BiggBoss के घर से निकला यह सदस्य, दर्शकों का नहीं मिला प्यार

गौरतलब है कि Avinash Mishra ने लग्जरी बजट हाथ लगने पर घरवालों को खूब परेशान किया है.

BiggBoss के घर से निकला यह सदस्य, दर्शकों का नहीं मिला प्यार

BiggBoss-18 Salman-Khan-Show Hema-Sharma-Evicted-Weekend-Ka-Vaar

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस के घर से पहले हफ्ते किसी भी सदस्य का एविक्सन नहीं हुआ था l पर इस हफ्ते घर से यह सदस्य बाहर आ गया है l 

शो में दूसरे हफ्ते खाने को लेकर खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद लग्जरी बजट के लिए अविनाश मिश्रा को जेल में बंद कर दिया गयाl

अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने भी लग्जरी बजट हाथ लगने पर घरवालों को खूब परेशान किया l 

वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस हफ्ते घरवालों की जमकर क्लास लगाई और साथ ही शो में पहला एलिमिनेशन भी हुआ l

सलमान तेरा हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा, मांगे 5 करोड़ बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकी

बता दें कि इस हफ्ते एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से हेमा शर्मा (Hema Sharma) यानी वायरल भाभी को घर से बेघर कर दिया गयाl

बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक इस हफ्ते वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई हैंl

इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि हेमा शर्मा शुरुआती एक हफ्ते में तो जेल में बंद थीं लेकिन जेल से बाहर आते ही उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला l

हेमा शर्मा कए इविक्शन पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये जेल में ही अच्छी थी कम से कम दिखती तो थीl’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,

‘ये बहुत बोर कर रही थीl’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगला नंबर या तो मुस्कान या फिर बग्गा का होना चाहिएl’

बता दें कि बिग बॉस 18 में इस सीजन पूरे 19 कंटेस्टेंट्स को शामिल किया गया था, जिनमें से एक था गधाराज,
गधेराज को तो शो के पहले हफ्ते में ही घर से बाहर कर दिया गया था, वहीं इस हफ्ते हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई हैंl
BiggBoss-18 Salman-Khan-Show Hema-Sharma-Evicted-Weekend-Ka-Vaar
अब घर में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, नायरा बनर्जी समेत कई कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैंl यह कंटेस्टेंट्स दर्शकों का खूब मनोरंजन किए हैंl

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l