BiggBoss-18 Salman-Khan-Show Hema-Sharma-Evicted-Weekend-Ka-Vaar
मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस के घर से पहले हफ्ते किसी भी सदस्य का एविक्सन नहीं हुआ था l पर इस हफ्ते घर से यह सदस्य बाहर आ गया है l
शो में दूसरे हफ्ते खाने को लेकर खूब हंगामा हुआ, जिसके बाद लग्जरी बजट के लिए अविनाश मिश्रा को जेल में बंद कर दिया गयाl
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) ने भी लग्जरी बजट हाथ लगने पर घरवालों को खूब परेशान किया l
वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस हफ्ते घरवालों की जमकर क्लास लगाई और साथ ही शो में पहला एलिमिनेशन भी हुआ l
सलमान तेरा हाल सिद्दीकी से भी बुरा होगा, मांगे 5 करोड़ बॉलीवुड के भाईजान को फिर मिली धमकी
बता दें कि इस हफ्ते एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से हेमा शर्मा (Hema Sharma) यानी वायरल भाभी को घर से बेघर कर दिया गयाl
बिग बॉस के फैन पेज के मुताबिक इस हफ्ते वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा घर से बेघर हो गई हैंl
इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है क्योंकि हेमा शर्मा शुरुआती एक हफ्ते में तो जेल में बंद थीं लेकिन जेल से बाहर आते ही उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला l
हेमा शर्मा कए इविक्शन पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये जेल में ही अच्छी थी कम से कम दिखती तो थीl’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,
‘ये बहुत बोर कर रही थीl’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगला नंबर या तो मुस्कान या फिर बग्गा का होना चाहिएl’