BB 15 Exclusive : जय भानुशाली, नेहा भसीन सहित यह सदस्य भी घर से हुआ बेघर

बिगबॉस 15 (BiggBoss 15) के घर से एक नहीं दो नहीं तीन-तीन सदस्य होंगे घर से बेघर

BB15 Exclusive-जय भानुशाली,नेहा भसीन सहित 3 सदस्य हुए बेघर

BiggBoss 15 Exclusive Jai Bhanushali Neha Bhasin vishal kotian evicted from house

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस 15 (BiggBoss 15) में मेकर्स कई बड़े शॉकिंग बदलाव कर किसी भी तरह से इसकी TRP को बढ़ाना चाहता है l 

सिंबा नागपाल को निकालने के बाद अब मेकर्स इस रियल्टी शो में बड़ा धमाका करने वाले है l

वह आने वाले दिनों में घर के एक नहीं दो नहीं तीन-तीन  सदस्यों को घर से बेघर करने वाला है l 

हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बिगबॉस 15 के घर से जय भानुशाली का सबसे पहले कन्फर्म पत्ता कटने वाला है l

Confirm BB15 : बिग बॉस का सबसे चेहता यह सदस्य घर से होगा बेघर

पर इससे भी बड़ी खबर यह है कि बिग बॉस 15 के घर से दो और सदस्यों का पत्ता कटने वाला है l

और वह दो सदस्य है नेहा भसीन और विशाल कोटियान…!!!

सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में एक के बाद एक ट्विस्ट आ रहे हैं।

बिग बॉस 15 से जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का पत्ता साफ हो चुका है।

BiggBoss 15 Exclusive Jai Bhanushali Neha Bhasin vishal kotian evicted from house

अब जय भानुशाली, नेहा भसीन और विशाल कोटियान बिग बॉस 15 के घर से बाहर हो चुके हैं।

इससे पहले मेकर्स ने सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) को बिग बॉस 15 से बाहर का रास्ता दिखाया था।

एक साथ तीन सितारों को एलिमिनेट करके मेकर्स ने ये बात साफ कर दी है कि बिग बॉस 15 के घर में जल्द ही बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।

मेकर्स ने इतना बड़ा फैसला लेकर फैंस को जरोदार झटका दे दिया है।

फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि जय भानुशाली और विशाल कोटियान शो से बाहर हो चुके हैं। 

फैंस जय भानुशाली और विशाल कोटियान को शो के फिनाले में देख रहे थे।

विशाल कोटियान बड़ी ही चालाकी से बिग बॉस का गेम खेल रहे थे। वहीं जय भानुशाली भी बिग बॉस के खेल को काफी गंभीरता से ले रहे थे।

BiggBoss 15 Exclusive Jai Bhanushali Neha Bhasin vishal kotian evicted from house

अपने गेम की वजह से विशाल कोटियान और जय भानुशाली कई बार फजीयत का भी सामना कर चुके हैं।

बता दें बिग बॉस 15 के घर में वाइल्ड कार्ड्स सितारों की एंट्री होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही राखी सावंत बिग बॉस 15 के घर में धांसू एंट्री करेंगी। इसके अलावा रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी भी बिग बॉस 15 के घर में कदम रखेने वाली हैंl  

इससे पहले,

बिग बॉस 15 (BiggBoss15) की TRP बढ़ने का नाम ही नहीं ले रही l 

मेकर्स इसकी टीआरपी बढाने के लिए सारे जतन कर रहे है l पिछले दिनों बिगबॉस घर की महारानी शमिता शेट्टी की घर में वापसी l

BiggBoss 15 Exclusive Jai Bhanushali Neha Bhasin vishal kotian evicted from house

हो या VIP जोन का टास्क या फिर वीकेंड का वार में बॉटम 6 का फंडा l तमाम पैतरेबाजी के बावजूद TRP नहीं आ रही l 

अब मेकर्स ने शुक्रवार की बजाये बीच हफ्ते यानी MIDWEEK EVICTION कर दिया है l 

घर की इस अहम् सदस्य के घर से बेघर होने की वजह से घर में तूफ़ान मच जाएगा l 

बॉटम 6 में जो सदस्य आये है वो है – विशाल, राजिव, नेहा, सिम्बा, जय, और उमर है l 

इनमे से एक सदस्य घर से बेघर हो सकता है l और वह सदस्य जो घर से बेघर हुआ है वो है…..l

हमारे विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि घर से सिंबा नागपाल(#SimbaNagpal has been Eliminated from the House) का पत्ता कट गया है l 

गौरतलब है की सिम्बा घर में ज्यादातर समय सोने में ही गुजारते थे l जिस वजह से वह काफी ट्रोल भी हो रहे थे l

हर बार उनके फैन उन्हें बचा लेते थे l पर इस बार वह घर से बेघर हो गए l इसी के साथ बिग बॉस के घर में फिलहाल 10 सदस्य है l 

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

वही 3 वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद घर में कुल 13 सदस्य हो जायेंगे l रश्मि देसाई देवोलिना और मराठी बिगबॉस के सदस्य भी घर में धमाका करने आ रहे है l 

इससे पहले, 

shamita shetty out from bigg boss 15 house 

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस15 (BiggBoss) की TRP दिन ब दिन कम होती जा रही है l

यहाँ तक की मेकर्स ने इस बार शो को जल्द बंद करने का फैसला भी ले लिया था l

अब मेकर्स आये दिन शो में तड़का डालने के लिए कुछ न कुछ धमाका कर रहे है l 

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

पिछले दिनों अफसाना खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया l वही शमिता शेट्टी के बॉयफ्रेंड को मेडिकल इमरजेंसी के कारण बाहर किया गया l 

फिर कल सलमान खान ने कहा की राकेश बापट ने बिग बॉस के घर में नहीं आने का फैसला किया है l 

Elimination BiggBoss 15 : जानियें क्यों नहीं होगा कोई भी BB के घर से बेघर

इस खबर के मिलते ही शमिता शेट्टी का रो रो कर बुरा हाल है l 

अब खबर यह आयरी है कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की सदस्य  को बिना एलिमिनेशन के ही मेकर्स ने घर से बाहर कर दिया है।

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

इसकी वजह मेडिकल इमरजेंसी बताई जा रही है। सामने आ रही ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अदाकारा की तबियत अचानक से बिगड़ गई।

जिसके बाद एक्ट्रेस को मेकर्स ने घर से बाहर इलाज के लिए निकाला है।

रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टरी निरीक्षण के बाद शमिता शेट्टी घर में फिर वापसी कर सकती हैं।

अब बॉय फ्रेंड को भी मेडिकल एमरजेंसी के तहत बाहर भेजा गया था l 

उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी। जिसके बाद मेकर्स ने राकेश बापट को अस्पताल में भर्ती करवाया था।

अब शमिता शेट्टी को भी मेडिकल ग्राउंड्स पर निर्माताओं ने घर से बाहर किया है। 

गौरलतब है कि

इस बार बिग बॉस 15 की TRP काफी कम है l

मेकर्स इसे बंद करने का फैसला भी ले सकते है या शायद इसे जल्द समय से पहले बंद कर दे l कारण दिखावटी और बोरिंग सदस्य l 

पर भाई जान सलमान खान के वीकेंड के वार(Weekend Ka Vaar) में इस बार कुछ अलग होने वाला है l 

कल यानी शनिवार के एपिसोड में आपने देखा की सलमान खान किस तरह से उमर और प्रतिक सहित जय की क्लास लगाते है l 

Bigg Boss 15 के लिए सलमान खान ने वसूली इतनी फीस,सुनकर उड़ेंगे होश!

वही प्रोमो में आपने देखा होगा की आज का एपिसोड कीचड़ वाला होगा l 

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

पर इन सब के बीच हम आपके लिए लाये है एक्सक्लूसिव और कन्फर्म खबर

वो है कि इस बार कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा यानी की इस बार घर से बेघर कोई भी सदस्य नहीं होगा l 

वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में एलिमिनेशन का भी दौर होगा पर इस बार कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं होगा l 

इस बार नॉमिनेटेड सदस्यों उमर रियाज, राजीव अदातिया, शमिता शेट्टी, सिंबा नागपाल, जय भानुशाली,

प्रतीक सेहजपाल और नेहा भसीन में से किसी एक सदस्य की छुट्टी होने वाली थी ऐसा लग रहा था पर ऐसा होगा नहीं l 

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

अफसाना खान के जाने के बाद मेकर्स को यह डिसिशन लेना पड़ा l वही आज के एपिसोड में उमर और प्रतिक के बीच जबरदस्त लड़ाई होगीl 

आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस बार घर में फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan),

सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और श्रावरी वाघ (Sharvari Wagh) नजर आने वाले हैं।

ये सितारे घर में आकर अपनी अपकमिंग फिल्म धमाका और बंटी और बबली 2 का प्रमोशन करेंगे।

इन सितारों के साथ स्टेज पर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) भी खूब मस्ती करने वाले हैं।

दरअसल, इस हफ्ते बिग बॉस 15 के घर से पहले ही 2 सदस्य घर से बेघर हो चुके हैं।

BiggBoss15 Simba Nagpal has been Eliminated from the House bb15 news

बीते हफ्ते राकेश बापट को मेकर्स ने पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया है।

जिसकी वजह से वो पहले ही घर से बाहर हो चुके हैं। उधर, अफसाना खान को मेकर्स ने रातोंरात घर से निकाला था।

अफसाना खान ने लड़ाई के दौरान खुद चाकू उठाकर मारने की कोशिश की थी।

जिसके बाद उन्हें बिग बॉस के निर्माताओं ने घर से बाहर कर दिया है। ऐसे में संभव है इस हफ्ते कोई भी नॉमिनेटेड सदस्य बेघर नहीं हो सकेगा। 

 

समयधारा डेस्क: