Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता

इस हफ्ते वीकेंड के वार में डबल धमाका होने वाला है, जी हाँ इस हफ्ते एक नहीं दो सदस्य एविक्टेड होंगे

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war, Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war

मुंबई (समयधारा) : Confirmed-BiggBoss से एक नहीं दो-दो सदस्यों का कटेगा पत्ता l

इस हफ्ते वीकेंड के वार में डबल धमाका होने वाला है, जी हाँ इस हफ्ते एक नहीं दो सदस्य एविक्टेड होंगे l

इससे पहले हमने आपको बताया था की इस हफ्ते आयशा खान के साथ क्या हुआ l

अब बिग बॉस के सेट से हमारे विश्वसनीय सूत्रों से खबर आई है कि बिग बॉस के घर से इस हफ्ते दो सदस्य घर से बेघर होंगे l

और ज्यादा समय न लेते हुई उनके नाम आपको बताते है रिंकू धवन और दूसरा नाम आप सुन कर चौक जायेंगे l

Exclusive BiggBoss: आयशा खान बेहोश, मुनव्वर का जोश..! आयशा की और से आएगी खुशखबरी…? कहानी में नया ट्विस्ट 

आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में अदाकारा रिंकू धवन और नील भट्ट को मेकर्स बेघर करने वाले हैं।

इन दोनों ही सदस्यों को कथित तौर पर सबसे कम वोट्स मिले थे। हालांकि अभी इन रिपोर्ट्स की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war

बता दें कि 11वें हफ्ते में इविक्शन के लिए 4 सदस्यों का नाम चुना गया था। बीते हफ्ते नॉमिनेशन टास्क में घरवालों ने अभिषेक कुमार, आयशा खान और रिंकू धवन का नाम लिया था।

इसके अलावा पूरे सीजन के लिए बिग बॉस की ओर से नॉमिनेट हुए नील भट्ट भी इस लिस्ट में शामिल थे।

जिसके बाद इन चारों सदस्यों में से किन्हीं दो को मेकर्स इस हफ्ते घर से बेघर करने वाले हैं। 

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेट थे,  अभिषेक  

भारत के सबसे बड़े यानी अपने भाईजान सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्सियल टीवी रियलिटी शो में  अभी 2 हफ्ते पहले ही आयशा खान ने धमाकेदार एंट्री मारी थी।

आयशा खान शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी पर टू-टाइमिंग का आरोप लगाकर बिग बॉस 17 के घर में आईं।

शो में मुनव्वर फारुकी पर टू-टाइमिंग करने का गंभीर आरोप लगाने के बाद वो जल्दी ही उनसे दोस्ती की पीेंगे बढ़ाती दिखीं।

जिसके बाद आयशा खान और मुनव्वर फारुकी के रिश्ते ने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया।

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war

इस बीच अब सुपरस्टार सलमान खान आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में इस मुद्दे को पूरे जोर-शोर से उठाने वाले हैं। 

शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी साफ दिखा है कि आने वाले वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में सलमान खान वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान की धज्जियां उड़ाने वाले हैं।

वो इस दौरान मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट करते दिखेंगे। साथ ही आयशा खान पर उनकी नीयत को लेकर सवाल उठाएंगे।

सलमान खान आयशा खान से पूछते हैं कि वो शो में क्यों आई थीं। जिसके जवाब में आयशा खान कहती है कि वो मुनव्वर फारुकी से माफी चाहती थी।

इस पर सलमान खान उनकी क्लास लगाते हुए कहते हैं कि ये तो वो घर से बाहर भी कर सकती थीं।

आयशा खान पर सवाल उठाते हुए सलमान खान पूछते हैं कि वो अगर वाकई उनसे माफी चाहती थी तो वो घर में उनके करीब कैसे आ गईं।

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war

सलमान खान कहते हैं कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी की पॉपुलेरिटी का उन्होंने अपने फायदे के लिए उठाया।

इसके बाद आयशा खान को करारा झटका लगा है। जिसके बाद आयशा खान बुरी तरह रोती हैं। 

अब सामने आई ताजा जानकारी के मुताबिक इस दौरान आयशा खान की तबियत खराब हो गई है।

जिसके बाद वो शो में ही बेहोश हो गईं। आयशा खान की खराब हालत को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें मेडिकल इमरजेंसी की वजह से घर से बाहर कर दिया है।

अब इसके बाद आयशा खान दोबारा शो में आएंगी या नहीं। इस पर स्थिति साफ नहीं है।

बता दें कि इससे पहले भी अदाकारा आयशा खान शो के दौरान 3-4 बार बेहोश होती हुई दिखी हैं। उन्हें बीपी लो की समस्या है।

BiggBoss-17 Neil-Bhatt-Rinku-Dhawan-Evicted Double-Eviction weekend-ka-war

जिसकी वजह से हो सकता है कि मेकर्स उन्हें दोबारा शो में न बुलाएं। पर अभी-अभी आई एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आयशा खान वापस शो में यानी बिग बॉस के घर में आ गयी है l

इस वजह से मुनव्वर फारुखी में भी एक नया जोश आता हुआ दिखाई दे रहा है वही इस कारण घर में काफी उथल-पुथल मच जायेगी l  

समयधारा डेस्क: