टीवी-तड़का

BiggBoss16 – अर्चना गौतम का धमाल जारी, घर से निकलने की अब किसकी बारी

बिगबॉस(BB16) के मेकर्स ने शो को लेकर लिया एक बड़ा फैसला, वही अर्चना गौतम के कारण घर में तूफ़ान आया हुआ है.

Share

BiggBoss 16 Elimination news in hindi salman khan show bb16 extension updates 

मुंबई (समयधारा) : बिगबॉस (BiggBoss 16) के घर में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है l

इस कारण यह शो इस समय काफी चर्चा में है l घर में अर्चना गौतम ने तूफ़ान मचा रखा है, इस वजह से अर्चना गौतम बनाम पूरा घर हो गया है l

अर्चना गौतम की आंधी में पूरा घर उड़ा हुआ है l अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाने वाली अर्चना गौतम ने एक नया बवाल घर में खडा कर दिया है l  

अर्चना गौतम ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी सजा बिग बॉस 16 के सभी घरवालों को मिली है।

महज 1 रुपये रोज में चार-4 ‘OTT’ प्लेटफार्म, भूल जाओं अब Amazon-Netflix

अर्चना गौतम ने एक टास्क को करने से मना कर दिया है। बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है।

जिसमें अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स पर पानी पानी डालते हुए नजर आ रहे है।

लेकिन अर्चना गौतम इस टास्क को करने से मना कर देती है और गुस्सा हो जाती है।

अर्चना गौतम की इस गलती की सजा बिग बॉस ने सबको दी। जिसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम से गुस्सा नजर आ रहे है।

सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के कई वीडियो वायरल होते है, जो अधिकारिक हैंडल से शेयर नहीं किये गए है।

यहाँ यह बताना जरुरी है कि टीवी शो बिग बॉस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते है।

अब खबर है कि इसे देखते हुए मेकर्स ने इस टीवी रियलिटी शो को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

BiggBoss 16 Elimination news in hindi salman khan show bb16 extension updates 

जिसकी वजह से टीवी रियलिटी शो के फिनाले में अभी और वक्त लगने वाला है।

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट् की मानें तो सलमान खान के इस टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 16 को 1 महीने के लिए आगे बढ़ाया जाने वाला है।

रिपोर्ट के मुताबिक पहले जहां इस शो का फिनाले जनवरी 2023 में ही होना था। अब इसे बढ़ाकर फरवरी 2023 के अंत तक कर दिया गया है।

जिसकी वजह से शो में हिस्सा लेने वाले सदस्य अभी और 1 महीने के लिए फैंस को एंटरटेन करने वाले हैं।

(इनपुट सोशल मीडिया से भी)

Riya Sharma