BiggBoss19 Nomination : सारे घर वालों को नॉमिनेट करने के बाद BB का नया Twist..!

बिग बॉस 19 के घर में सारे घर वाले नोमीनेट के बाद बिग बॉस ने घर वालों को एक मौक़ा दिया है नॉमिनेशन से बचने का..!!!

BiggBoss19 Nomination Twist : सारे घर वालों को नॉमिनेट करने के बाद BB का नया Twist..!

BiggBoss19 Nomination Twist This Week Salman Khan Nehal Ashnoor Baseer Abhishek Pranit 

मुंबई (समयधारा) : बिग बॉस (#BIGGBOSS19) देश भर में इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है l

इस समय अमान मलिक को छोड़ पूरे घर वाले नॉमिनेट है l पर बिग बॉस के घर में ट्विस्ट न हो धमाका न हो ऐसा हो सकता है क्या…? 

बिग बॉस 19 के घर में सारे घर वाले नोमीनेट के बाद बिग बॉस ने घर वालों को एक मौक़ा दिया है नॉमिनेशन से बचने का..!!! 

सोशल मीडिया में आई ख़बरों के अनुसार कल बिग बॉस 19 से अभिषेक और शेह्बाज के बीच लड़ाई बताई गयी और उन्हें पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया l

पर यह खबर उन्होंने सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पूरी तरह से बदल दी और उनकी लड़ाई की क्लिप को काट दियाl 

यानी बिग बॉस ने इसे लेकर सोशल मीडिया में आ रही प्रतिक्रिया को देखते हुए सारी क्लिप काट दी l

और उनके बीच लड़ाई के सारी फुटेज को हटा दिया l इतना ही नहीं सोशल मीडिया में वायरल हो रही ख़बरों को झूठा बता दिया..!!  

इससे यह साबित होता है की बिग बॉस एक फिक्स रियल्टी शो है..!!! 

अब बात करते है घर में आने वाले नए ट्विस्ट की…  बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को एक मौका देते हैं और उन्हें फिर से नियम न तोड़ने की चेतावनी देते हैं।

और जैसा कि यह मौसम लोकतंत्र के बारे में है। बिग बॉस ने कहा कि एक नॉमिनेशन टास्क दोहराया जाएगा,

लेकिन एक ट्विस्ट के साथ, यहां उन्हें कन्फेशन रूम में नॉमिनेट करने के बजाय 2 कंटेस्टेंट्स का नाम देना होगा, जिन्हें वे सेव करना चाहते हैं।

फाइनल ट्विस्ट के साथ नामांकन कार्य – 2 प्रतियोगियों को बचाने के लिए

☆ Amaal – Neelam & Zeishan

☆ Ashnoor – Gaurav & Tanya

☆ Abhishek – Ashnoor & Awez

☆ Baseer – Neelam & Zeishan

☆ Zeishan – Tanya & Shehbaz

☆ Tanya – Neelam & Zeishan

☆ Shehbaz – Zeishan & Kunicka

BiggBoss19 Nomination Twist This Week Salman Khan Nehal Ashnoor Baseer Abhishek Pranit

☆ Neelam – Tanya & kunicka

☆ Kunicka – Neelam & Shehbaz

☆ Nehal – Farhana & Shehbaz

☆ Gaurav – Mridul & Neelam

☆ Awez – Pranit & Mridul

☆ Farhana – Nehal & Gaurav

☆ Mridul – Neelam & Awez 

इस तरह से हर घर वालों ने अपने तो चेहते सदस्यों को बचाया l  फाइनली यह सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है l  

Nominated Contestants for this week (FINAL LIST after twist of twist)

☆ Nehal Chudasama

☆ Ashnoor Kaur

☆ Baseer Ali

☆ Abhishek Bajaj

☆ Pranit More

आप कमेंट्स करें और बताएं कौन घर से निकलेग (Comments – Who will EVICT? ) 

बिग बॉस की सटीक ख़बरों के लिए जुड़े रहे समयधारा डॉट कॉम (www.samaydhara.com) से l 

 

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l