Biggboss18 SaraHusband Arfeen Khan Evicted SalmanKhan Weekend Ka Vaar
Mumbai (समयधारा): सलमान खान (#SalmanKhan) के रियल्टी शो बिग बॉस 18 (#BiggBoss18) में इस हफ्ते बेघर होने के लिए चाहत पांडे, अरफीन खान, सारा अरफीन और बग्गा जी नॉमिनेटेड थे l
इन सब के बीच एक टास्क के दौरान साराअरफीन पूरी तरह से अपना आपा खो बैठी थीं,
जिसके बाद उन्होंने घरवालों पर सामान उठा-उठाकर फेंका और बिग बॉस हाउस में तोड़फोड़ कर दी थी
ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि सारा के इस व्यवहार के बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा l
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai-रूही-अभिरा में से एक बच्चे की होगी मौत, सीरियल में होगा बड़ा धमाका
हालांकि अब ‘बिग बॉस 18 (#BB18) ‘ के एलिमिनेशन से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है,
बिग बॉस (#BB) के हमारे अंदर के सूत्रों के जरिए जानकारी दी है कि इस हफ्ते अरफीन खान घर से बेघर हो जाएंगे l
अरफीन को सबसे कम वोट मिले हैं, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया जाएगा l
सलमान खान (Salman Khan) का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं शो में इस हफ्ते विवियन डीसेना टाइम गॉड बने,
जिसके बाद घरवालों के बीच खूब झगड़े देखने को मिले करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर समेत सारा अरफीन ने भी विवियन पर बायेस्ड बताया l
बता दें कि सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में दो वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है,
जिनके नाम हैं- दिग्विजय राठी और कशिश कपूर यह दोनों ही सितारे एमटीवी के शो ‘स्पलिट्सविला’ में भी नजर आए थे l
Biggboss18 SaraHusband Arfeen Khan Evicted SalmanKhan Weekend Ka Vaar
हालांकि ट्रॉफी तक पहुंचने से पहले ही कशिश ने पैसों का बैग लेकर शो को अलविदा कह दिया था, जिसकी वजह से दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा हुआ
वहीं बिग बॉस 18 की बात करें तो शो में इस हफ्ते भी विवियन डीसेना ही टाइम गॉड बने हैं, ऐसे में सभी घरवाले बिग बॉस पर फेवरेटिज्म का आरोप लगा रहे हैंl