Bigg Boss19:बिग बॉस में Double शॉकिंग एविक्शन!नीलम गिरी के साथ ये हॉट हंक भी हुआ बेघर

Bigg-Boss-19-WKV: नीलम गिरी हुई BB19 से बाहर,इस हॉट एक्टर के जाने से भी घरवालों को लगा सदमा!

(मनोरंजन डेस्क,समयधारा):Bigg-Boss-19-WKV-update-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated-बिग बॉस 19(Bigg Boss19)में इन दिनों घर का माहौल गर्माया हुआ है।

शो अब फिनाले की ओर जा रहा है इसलिए मेकर्स इसमें आएं दिन नए-नए शॉकिंग ट्विस्ट और टर्न्स डालकर फैंस को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे है।

इसी कड़ी में बीते दिन जहां स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे की घर में वापसी हो गई(Pranit More re-enter in Bigg Boss 19)तो वहीं इस हफ्ते फरहाना भट्ट ने अपनी बदजुबानी और शालीनता की सारी हदें पार करते हुए टीवी के सुपर स्टार और बिग बॉस 19 के चहेते कंटेस्टेंट गौरव खन्ना(Gaurav Khanna)को लड़ाई में औरत कह डाला।

इतना ही नहीं फरहाना भट्ट ने लड़ाई में कहा कि…’ गौरव खन्ना कौन है मैं नहीं जानती। तू तो औरत है इसलिए तेरा कोई पॉइंट ऑफ व्यू नहीं है।

आज वीकेंड के वार पर सलमान खान फरहाना की क्लास तो लगाएंगे ही लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर फरहाना के इस कॉमेंट को लेकर इंटरनेट गर्माया है और हर कोई पूछ रहा है कि क्या फरहाना खुद औरत नहीं है?

गौरव को औरत के साथ ये कहना कि… तू औरत है… इसलिए तेरा कोई पॉइंट ऑफ व्यू नहीं है..,खुद फरहाना ने अपना और समस्त औरत जाति का अपमान किया है और उन्हें छोटा दिखाने की जुर्रत की है।

खैर, फरहाना के फैंस उनके बचाव में उतरे है लेकिन अब बात निकली है तो दूर तक तो जाएंगी ही।

इतना ही नहीं, फरहाना भट्ट ने इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री को भी अपमानित किया। जिससे ITV के एक्टर्स भड़के है और खुद गौरव खन्ना जो शो में बहुत शांत दिखाई देते रहे…गुस्से में बोल पड़े- अब तुझे मैं दिखाऊंगा टीवी की पॉवर।

तू मेरे लिए ताली बजाएंगी। हां…मैं हूं टीवी का सुपर स्टार…फरहाना फैंस गौरव के इस रूप को जहां शो में एक्टिंग बता रहे है तो वहीं बिग बॉस के न्यूट्रल फैंस और खुद गौरव खन्ना के फैंस उनके इस टशन वाले रूप को देखकर काफी रोमांचित हो रहे है और आगे क्या ड्रामा होता है देखने को उत्सुक है।

खैर, बीते दिन प्रणीत मोरे ने शो में एक बार फिर से प्रणीत मोरे स्टैंडअप किया और फरहाना व तान्या मित्तल को जमकर रोस्ट किया।

लेकिन अब आज है वीकेंड का वार और हमेशा की तरह सलमान खान आज घर के किसी न किसी सदस्य को फिनाले से महज कुछ दिन पहले ही टाटा-बाय-बाय कर देंगे।

बिग बॉस19-वीकेंड का वार लेटेस्ट अपडेट

ऐसे में दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर इस वीकेंड का वार कौन होगा बाहर?(Who Evicted Today BB19)

हमेशा की तरह समयधारा आपके लिए खासतौर से एक्सक्लूसिव बिग बॉस 19 वीकेंड का वार अपडेट लेकर आई है,जिसमें हम बताने जा रहे है कि इस हफ्ते कौन सा सदस्य घर से बाहर हो रहा है।

बिग बॉस19 वीकेंड का वार

पहले आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 19 से बाहर होने के लिए नॉमिनेट सदस्यों में- गौरव खन्ना(Gaurav Khanna), फरहाना भट्ट(Farrhana Bhatt),अभिषेक बजाज(Abhishek Bajaj)अशनूर कौर(Ashnoor Kaur) और नीलम गिरी(Neelam Giri)शामिल है।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इनमें से जिस सदस्य पर एलिमिनेशन की तलवार सबसे पहले चली है वो है-नीलम गिरी।

नीलम गिरी बिग बॉस19 से बाहर

जी हां, कम वोटों के चलते नीलम गिरी का सफर बिग बॉस 19 में खत्म हो गया(Neelam-Giri evicted from bigg boss 19) है।

लेकिन पिक्चर अभी बाकी है…अरे नहीं…नीलम गिरी की नहीं बल्कि एविक्शन की। 

तो शॉकिंग अपडेट ये है कि बिग बॉस 19 में इस वीकेंड डबल एविक्शन हो रहा है और नीलम गिरी के साथ टीवी इंडस्ट्री का एक और हॉट हंक बिग बॉस 19(Bigg Boss19) से बाहर हो गया है।

हालांकि इन्हें जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा था। इसलिए इस सदस्य का घर से बाहर होना सभी बिग बॉस फैंस और घरवालों के लिए बहुत शॉकिंग है।

नीलम गिरी और अभिषेक बजाज बिग बॉस19 से बाहर

सूत्रों से पता चला है कि नीलम गिरी के साथ अभिषेक बजाज भी बिग बॉस19 से बाहर हो गए(Bigg-Boss-19-WKV-update-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated)है।

जी हां, आपको भी विश्वास नहीं हो रहा है न! लेकिन अभी तक के प्राप्त सूत्र यही बता रहे है कि सलमान खान(Salman Khan) ने इस वीकेंड का वार डबल एलिमिनेशन किया है और नीलम गिरी व अभिषेक बजाज बिग बॉस के घर से बेघर हो गए(Bigg-Boss-19-WKV-update-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated) है।

 

कैसे खत्म हुआ अभिषेक बजाज का बिग बॉस19 में सफर?

बिग बॉस फैंस के लिए नीलम गिरी का घर से बाहर जाना बहुत शॉकिंग नहीं रहा चूंकि काफी समय से नीलम गिरी शो में बस तान्या(Tannya Mittal)और अमाल(Amaal Malik) की जी-हूजूरी करती दिख रही थी और सभी को लग रहा था कि उन्हें शो से बाहर हो जाना चाहिए।

जबकि नीलम गिरी के सोशल मीडिया पर पांच मिलियन फॉलोअर है और उनका भी बिग बॉस19 से बाहर हो जाना,वो भी फिनाले से महज कुछ दिन पहले काफी शॉकिंग है लेकिन अभिषेक बजाज का बेघर(Bigg Boss19-Abhishek-Bajaj-evicted) होना इससे कहीं ज्यादा अप्रत्याशित और अविश्वसनीय है।

अभिषेक बजाज बिग बॉस से बेघर

चूंकि अभिषेक बजाज पहले दिन से ही बिग बॉस 19 में छाएं हुए है और उनका योगदान शो में बाकी कंटेस्टेंट से कहीं ज्यादा है तो फिर ऐसा क्या हुआ कि अभिषेक बजाज भी शो से बाहर हो गए(Bigg-Boss-19-WKV-update-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated)

प्राप्त मीडिया सोर्स के मुताबिक,वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar)में सलमान खान बताते है कि दर्शकों के वोटों के अधार पर गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट इस हफ्ते बच गए है लेकिन कम वोटों के चलते डेंजर ज़ोन में नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर है।

इसके बाद सलमान खान प्रणीत मोरे को उनकी कैप्टेंसी पॉवर इस्तेमाल करने का अधिकार देते है,चूंकि स्वास्थ्य के चलते जब प्रणीत मोरे शो से बाहर हुए थे तो वह कैप्टेन थे लेकिन उसी दिन उन्हें अस्वस्थतता के चलते बाहर आना पड़ा था।

इसलिए सलमान खान वीकेंड के वार में प्रणीत मोरे को अधिकार देते है कि वह अपनी कैप्टेंसी पावर का इस्तेमाल करते हुए किसी भी एक सदस्य को बचा सकते है।

यानि नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर में से किसी एक को प्रणीत मोरे बचा सकते है।

नीलम गिरी और अभिषेक बजाज बिग बॉस19 से बाहर

ऐसे में प्रणीत मोरे अशनूर कौर को सेफ कर देते है और कम वोटों के चलते नीलम गिरी व अभिषेक बजाज दोनों को ही सलमान खान बिग बॉस 19 से बाहर कर देते है।

जबसे यह खबर सोशल मीडिया(Social Media)पर वायरल हुई है तबसे फरहाना फैंस खुशी से झूम रहे है और अभिषेक बजाज फैंस इसे फिक्स्ड एविक्शन बता रहे है और मेकर्स को जमकर कोस रहे है।

उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि बिग बॉस 19 में विनर की लिस्ट में जो पहले दिन से सबसे ऊपर चल रहा था उसे कम वोट कैसे मिल सकते है।

हालांकि इसका जवाब बसीर अली और आवेज़ दरबार के फैंस दे रहे है-उनका कहना है कि सब शो में सबसे स्ट्रांग विनर क्वालिटी वाला कंटेस्टेंट बसीर अली बाहर हो सकता है और सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला आवेज़ दरबार भी बेघर हो सकता है तो अभिषेक बजाज का जाना कोई बड़ी बात नहीं है। 

लेकिन कुछ भी हो यह तो मानना पड़ेगा कि अभिषेक बजाज के घर में होने से काफी एनर्जी और ड्रामा देखने को मिल रहा था,ऐसे में बिग बॉस 19 में उनका सफर फिनाले से महज कुछ समय पूर्व खत्म हो जाना किसी को हज़म नहीं हो रहा।

कुछ दिग्गजों का कहना है कि अभिषेक बजाज को सीक्रेट रूम में रखा जा सकता है। खैर, आगे क्या होगा ये देखना तो दिलचस्प होगा ही।

फिलहाल के लिए वीकेंड के वार का अपडेट यही है कि नीलम गिरी और अभिषेक बजाज दोनों का सफर अब बिग बॉस 19 में खत्म हो गया(Bigg-Boss-19-WKV-update-Double eviction-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated)है।

अगर आप यह पोस्ट फेसबुक,इंस्टाग्राम या एक्स पर पड़ रहे है तो हमें कॉमेंट/रिप्लाई करके बताएं कि आप इस हफ्ते किसे घर से बेघर होते देखना चाहते है?

नीलम गिरी और अभिषेक बजाज के डबल एविक्शन पर आपकी क्या राय है? अपने जवाब हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें। पोस्ट पसंद आने पर लाइक,शेयर और रीट्वीट करें।

मनोरंजन जगत और बिग बॉस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें समयधारा के साथ। आप हमें फेसबुक,इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब पर फॉलो,लाइक कर सकते है।

 

 

 

 

Bigg-Boss-19-WKV-update-Neelam-Giri-and-Abhishek-Bajaj-eliminated

Reena Arya: रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।