Bigg Boss17 का विनर बनते ही मुनव्वर ने मन्नारा,अभिषेक के लिए कह दी ये बड़ी बात,देखें वीडियो

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुखी ने बिग बॉस17 की ट्रॉफी जीतते ही घर से बाहर आकर अपना पहले इंटरव्यू दिया।

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुखी का पहला इंटरव्यू

BiggBoss17winnerMunawar-Faruqui-first-interview-video-afterwinningBB17trophy

Bigg Boss17 का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को धूमधाम से मुंबई में संपन्न हुआ। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुखी बने है।

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुखी ने बिग बॉस17 की ट्रॉफी जीतते ही घर से बाहर आकर अपना पहले इंटरव्यू दिया। 

ट्रॉफी जीतने के बाद जब पहले इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या बिग बॉस17 के कंटेस्टेंट से उनकी दोस्ती(BiggBoss17winnerMunawar-Faruqui-first-interview-video-afterwinningBB17trophy)रहेगी।

खासकर मन्नारा चोपड़ा,अभिषेक कुमार…आदि..तो मुनव्वर ने स्पष्ट किया कि जी हां…बिल्कुल घर से बाहर आकर भी मेरी दोस्ती अभिषेक कुमार,मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे के साथ रहेगी।

घर है बहुत सारे इमोशन्स होते है। दोस्ती में किसी से नाराजगी होती है। कम बात होती है। झगड़ों की वजह से काफी कुछ मिसअंडरस्टेंड कर लेते हो।

बहुत सारे लोग गेम खेल रहे होते है। Bigg Boss 17 की ट्रॉफी जीतते ही मुनव्वर फारुखी ने घर से बाहर आकर अपने करीबियों के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा।

बिग बॉस 17 के फिनाले(Bigg Boss 17 Grand Finale) की रेस में स्टैंडअप एक्टर मुनव्वर फारुखी और टीवी एक्टर अभिषेक कुमार के बीच कांटे की जंग थी,जिसमें दर्शकों ने अपना प्यार मुनव्वर फारुखी पर लुटाया और मुनव्वर फारुखी इस वर्ष बिग बॉस17 के विनर बने(Munawar-Faruqui-wins-BB17-trophy)है।

मुनव्वर फारुखी ने बिग बॉस17 के ग्रैंड फिनाले के दिन ही अपना बर्थडे केट भी काटा।

चूंकि मुनव्वर का जन्मदिन भी 28 जनवरी को आता है। इस मौके पर उनके  साथ बिग बॉस सीजन 16 के विजेता एमसी स्टैन भी मौजूद रहे।

#Munnawarbirthday वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर भी  वायरल है। इस लिंक पर क्लिक करते ही आप भी देखें मुनव्वर फारुखी का बर्थडे सेलिब्रेशन:

 

 

BiggBoss17winnerMunawar-Faruqui-first-interview-video-afterwinningBB17trophy

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l