सच साबित भी हो जाएंगा।
चूंकि इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में से राखी सावंत के पति रितेश को सलमान खान ने घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया(Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted)है।
जी हां, रितेश को बिग बॉस15 के घर से बेघर कर दिया गया है। हालांकि उन्हें कम वोटों के चलते घर से बाहर किया गया है।
लेकिन सभी को पता है कि शो में लगातार रितेश जिस तरह से राखी सावंत के साथ बदसलूकी से पेश आ रहे थे,उनका पति होने की धौंस दिखा रहे थे,यह बात राखी सावंत के फैंस और खुद सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही थी।
जिसका नतीजा अब यह हुआ है कि बिग बॉस 15 में राखी सावंत ही खुद अपने पति को घर से बाहर निकलवाने की वजह बन गई है।
सलमान खान ने रितेश को बिग बॉस15 से बाहर कर दिया(Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted)है।
आपको बता दें कि राखी सावंत के पति का किस्सा बिग बॉस14(Bigg Boss14) से शुरु हुआ और मीडिया की सुर्खियां बना। लंबे समय तक राखी का पति किसी को दिखा नहीं।
लेकिन फिर अचानक बिग बॉस 15(Bigg Boss15) में राखी सावंत रितेश के साथ घर में एंट्री लेती दिखी और उन्होंने बताया कि उनके पति ब्राजील में पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
दोनों ने व्हाट्सएप पर जान-पहचान के बाद गुपचुप तरीके से वर्ष 2019 में शादी कर ली थी।लेकिन प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते वे पूरे दो साल बाद मीडिया और दर्शकों के सामने सीधे बिग बॉस15 में आएं।
हालांकि शो में लगातार राखी सावंत अपने पति से नाराज दिखाई देती रही है कि वह उनसे दूर भागते रहते है और न सही तरीके से बात करते है और न ही प्यार करते है।
वक्त-वक्त पर रितेश को राखी के ऊपर चिल्लाते और उसे डांटते हुए भी देखा गया है,जिसका घरवालों ने विरोध भी किया।
Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted
इतना ही नहीं, ड्रामा क्वीन राखी सावंत की शादीशुदा लाइफ का किस्सा भी फुलऑन ड्रैमेटिक है।
थोड़े ही दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हुई,जिनमें राखी सावंत के पति रितेश पहले से ही शादीशुदा और एक बच्चे के बाप नजर आएं।
इन फोटोज में रितेश अपनी कथित पहली पत्नि स्निग्धा प्रिया और एक बेटे के साथ बैठे दिखाई दे रहे है।
कहा जा रहा है कि बिहार निवासी रितेश ने पहली स्निग्धा प्रिया से पहली शादी वर्ष 2014 में की थी।
अब इन सब बातों में कहा तक कितनी सच्चाई है यह तो रितेश और राखी के भी घर से बाहर आने के बाद ही पता चलेगा।
लेकिन इतना कंफर्म है कि राखी सावंत के पति रितेश को बिग बॉस 15 से बाहर कर दिया गया(Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted)है।
इस हफ्ते बिग बॉस15 से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट सदस्यों(Bigg-Boss-15-weekend-elimination)में करण कुंद्रा,तेजस्वी प्रकाश,उमर रियाज,निशांत भट्ट, रितेश और अभिजीत बिचुकले शामिल थे।
आप हमें कॉमेंट करके बताएं कि आप इस हफ्ते किसे घर से बाहर देखना चाहते है?
बिग बॉस और मनोरंजन जगत से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें समयधारा के साथ।
Bigg-Boss-15-weekend-elimination-Rakhi-Sawant’s-husband-Ritesh-evicted