नोमिनेशन की प्रक्रिया को बिग बॉस ने बनाया मसालेदार, लो यह सदस्य हो गए नोमिनेट

BiggBoss16 का खुमार धीरे-धीरे लोगों पर चढ़ रहा है, जाने इस हफ्ते के नॉमिनेट सदस्य

BiggBoss16 Nomination News Updates In Hindi, BB16 NOMINATE, नोमिनेशन की प्रक्रिया को बिग बॉस ने बनाया मसालेदार, लो यह सदस्य हो गए नोमिनेट

BiggBoss16 Nomination News Updates In Hindi

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस(Bigg Boss) का खुमार दर्शकों पर अब तक नहीं चला है, पर घर के सदस्यों के बीच झगड़ें सुर्खियाँ बटोरने लगे है l

ऐसे में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट(Nominate) हो गए है l 

बिग बॉस 16(Bigg Boss16) में शालीन का हिंसक व्यवहार देख फैंस काफी नाराज नजर आ रहे है।

दरअसल, शालीन ने बीते दिन के एपिसोड में डॉक्टर से बदतमीजी से बात की थी। उनकी इस हरकत के लिए दर्शकों ने उन्हें जल्द से जल्द शो से बाहर करने की मांग की।

शो को शुरू हुए एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त हो चुका है। इसमें कंटेस्टेंट की आपसी खटपट और गेम दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसके तहत कैप्टन गौतम विज ने खुद से घर के चार सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया।

Bigg Boss 16 Premiere: 1 अक्टूबर से शुरु हो रहा है बिग बॉस16,सलमान खान के घर में ये सितारे होंगे कैद

घर में श्रीजिता और गोरी नागोरी के झगड़े पर नाराजगी जाहिर करते हुए बिग बॉस ने यह जिम्मेदारी गौतम को दी थी।

इसके अलावा शालीन भनोट को उनके हिंसक व्यवहार के लिए बिग बॉस ने पहले ही नॉमिनेट कर दिया था।

ऐसे में घर से बेघर होने में उनका नाम सबसे पहले है l गौरतलब है कि बिगबॉस ने उन्हें पहले ही 2 हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया हैl 

तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सप्ताह ‘बिग बॉस 16’ के घर से बेदखल के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों पर

  • शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
  • टीना दत्ता (Tina Datta)
  • श्रीजिता डे (Sreejita Dey)
  • एमसी स्टैन (MC Stan)
  • गोरी नागोरी (Gori Nagori)
  • शालीन भनोट (Shalin Bhanot)

शालीन भनोट ने कैप्टेंसी टास्क में अर्चना गौतम को धक्का दे दिया था। उनके इस व्यवहार पर बाकी घरवालों ने भी सजा की मांग की थी। ऐसे में बिग बॉस ने खुद ही उन्हें दो सप्ताह के लिए नॉमिनेट कर दिया है। साथ ही उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी से भी बेदखल कर दिया है।

  • टीना दत्ता (Tina Datta)

गोरी नागोरी से हुए झगड़े में टीना दत्ता ने उन्हें गंवार कह दिया था। दोनों की तीखी बहस को देखते हुए गौतम विज ने टीना दत्ता को भी नॉमिनेट किया। हालांकि गौतम के इस फैसले पर टीना ने सवाल खड़े किये थे और शालीन ने भी उन्हें ताना मारा था।

BiggBoss16 Nomination News Updates In Hindi

  • श्रीजिता डे (Sreejita Dey)

गोरी नागोरी से लड़ाई झगड़े के दौरान श्रीजिता डे ने न केवल उनके स्टैंडर्ड पर सवाल उठाया था, बल्कि उनकी परवरिश पर भी उंगली उठाई थी। श्रीजिता ने कहा था कि लोगों का पता चलता है कि वह किस माहौल में बड़े हुए हैं। उनके इस रवैये पर बिग बॉस ने नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही श्रीजिता की गलती होने पर गौतम ने उन्हें भी नॉमिनेट किया।

  • एमसी स्टैन (MC Stan)

गोरी और श्रीजिता के झगड़े में एमसी स्टैन ने गोरी का साथ दिया था। उन्होंने गौतम पर ‘ग्रुप का साथ देने’ का आरोप लगाया था। स्टैन की इस बात को लेकर गौतम ने उन्हें भी नॉमिनेट कर दिया।

BiggBoss16 Nomination News Updates In Hindi

  • गोरी नागोरी (Gori Nagori)

बीते दिन घर में गोरी नागोरी और श्रीजिता डे के बीच ही झगड़ा शुरू हुआ था। ऐसे में गौतम विज ने श्रीजिता और टीना के साथ गोरी को भी दोषी पाया और उन्हें घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया।

इससे पहले, 

विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss)एक बार फिर से सीजन 16(Bigg Boss16) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहा है।

सलमान खान(Salman Khan) का यह कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस16 शुरु होने में अब महज कुछ ही घंटे बचे है।

बिग बॉस के फैंस को हर साल इसके शुरु होने का बेसब्री से इंतजार रहता है और अब जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म हो रहा है।

बिग बॉस16 का प्रीमियर शनिवार यानि 1अक्टूबर  से शुरू हो रहा(Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct)है जोकि रविवार, 2 अक्टूबर तक चलेगा।

बिग बॉस16 का ग्रैंड प्रीमियर 1 और 2 अक्टूबर को रात 9.30 बजे से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने जा रहा (Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show)है।

सलमान खान ने बिग बॉस16 के प्रोमो वीडियो में इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि इस बार बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स खेल नहीं खेलेंगे, बल्कि बिग बॉस खुद उनके साथ खेलेंगे।

साथ ही इस रियलिटी शो में तड़का लगाने के लिए मेकर्स ने कुछ अहम बदलाव किए है। जिनके बारे में जान यकीनन दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ जाएंगी।

बिग बॉस16 में हर साल की तरह इस वर्ष भी एक से बढ़कर एक टीवी सेलेब्स को बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल किया गया(Bigg-Boss-16-Contestants-list)है,जिनमें स्टार प्लस(Star Plus)के शो ‘इमली’ फेम सुंबुल तौकीर खान का नाम कंफर्म हो चुका है।

चलिए अब बताते है कि बिग बॉस 16 में क्या-क्या नया दर्शकों को देखने को मिलेगा और इसे आप टीवी के अलावा और कहां,कब-कैसे देख सकते(Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show) है।

 

बिग बॉस 16 ग्रैंड प्रीमियर

’बिग बॉस 16’ को आप टीवी के साथ ही ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकेंगे।’बिग बॉस 16’ का ग्रैंड प्रीमियर दो दिन होगा। 1 और 2 अक्टूबर को रात 9.30 बजे से कलर्स चैनल पर दिखाया(Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show) जाएगा।

शो का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार को रात 10 बजे से होगा। वीकेंड में ’बिग बॉस’ रात 9.30 बजे से आएगा।

’बिग बॉस 16’ कंटेस्टेंट्स लिस्ट-Bigg-Boss-16-Contestants-list

27 सितंबर को सलमान खान ने पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट की घोषणा की। तजाकिस्तान के कलाकार अब्दु रोजिक ’बिग बॉस 16’ में हिस्सा लेंगे।

’बिग बॉस 16’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका खुलासा हुआ।

उनके अलावा जिन कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं उनमें निमरित कौर अहलूवालिया, गौतम विग और सुंबुल तौकीर सहित अन्य हैं।

हालांकि प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस16 के घर में जो कंटेस्टे्ंस कैद होने जा रहे है,उनमें ये नाम शामिल है:

Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show

साजिद खान

लोकप्रिय टीवी होस्ट और हाउसफुल फिल्म के निर्देशक साजिद खान बीबी 16 में नजर आएंगे। वह बॉलीवुड का एक लोकप्रिय और जाना-पहचाना नाम है।

वह मी टू मूवमेंट के आरोपी सेलेब्स में से एक थे। जब से उन पर यौन दुराचार का आरोप लगाया गया है, तब से वह लो प्रोफाइल रखते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस 16 उनके करियर को पुनर्जीवित करने में कामयाब होता है।

टीना दत्ता

टीवी अभिनेत्री जिन्होंने लोकप्रिय टीवी शो उतरन में इच्छा की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। इस शो ने कोलकाता में जन्मी टीना के लिए एक नाम और प्रसिद्धि अर्जित की, लेकिन शो की लाइमलाइट फीकी पड़ने के साथ ही वह फिजूलखर्ची करने लगीं।

टीना के लिए सालों तक कोई महत्वपूर्ण शो या प्रोजेक्ट नहीं था और यह उनके लिए वापसी जैसा है। हालाँकि वह अपनी सोशल मीडिया गतिविधियों के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन बिग बॉस टीना दत्ता के स्थिर करियर के लिए एक पुनरुद्धार होगा।

शालिन भनोट

जबलपुर के शालिन ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो रोडीज से की और धीरे-धीरे टीवी शो करने लगे। नच बलिए 4 जीतने के बाद उन्होंने अपनी कुलवधु की सह-कलाकार दलजीत कौर से शादी कर ली।

हालांकि, उनकी शादी एक कड़वे नोट पर समाप्त हो गई। शालिन को आखिरी बार टीवी शो नागिन में देखा गया था और उनकी पत्नी दलजीत भी बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं। अब शालिन की बारी है बिग बॉस 16 में अपना असली पक्ष दिखाने की।

मान्या सिंह

टेलीविजन और बॉलीवुड के कई चेहरों में, पूर्व मिस इंडिया (2020) मान्या सिंह बीबी हाउस के अंदर बंद दिखाई देंगी।

वह एक ऑटो चालक की बेटी के रूप में चर्चा में थीं, जिन्होंने मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता जीती थी। वह अब बिग बॉस के साथ अपने करियर को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मान्या का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ था, जिसकी जड़ें उत्तर प्रदेश में हैं।

सौंदर्य शर्मा

बिग बॉस के घर में हमेशा एक भोजपुरी सेलेब रहता है। और, इस साल बीबी के प्रशंसक भोजपुरी अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा को शो में देखेंगे।

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के म्यूजिक वीडियो में नजर आने के बाद वह फेमस हो गईं। बाद में उन्हें वेब सीरीज रक्तांचल और फिल्म रांची डायरीज में देखा गया।

दिल्ली में जन्मी सौंदर्या एक डेंटिस्ट हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

निमृत कौर अहलूवालिया


अतीत में टीवी बहूओं ने बिग बॉस जीता है और अगर बहू होम चैनल से होती है तो जीतने की संभावना अधिक होती है।

इस बार छोटी सरदारनी फेम टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया बीबी 16 पर नजर आएंगी।

दिल्ली की यह लड़की लॉ ग्रेजुएट है, जिसने ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया और एक्ट्रेस बनीं।

अंकित गुप्ता

कलर्स टीवी का एक और टीवी अभिनेता बिग बॉस 16 में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

उड़ारियां के फतेह के रूप में लोकप्रिय अंकित की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

वह मेरठ के रहने वाले हैं और उन्होंने सद्दा हक, बालिका वधू, बेगूसराय और मायावी मलिंग जैसे शो किए हैं।

हालांकि, उन्हें उड़ारियन से प्रसिद्धि मिली। शो में लीप आने के बाद उन्होंने हाल ही में शो छोड़ दिया था। ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस उनकी प्रसिद्धि का अगला दावा होगा।

प्रियंका चौधरी

अंकित के साथ BB 16 में उनकी उड़ारियां की सह-कलाकार प्रियंका चौधरी शामिल होंगी।

दोनों लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ी हैं और फातेजो (फतेह + तेजो) के प्रशंसक उन्हें शो में एक साथ देखकर खुश होंगे।

प्रियंका जयपुर की रहने वाली हैं और सोशल मीडिया पर बहुत लोकप्रिय हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। उसने मॉडलिंग असाइनमेंट, फिल्में, वेब सीरीज़ की हैं, लेकिन अंकित की तरह, वह भी उड़ारियां के साथ एक घरेलू नाम बन गई।

सुंबुल तौकीर खान

एक और टेलीविजन स्टार जो बिग बॉस 16 में नजर आने वाला है, वह है सुंबुल। लोकप्रिय शो इमली में मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री बीबी हाउस में बंद होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सुंबुल ने आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 से अपने अभिनय की शुरुआत की, लेकिन यह इमली ही थी जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। जेनरेशन लीप लेने के बाद उन्होंने हाल ही में अपना टीवी शो छोड़ दिया।

Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show

श्रीजिता डे

 

श्रीजिता को तब प्रसिद्धि मिली जब उन्हें उतरन में मुक्ता के रूप में देखा गया। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के हल्दिया की रहने वाली हैं।

वह कसौटी जिंदगी की, अन्नू की हो गई वाह भाई वाह और नजर जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं।

उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी पहली फिल्म लव का द एंड में भी देखा गया था। वह आखिरी बार नजर में देखी गई थी और कथित तौर पर जर्मन प्रेमी माइकल के साथ शादी करने के लिए तैयार थी।

वह बीबी हाउस में अपनी उतरन की सह-कलाकार टीना दत्ता के साथ फिर से नजर आएंगी।

गौतम विग

गौतम, जो मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, ने एक मॉडल के रूप में शुरुआत की और साथिया 2, नामकरण और इश्क सुभल्लाहन जैसे कई टीवी शो में अभिनय किया।

कथित तौर पर, उन्होंने अभिनेता अंकित गेरा की बहन ऋचा गेरा से शादी की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि यह जोड़ी अब अलग हो गई है। गौतम को बिग बॉस के साथ एक नई छवि बनाने की उम्मीद है।

अब्दु रोज़िक

सलमान खान ने बिग बॉस 16 के लॉन्च पर अब्दु रिजिक को पेश किया। वह ताजिकिस्तान से हैं। वह 18 साल का है, लेकिन सिर्फ 3 फीट लंबा है, लेकिन वह बेहद प्रतिभाशाली गायक है।

उन्हें दुनिया के सबसे छोटे गायक के रूप में जाना जाता है। वह हिंदी गाने गा सकता है लेकिन भाषा नहीं जानता।

ऑनलाइन भी देख सकेंगे शो

अगर टीवी पर एपिसोड देखने से चूक गए तो कोई बात नहीं आप आसानी से मोबाइल पर भी इसे देख सकते हैं। ’बिग बॉस 16’ की स्ट्रीमिंग वूट और एमएक्स प्लेयर एप पर होगी।

जियो के सब्सक्राइबर्स शो के ग्रैंड फिनाले को जियो टीवी पर लाइव देख सकते हैं जबकि एयरटेल के ग्राइक इसे एयरटेल एक्सस्ट्रीम पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी पल-पल के अपडेट्स मिलेंगे।

सबसे बड़ा बदलाव

’बिग बॉस 16’ में सबसे बड़ा बदलाव वीकेंड का वार को लेकर किया गया है। अब वीकेंड का वार शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि शुक्रवार और शनिवार को आएगा, जब सलमान खान शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

जारी किए प्रोमो में यह भी बताया गया है कि सीजन 16 में ’बिग बॉस’ खुद खेलेंगे। हालांकि यह किस तरह से होगा अभी इसकी जानकारी नहीं है।

 

Bigg-Boss-16-Premiere-on-1st-Oct-Contestants-list-in-Salman-Khan-show

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l